ETV Bharat / bharat

जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: सेना ने ऋषिगंगा नदी पर बनाया अस्थायी पुल, अब तक 51 शव बरामद

जल प्रलय रेस्क्यू
जल प्रलय रेस्क्यू
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 9:07 AM IST

Updated : Feb 14, 2021, 10:47 PM IST

17:51 February 14

अब तक 51 शव बरामद

राहत बचाव कार्य में जुटी एजेंसियों ने तपोवन टनल से 5, रैणी गांव से 7 और रुद्रप्रयाग से एक शव को बरामद किया है. जिसके साथ ही अभी तक 51 शव बरामद हो चुके हैं. इसके साथ पुलिस ने 55 परिवारों के डीएनए सैंपल भी एकत्र किया है. चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुए नुकसान के बाद ITBP, NDRF, SDRF द्वारा राहत बचाव कार्य चल रहा है. NDRF के कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया कि मौसम खराब होने के बाद भी हमारा बचाव कार्य जारी है.

17:51 February 14

सेना ने ऋषिगंगा नदी पर बनाया अस्थायी पुल

ऋषिगंगा नदी के ऊपर भारतीय सेना ने लोगों के आवागमन के लिए एक अस्थाई पुल का निर्माण किया है. सेना में मेजर उत्कर्ष शुक्ला ने बताया जब तक स्थाई पुल का निर्माण नहीं होता है, तब तक हम इस अस्थाई पुल का इस्तेमाल कर लोगों को इस पार से उस पार भेजन सकते हैं.


 

17:50 February 14

राहत बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा के बाद लापता लोगों को खोजने का काम लगातार जारी है. आईटीबीपी के जवान स्निफर डॉग की मदद से रैणी गांव में लापता लोगों को ढूंढ रहे हैं.


 

17:49 February 14

अब तक 51 शव बरामद

चमोली की तपोवन टनल में रेस्क्यू कार्य जारी है. 5 शव टनल से सुबह से अब तक बरामद हुए हैं. अब तक राहत बचाव कार्य में जुटी एजेंसियों को 51 शव बरामद हो चुके हैं. 

11:47 February 14

टनल से अब तक तीन शव निकाले गए

चमोली जिले की तपोवन टनल से एक और शव बरामद हुआ, आज सुबह टनल से दो शव बरामद हुए थे. NDRF के कमांडेंट ने बताया, हमने टनल से अब तक तीन शव निकाले हैं. 

11:46 February 14

तपोवन सुरंग में मिले दोनों शवों की शिनाख्त हुई

आज सुबह टनल में मिले दोनों शवों की शिनाख्त हो गई है. रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है.

11:45 February 14

कुल शव 40, शिनाख्त 13 की, 27 शवों की पहचान बाकी, 164 अभी भी लापता

उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी सूचना में अब तक चमोली आपदा में 40 शव बरामद हुए हैं, जिसमें 13 शवों की शिनाख्त की गई है और 164 लोग लापता हैं. रेस्क्यू लगातार जारी है. 

09:05 February 14

चमोली जिलाधिकारी स्वाति भदोरिया ने कहा तपोवन सुरंग से दो और शवों के मिलने के बाद रेस्क्यू कार्य में तेजी आई है. 

08:54 February 14

जल प्रलय रेस्क्यू

चमोलीः जोशीमठ हादसे में राहत बचाव को आज आठवां दिन हो चुके हैं, रेस्क्सूय कार्य अभी जारी है. राहत बचाव कार्यों में जुटी एजेंसियों ने अब तक 39 शव बरामद कर लिया है. इस दौरान 12 शवों की शिनाख्त भी हो चुकी है. एजेंसियां अन्य शवों के शिनाख्त में भी जुटी हुई है. वहीं, तपोवन टनल में भी राहत बचाव कार्य लगातार जारी है. 

17:51 February 14

अब तक 51 शव बरामद

राहत बचाव कार्य में जुटी एजेंसियों ने तपोवन टनल से 5, रैणी गांव से 7 और रुद्रप्रयाग से एक शव को बरामद किया है. जिसके साथ ही अभी तक 51 शव बरामद हो चुके हैं. इसके साथ पुलिस ने 55 परिवारों के डीएनए सैंपल भी एकत्र किया है. चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुए नुकसान के बाद ITBP, NDRF, SDRF द्वारा राहत बचाव कार्य चल रहा है. NDRF के कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया कि मौसम खराब होने के बाद भी हमारा बचाव कार्य जारी है.

17:51 February 14

सेना ने ऋषिगंगा नदी पर बनाया अस्थायी पुल

ऋषिगंगा नदी के ऊपर भारतीय सेना ने लोगों के आवागमन के लिए एक अस्थाई पुल का निर्माण किया है. सेना में मेजर उत्कर्ष शुक्ला ने बताया जब तक स्थाई पुल का निर्माण नहीं होता है, तब तक हम इस अस्थाई पुल का इस्तेमाल कर लोगों को इस पार से उस पार भेजन सकते हैं.


 

17:50 February 14

राहत बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा के बाद लापता लोगों को खोजने का काम लगातार जारी है. आईटीबीपी के जवान स्निफर डॉग की मदद से रैणी गांव में लापता लोगों को ढूंढ रहे हैं.


 

17:49 February 14

अब तक 51 शव बरामद

चमोली की तपोवन टनल में रेस्क्यू कार्य जारी है. 5 शव टनल से सुबह से अब तक बरामद हुए हैं. अब तक राहत बचाव कार्य में जुटी एजेंसियों को 51 शव बरामद हो चुके हैं. 

11:47 February 14

टनल से अब तक तीन शव निकाले गए

चमोली जिले की तपोवन टनल से एक और शव बरामद हुआ, आज सुबह टनल से दो शव बरामद हुए थे. NDRF के कमांडेंट ने बताया, हमने टनल से अब तक तीन शव निकाले हैं. 

11:46 February 14

तपोवन सुरंग में मिले दोनों शवों की शिनाख्त हुई

आज सुबह टनल में मिले दोनों शवों की शिनाख्त हो गई है. रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है.

11:45 February 14

कुल शव 40, शिनाख्त 13 की, 27 शवों की पहचान बाकी, 164 अभी भी लापता

उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी सूचना में अब तक चमोली आपदा में 40 शव बरामद हुए हैं, जिसमें 13 शवों की शिनाख्त की गई है और 164 लोग लापता हैं. रेस्क्यू लगातार जारी है. 

09:05 February 14

चमोली जिलाधिकारी स्वाति भदोरिया ने कहा तपोवन सुरंग से दो और शवों के मिलने के बाद रेस्क्यू कार्य में तेजी आई है. 

08:54 February 14

जल प्रलय रेस्क्यू

चमोलीः जोशीमठ हादसे में राहत बचाव को आज आठवां दिन हो चुके हैं, रेस्क्सूय कार्य अभी जारी है. राहत बचाव कार्यों में जुटी एजेंसियों ने अब तक 39 शव बरामद कर लिया है. इस दौरान 12 शवों की शिनाख्त भी हो चुकी है. एजेंसियां अन्य शवों के शिनाख्त में भी जुटी हुई है. वहीं, तपोवन टनल में भी राहत बचाव कार्य लगातार जारी है. 

Last Updated : Feb 14, 2021, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.