नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए सांसदों के साथ बैठक करेंगे. हर दिन दो रीजन की मीटिंग होगी. पहले दिन यूपी और नॉर्थ ईस्ट की मीटिंग होगी. हर ग्रुप में 35 से 40 सांसद रहेंगे.
इस संबंध में भाजपा सांसद नरेश बंसल (MP Naresh Bansal) ने कहा कि जहां तक प्रधानमंत्री की बैठक की बात है वह एनडीए के मुखिया हैं और समय समय पर उनका मार्गदर्शन मिलता रहता है, इससे पहले भी प्रधानमंत्री संसद सत्र के दौरान बैठक लेते रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक बात सांसदों की रिपोर्ट की है, सभी सांसदों को दिशा निर्देश वो समय-समय पर जलपान पर बुलाकर देते रहते हैं, लेकिन अब 2024 नजदीक है इसलिए बैठक में जाहिर सी बात है इसपर भी चर्चा हो सकती है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसी से भी उनके क्षेत्र से संबंधित सवाल पूछ सकते और दिशा निर्देश दे सकते हैं. इस सवाल पर कि संसद सत्र रोज हंगामे में धुल रहा है, उन्हें उत्तराखंड के कुछ मामले भी उठने होंगे, उनके राज्य में भी बाढ़ का प्रकोप है.
बीजेपी सांसद का कहना है कि विपक्ष के एजेंडे में सिर्फ हंगामा है. पिछले कई सत्र से हंगामा के लिए विपक्ष कोई न कोई मुद्दा ले आता है लेकिन उसपर सार्थक बहस नहीं करना चाहता. मणिपुर पर भी सरकार बार-बार आग्रह कर रही कि आएं चर्चा करें, अपनी बात और मांग रखें. लेकिन संसद के सत्र में हंगामा कर उन्हें जनता के पैसे की फिजूलखर्ची करनी है इसलिए वो हंगामा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस हंगामे की वजह से आजतक उनका मैडेन स्पीच तक नही हो पाया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के इंडिया नाम रखने संबंधी मुद्दे के विरोध में उन्होंने संसद में चर्चा की मांग रखी थी, आज भी प्रश्नकाल में उनका सवाल लगा था लेकिन संसद सत्र हंगामे में धुल रहा है. हर दिन जनता के पैसे बर्बाद हो रहे हैं, जिसका खामियाजा विपक्ष को भुगतना पड़ेगा.