ETV Bharat / bharat

माफिया अतीक अहमद की राह पर चल रहा उसका गुर्गा मोहम्मद मुजफ्फर, काफिले का वीडियो वायरल

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके गैंग की एक सदस्य अब अतीक की राह पर चल रहा है. इंटरस्टेट पशु माफिया मोहम्मद मुजफ्फर ने ब्लॉक प्रमुख बनने पर गाड़ियों का एक बड़ा काफिला निकाला था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इंटरस्टेट पशु माफिया मोहम्मद मुजफ्फर
इंटरस्टेट पशु माफिया मोहम्मद मुजफ्फर
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 7:21 AM IST

इंटरस्टेट पशु माफिया मोहम्मद मुजफ्फर का काफिला

प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की हत्या के बाद उसके गैंग का सक्रिय सदस्य इंटरस्टेट पशु माफिया तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर अब उसकी राह पर चल पड़ा है. समाजवादी पार्टी के टिकट पर जेल के अंदर से चुनाव लड़कर ब्लॉक प्रमुख बने मुजफ्फर ने अतीक अहमद की तरह ही गाड़ियों का काफिला लेकर जुलूस निकाला है. मुजफ्फर के वाहनों के काफिले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि ब्लॉक प्रमुख की शपथ लेने वाला मुजफ्फर सैकडों गाड़ियों का काफिला लेकर सड़क से गुजर रहा है. सोशल मीडिया पर मुजफ्फर का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने चर्चा शुरू कर दी है कि अतीक अहमद का ये गुर्गा उसी की राह पर चल पड़ा है.

2021 के पंचायत चुनाव में मोहम्मद मुजफ्फर ने जेल में रहकर सपा के टिकट पर कौड़िहार ब्लॉक से चुनाव जीता था. लेकिन, जेल में होने की वजह से उसका शपथ ग्रहण नहीं हो सका था. मई 2021 में उसको जेल से जमानत मिली. इसके बाद उसने 4 जून को शपथ ली. फिर ब्लॉक से ही सैंकड़ों गाड़ियों का काफिला लेकर मुजफ्फर इलाके में निकला, जिसका वीडियो वायरल हुआ तो तमाम चर्चाएं शुरू हो गईं.

लोग कहने लगे कि मोहम्मद मुजफ्फर अतीक अहमद के नक्शे कदम पर चल पड़ा. हाल ही में मुजफ्फर के खिलाफ एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है. इसके बाद से मुजफ्फर फरार चल रहा था और हाईकोर्ट से उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई गई. इसके बाद मुजफ्फर ने दो दिन पहले ही ब्लॉक प्रमुख की शपथ ली है. मुजफ्फर के खिलाफ यूपी के अलग-अलग जनपदों में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. सरकार की तरफ से मोहम्मद मुजफ्फर का गैंग रजिस्टर्ड करने के साथ ही इंटरस्टेट पशु माफिया भी घोषित किया जा चुका है. इसके साथ ही प्रयागराज में अब तक मुजफ्फर की 30 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को कुर्क भी किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: कानपुर में 15 साल के लड़के की हत्या, पुलिस को आरोपी की तलाश

इंटरस्टेट पशु माफिया मोहम्मद मुजफ्फर का काफिला

प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की हत्या के बाद उसके गैंग का सक्रिय सदस्य इंटरस्टेट पशु माफिया तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर अब उसकी राह पर चल पड़ा है. समाजवादी पार्टी के टिकट पर जेल के अंदर से चुनाव लड़कर ब्लॉक प्रमुख बने मुजफ्फर ने अतीक अहमद की तरह ही गाड़ियों का काफिला लेकर जुलूस निकाला है. मुजफ्फर के वाहनों के काफिले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि ब्लॉक प्रमुख की शपथ लेने वाला मुजफ्फर सैकडों गाड़ियों का काफिला लेकर सड़क से गुजर रहा है. सोशल मीडिया पर मुजफ्फर का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने चर्चा शुरू कर दी है कि अतीक अहमद का ये गुर्गा उसी की राह पर चल पड़ा है.

2021 के पंचायत चुनाव में मोहम्मद मुजफ्फर ने जेल में रहकर सपा के टिकट पर कौड़िहार ब्लॉक से चुनाव जीता था. लेकिन, जेल में होने की वजह से उसका शपथ ग्रहण नहीं हो सका था. मई 2021 में उसको जेल से जमानत मिली. इसके बाद उसने 4 जून को शपथ ली. फिर ब्लॉक से ही सैंकड़ों गाड़ियों का काफिला लेकर मुजफ्फर इलाके में निकला, जिसका वीडियो वायरल हुआ तो तमाम चर्चाएं शुरू हो गईं.

लोग कहने लगे कि मोहम्मद मुजफ्फर अतीक अहमद के नक्शे कदम पर चल पड़ा. हाल ही में मुजफ्फर के खिलाफ एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है. इसके बाद से मुजफ्फर फरार चल रहा था और हाईकोर्ट से उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई गई. इसके बाद मुजफ्फर ने दो दिन पहले ही ब्लॉक प्रमुख की शपथ ली है. मुजफ्फर के खिलाफ यूपी के अलग-अलग जनपदों में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. सरकार की तरफ से मोहम्मद मुजफ्फर का गैंग रजिस्टर्ड करने के साथ ही इंटरस्टेट पशु माफिया भी घोषित किया जा चुका है. इसके साथ ही प्रयागराज में अब तक मुजफ्फर की 30 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को कुर्क भी किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: कानपुर में 15 साल के लड़के की हत्या, पुलिस को आरोपी की तलाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.