रायपुर: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में दो समुदायों के बीच हुए तनाव और एक युवक की मौत मामले में अब विश्व हिंदू परिषद भी कूद पड़ा है. विश्व हिंदू परिषद ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का एलान कर दिया है. विहिप ने रायपुर में रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अलावा तमाम व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ ही मुस्लिम समुदाय से भी सहयोग की अपील की है.
सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चक्काजाम: वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि "सरकार के अकुशल नेतृत्व के कारण ऐसी घटना बढ़ रही है. किसी गांव में झगड़ा सामान्य बात है, पर हत्या निंदनीय है. धर्म के आधार पर हत्या करना जिहादी मानसिकता को दर्शाता है. थाना प्रभारी की मौजूदगी में हत्या हुई, उनके ऊपर भी हमला हुआ." उन्होंने कहा कि "इस घटना में निंदा के लिए कल बंद करके प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चक्काजाम करके विरोध प्रदर्शन किया जाएगा."
शास्त्र के साथ शस्त्र अनिवार्य: विश्व हिंदू परिषद के प्रेस कॉन्फ्रेंस में संत राजीव लोचन भी उपस्थित रहे. संत राजीव लोचन ने कहा कि "दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए." उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि "कानूनी रूप से हिंदुओ को शस्त्र रखना चाहिए. हिंदुओं के शस्त्र नहीं रखने का परिणाम ये घटना है. आत्मरक्षा के लिए शास्त्र और शस्त्र अनिवार्य है."
यह भी पढ़ें- Bemetara: बच्चों को लेकर उपजे विवाद ने लिया सांप्रदायिक रूप, एक की हुई मौत, तीन पुलिसकर्मी भी घायल
बच्चे के बीच साइकिल को लेकर हुआ था विवाद: बेमेतरा के बिरनपुर गांव में शनिवार को 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी, जिसके कारण उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया. इस घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची, तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी. इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.