नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार दोपहर डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए बताया कि दिल्ली में कोरोना के नए मामले आज और घट गए हैं. यह संख्या आज 2200 पर आ गई है, वहीं संक्रमण दर साढ़े 3 फीसदी पर पहुंच गई है. हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि कोरोना चला गया, वह अभी भी है, हमें बचाव के सभी उपाय करने हैं.
'आज शाम तक खत्म हो जाएगी वैक्सीन'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चिंता की बात यह है कि आज से दिल्ली में युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है. केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितने वैक्सीन भेजे थे, वे खत्म हो गए हैं. इसलिए युवाओं वाले वैक्सीनेशन सेंटर आज से बंद किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि वैक्सीन की कुछ डोज बची है, जो कुछ सेंटर्स में दी जा रही है, वह भी शाम तक खत्म हो जाएगी.
दिल्ली में आज से युवाओं का टीकाकरण बंद, सीएम केजरीवाल ने केंद्र को दिए चार सुझाव - दिल्ली में आज से बंद हो रहा 18+ का वैक्सीनेशन
वैक्सीन के अभाव में आज से दिल्ली में 18 से 44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन बंद हो रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बताया कि केंद्र की तरफ से इस आयु वर्ग के लिए टीके की सप्लाई नहीं मिल रही है. कोरोना की इस महामारी में मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेशन को जरूरी बताया है और इसे लेकर केंद्र सरकार से चार मांग की है. बता दें कि इन मांगों को लेकर सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी है.
![दिल्ली में आज से युवाओं का टीकाकरण बंद, सीएम केजरीवाल ने केंद्र को दिए चार सुझाव CM Kejriwal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11856468-thumbnail-3x2-kejriwal.jpg?imwidth=3840)
नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार दोपहर डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए बताया कि दिल्ली में कोरोना के नए मामले आज और घट गए हैं. यह संख्या आज 2200 पर आ गई है, वहीं संक्रमण दर साढ़े 3 फीसदी पर पहुंच गई है. हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि कोरोना चला गया, वह अभी भी है, हमें बचाव के सभी उपाय करने हैं.
'आज शाम तक खत्म हो जाएगी वैक्सीन'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चिंता की बात यह है कि आज से दिल्ली में युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है. केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितने वैक्सीन भेजे थे, वे खत्म हो गए हैं. इसलिए युवाओं वाले वैक्सीनेशन सेंटर आज से बंद किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि वैक्सीन की कुछ डोज बची है, जो कुछ सेंटर्स में दी जा रही है, वह भी शाम तक खत्म हो जाएगी.