ETV Bharat / bharat

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महोत्सव का किया शुभारंभ, लखनऊ को लेकर कही यह बात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को (Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami) राजधानी पहुंचे. राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के तट के किनारे आयोजित होने वाले उत्तराखंड महोत्सव का उद्घाटन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महोत्सव का किया शुभारंभ
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महोत्सव का किया शुभारंभ
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 7:19 PM IST

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महोत्सव का किया शुभारंभ

लखनऊ : उत्तराखंड महापरिषद की तरफ से उत्तराखंड महोत्सव का आयोजन गोमती नदी के तट के किनारे किया (Uttarakhand Mahotsav in Lucknow) गया. एक सप्ताह तक चलने वाले इस महोत्सव का मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 'देवभूमि से राजधानी लखनऊ में इस कार्यक्रम में आये सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं. इस तरह के शानदार आयोजन के लिए मैं आपको बधाई देता हूं. मुझे यहां आकर अपनों के बीच में आने की खुशी है. लखनऊ के प्रसिद्ध व्यंजन मुझे बहुत याद आते हैं. बाजपेयी की पूड़ी, शर्मा की चाय, पायनियर के बंद मक्खन की याद आती है.'

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महोत्सव का किया शुभारंभ
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महोत्सव का किया शुभारंभ
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महोत्सव का किया शुभारंभ
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महोत्सव का किया शुभारंभ

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 'उत्तराखंड महोत्सव के माध्यम से आप सब उत्तराखंड की संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. आप सब बधाई के पात्र हैं. अन्य स्थानों पर उत्तराखंड के लोग मिलते हैं तो खुशी मिलती है. मुझे हर जगह सबसे अपनापन मिलता है. लखनऊ में राजधानी में आप सबने उत्तराखंड बसाया है. अपनी संस्कृति और परम्परा को संभालकर और उसे संरक्षित करने का काम किया है. यह बहुत ही सराहनीय है. यह सब अपनी माटी से जोड़ रखता है. इससे आने वाली नई पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलती है, जो लोग अपनी जड़ों से काटते हैं तो वह लोग ज्यादा दिन नहीं रह पाते हैं. सीएम ने कहा कि मैं आप सबसे अपील करता हूं कि आप सबने अपनी मेहनत से एक मुकाम हासिल किया है. कोरोना महामारी के बाद लोग अपने पैतृक निवास जा रहे हैं. आप सब भी एक बार वर्ष में अपने गांव घर जाएं और वहां की संस्कृति और लोक संस्कृति है उससे नई पीढ़ी को अवगत कराएं. हमारे राज्य के जो कलाकार हैं उन्हें एक मंच दिया जाता है उन्हें प्रोत्साहन मिलता है. इसके लिए मैं आप सबका अभिनन्दन करता हूं.'

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महोत्सव का किया शुभारंभ
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महोत्सव का किया शुभारंभ
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महोत्सव का किया शुभारंभ
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महोत्सव का किया शुभारंभ

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 'अभी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारों फ़ीट ऊपर आदि कैलाश पर्वत पर लोगो से मिले. इतने सीमांत क्षेत्र में लोग मोदी से प्रेम करते हैं. आज तक कोई पीएम वहां नहीं पहुंचे हैं. हम पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे ले जा रहे हैं. उत्तराखंड के विकास के लिए नया अध्याय लिख रहे हैं. हम सब मिलकर उत्तराखंड को विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे ले जा रहे हैं. हम तमाम चुनौतियों से पार पाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. हमने धर्मांतरण को लेकर सख्त कानून बनाया है. समान नागरिक संहिता का कानून लागू करने की हमने पूरी तैयारी कर ली है. हमने नकल रोकने के सख्त प्रावधान किए हैं. नकल माफिया को जेल भेजने का काम किया है. नकल अध्यादेश लाकर पढ़ाई का बेहतरीन माहौल बनाया है. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार विकास की धारा को समाज के अंतिम छोर तक ले जाने का काम करेगी. हमने संकल्प लिया है कि उत्तराखंड का हम सम्पूर्ण विकास करेंगे. हम अपनी जड़ों से जुड़े रहकर अपनी संस्कृति और सभ्यता को भी मजबूत करने का काम करते रहेंगे. सीएम ने लखनऊ से उत्तराखंड के कई स्थानों के लिए ट्रेन सेवा शुरू कराने के लिए रेल मंत्री से अपील करने की बात भी कही. कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड से जुड़े कई लोगों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में मेयर सुषमा खरकवाल सहित कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम में कलाकारों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का पिथौरागढ़ दौरा कल, सीएम धामी ने खुद संभाला मोर्चा, 4200 करोड़ की देंगे सौगात

यह भी पढ़ें : सीएम योगी से मिले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, फिल्म 'तेजस' की स्पेशल स्क्रीनिंग भी देखी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महोत्सव का किया शुभारंभ

लखनऊ : उत्तराखंड महापरिषद की तरफ से उत्तराखंड महोत्सव का आयोजन गोमती नदी के तट के किनारे किया (Uttarakhand Mahotsav in Lucknow) गया. एक सप्ताह तक चलने वाले इस महोत्सव का मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 'देवभूमि से राजधानी लखनऊ में इस कार्यक्रम में आये सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं. इस तरह के शानदार आयोजन के लिए मैं आपको बधाई देता हूं. मुझे यहां आकर अपनों के बीच में आने की खुशी है. लखनऊ के प्रसिद्ध व्यंजन मुझे बहुत याद आते हैं. बाजपेयी की पूड़ी, शर्मा की चाय, पायनियर के बंद मक्खन की याद आती है.'

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महोत्सव का किया शुभारंभ
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महोत्सव का किया शुभारंभ
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महोत्सव का किया शुभारंभ
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महोत्सव का किया शुभारंभ

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 'उत्तराखंड महोत्सव के माध्यम से आप सब उत्तराखंड की संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. आप सब बधाई के पात्र हैं. अन्य स्थानों पर उत्तराखंड के लोग मिलते हैं तो खुशी मिलती है. मुझे हर जगह सबसे अपनापन मिलता है. लखनऊ में राजधानी में आप सबने उत्तराखंड बसाया है. अपनी संस्कृति और परम्परा को संभालकर और उसे संरक्षित करने का काम किया है. यह बहुत ही सराहनीय है. यह सब अपनी माटी से जोड़ रखता है. इससे आने वाली नई पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलती है, जो लोग अपनी जड़ों से काटते हैं तो वह लोग ज्यादा दिन नहीं रह पाते हैं. सीएम ने कहा कि मैं आप सबसे अपील करता हूं कि आप सबने अपनी मेहनत से एक मुकाम हासिल किया है. कोरोना महामारी के बाद लोग अपने पैतृक निवास जा रहे हैं. आप सब भी एक बार वर्ष में अपने गांव घर जाएं और वहां की संस्कृति और लोक संस्कृति है उससे नई पीढ़ी को अवगत कराएं. हमारे राज्य के जो कलाकार हैं उन्हें एक मंच दिया जाता है उन्हें प्रोत्साहन मिलता है. इसके लिए मैं आप सबका अभिनन्दन करता हूं.'

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महोत्सव का किया शुभारंभ
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महोत्सव का किया शुभारंभ
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महोत्सव का किया शुभारंभ
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महोत्सव का किया शुभारंभ

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 'अभी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारों फ़ीट ऊपर आदि कैलाश पर्वत पर लोगो से मिले. इतने सीमांत क्षेत्र में लोग मोदी से प्रेम करते हैं. आज तक कोई पीएम वहां नहीं पहुंचे हैं. हम पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे ले जा रहे हैं. उत्तराखंड के विकास के लिए नया अध्याय लिख रहे हैं. हम सब मिलकर उत्तराखंड को विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे ले जा रहे हैं. हम तमाम चुनौतियों से पार पाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. हमने धर्मांतरण को लेकर सख्त कानून बनाया है. समान नागरिक संहिता का कानून लागू करने की हमने पूरी तैयारी कर ली है. हमने नकल रोकने के सख्त प्रावधान किए हैं. नकल माफिया को जेल भेजने का काम किया है. नकल अध्यादेश लाकर पढ़ाई का बेहतरीन माहौल बनाया है. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार विकास की धारा को समाज के अंतिम छोर तक ले जाने का काम करेगी. हमने संकल्प लिया है कि उत्तराखंड का हम सम्पूर्ण विकास करेंगे. हम अपनी जड़ों से जुड़े रहकर अपनी संस्कृति और सभ्यता को भी मजबूत करने का काम करते रहेंगे. सीएम ने लखनऊ से उत्तराखंड के कई स्थानों के लिए ट्रेन सेवा शुरू कराने के लिए रेल मंत्री से अपील करने की बात भी कही. कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड से जुड़े कई लोगों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में मेयर सुषमा खरकवाल सहित कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम में कलाकारों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का पिथौरागढ़ दौरा कल, सीएम धामी ने खुद संभाला मोर्चा, 4200 करोड़ की देंगे सौगात

यह भी पढ़ें : सीएम योगी से मिले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, फिल्म 'तेजस' की स्पेशल स्क्रीनिंग भी देखी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.