ETV Bharat / bharat

अनुभवी तमिल अभिनेता श्रीकांत का निधन - Vennira Aadai actor passed away

दिवंगत जे जयललिता के साथ 1965 में आयी फिल्म 'वेन्निरा अदई' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अनुभवी तमिल अभिनेता श्रीकांत का मंगलवार को यहां निधन हो गया. फिल्म उद्योग के सूत्रों के अनुसार वह 82 वर्ष के थे. पढ़ें पूरी खबर...

तमिल अभिनेता श्रीकांत का निधन
तमिल अभिनेता श्रीकांत का निधन
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 5:27 AM IST

चेन्नई : दिवंगत जे जयललिता के साथ 1965 में आयी फिल्म 'वेन्निरा अदई' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अनुभवी तमिल अभिनेता श्रीकांत का मंगलवार को यहां निधन हो गया.

फिल्म उद्योग के सूत्रों के अनुसार वह 82 वर्ष के थे.

कलाकारों के संघ ‘नदिगर संगम’ के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर कहा गया, ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें श्रीकांत.

40 साल के अपने फिल्मी करियर में श्रीकांत ने नायक और खलनायक के अलावा विभिन्न भूमिकाएं निभायी. 'वेन्निरा अदई' (सफेद कपड़ा) का निर्देशन दिवंगत सीवी श्रीधर ने किया था.

उन्हें दिवंगत शिवाजी गणेशन, रजनीकांत और कमल हासन समेत तमिल सिनेमा के दिग्गज कलाकारों की फिल्मों में कई सहायक भूमिकाएं निभाने के लिए जाना जाता है.

पढ़ें : प्रसिद्ध यक्षगान कलाकार गणपति भट का निधन

उनके यादगार किरदारों में 1974 में आयी सुपरहिट फिल्म 'थंगा पठक्कम' में एक सख्त पुलिस अधिकारी के बागी बेटे की निभायी भूमिका भी शामिल है. उन्होंने नायक के तौर पर रजनीकांत की पहली फिल्म भैरवी में खलनायक की भूमिका भी निभायी थी.

(पीटीआई-भाषा)

चेन्नई : दिवंगत जे जयललिता के साथ 1965 में आयी फिल्म 'वेन्निरा अदई' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अनुभवी तमिल अभिनेता श्रीकांत का मंगलवार को यहां निधन हो गया.

फिल्म उद्योग के सूत्रों के अनुसार वह 82 वर्ष के थे.

कलाकारों के संघ ‘नदिगर संगम’ के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर कहा गया, ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें श्रीकांत.

40 साल के अपने फिल्मी करियर में श्रीकांत ने नायक और खलनायक के अलावा विभिन्न भूमिकाएं निभायी. 'वेन्निरा अदई' (सफेद कपड़ा) का निर्देशन दिवंगत सीवी श्रीधर ने किया था.

उन्हें दिवंगत शिवाजी गणेशन, रजनीकांत और कमल हासन समेत तमिल सिनेमा के दिग्गज कलाकारों की फिल्मों में कई सहायक भूमिकाएं निभाने के लिए जाना जाता है.

पढ़ें : प्रसिद्ध यक्षगान कलाकार गणपति भट का निधन

उनके यादगार किरदारों में 1974 में आयी सुपरहिट फिल्म 'थंगा पठक्कम' में एक सख्त पुलिस अधिकारी के बागी बेटे की निभायी भूमिका भी शामिल है. उन्होंने नायक के तौर पर रजनीकांत की पहली फिल्म भैरवी में खलनायक की भूमिका भी निभायी थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.