नई दिल्ली : 14 दिसंबर को गांधी परिवार के सबसे चर्चित हस्तियों में से एक रहे संजय गांधी की 75वीं जयंती मनाई गई. उनके बेटे और लोक सभा सांसद वरुण गांधी ने शांति वन जाकर अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और भावुक होते हुए उन्हें याद किया. वरुण गांधी ने शांति वन में हाथ जोड़कर अपने पिता संजय गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
वरुण गांधी ने श्रद्धांजलि देते हुए अपनी तस्वीर को ट्वीट कर लिखा, मैंने अपने पिता की 75 वीं जयंती पर शांति वन में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वरुण गांधी ने आगे अपने ट्वीट में लिखा, एक सपना अधूरा.
वरुण गांधी के ट्वीट की आखिरी लाइन को उनकी राजनीतिक लड़ाई से भी जोड़ कर देखा जा रहा है, क्योंकि हाल के दिनों में वरुण गांधी अपनी ही पार्टी में अलग-थलग पड़ गए हैं.
पढ़ेंः SIT का खुलासा: सोची समझी साजिश था लखीमपुर कांड
वरुण गांधी पीलीभीत से भाजपा के लोक सभा सांसद हैं, लेकिन पिछले कई महीनों से उनके द्वारा किए गए ट्वीट और उनके द्वारा लिखे गए पत्रों की वजह से भाजपा के लिए असहज स्थिति पैदा होती रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उन्हें अपनी नई टीम ( राष्ट्रीय कार्यकारिणी ) में जगह नहीं दी और उसी समय से उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
(आईएएनएस)