नई दिल्ली : संकटग्रस्त अफगानिस्तान की स्थिति गंभीर होती जा रही है. अब काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर आतंकी हमले (Terrorist Attack) की आशंका बढ़ गई है. इसके मद्देनजर अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वह सुरक्षित स्थान पर रहें.
अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल से तय समयसीमा से पहले अपने नागरिकों को निकालने के लिए विभिन्न देशों द्वारा तीव्र कोशिशों जारी हैं. इस बीच काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला होने की आशंका की जा रही है, जिसे लेकर अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया अपने नागरिकों को लेकर चिंतित नजर आए हैं.
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के विदेश विभाग ने अफगानिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों से काबुल एयरपोर्ट से दूर जाकर किसी सुरक्षित स्थान पर मूव करने की सलाह दी है. वहीं, ब्रिटेन ने भी नागरिकों से कहा है कि वह किसी भी तरह अफगानिस्तान छोड़ दें.
आपको बता दें कि तालिबान की बर्बरता के डर से देश से भागने की बेताब कोशिश में, एक सप्ताह से अधिक समय से काबुल हवाई अड्डे के आसपास हजारों अफगान जमा हो गए हैं.
पढ़ें : काबुल एयरपोर्ट पर भूख से तड़प रहे लोग, 3000 रुपये में मिल रहा एक बोतल पानी!
गौरतलब है कि बुधवार को जी-7 के कई नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के लिए 31 अगस्त की समयसीमा को बढ़ाने का अनुरोध किया. हालांकि, बाइडन ने कहा कि अमेरिका तय समय पर सैनिकों की वापसी के फैसले पर टिके रहने की कोशिश कर रहा है.
अमेरिका और कई अन्य मित्र देशों के साथ समन्वय में भारत निकासी अभियान चला रहा है. ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया उन देशों में शामिल हैं.
काबुल एयरपोर्ट पर पहले भी हालात बिगड़ चुके हैं, कई बार गोलीबारी हुई है और कुछ लोगों की जान भी गई है. अब जब 31 अगस्त नजदीक है, तो लोगों का काबुल एयरपोर्ट पर आना बढ़ गया है. हजारों की संख्या में लोग लगातार एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं और देश छोड़ने की कोशिश में हैं.