ETV Bharat / bharat

Update on Israel-Hamas conflict 12 Oct : इजराइल की दो टूक, 'इन लोगों के साथ कोई हमदर्दी नहीं, खत्म करके लेंगे दम', 2500 की मौत - फिलिस्तीनी इलाके पर हमले जारी

क्या फिलिस्तीनी इलाकों में मानवीय आधार पर मदद दी जानी चाहिए, इस पर इजराइल ने साफ शब्दों में मना कर दिया है. इजराइल ने कहा कि ऐसे लोगों के साथ कोई हमदर्दी नहीं हो सकती है, और इजराइल हमास के एक-एक आतंकियों को खत्म करने दम लेगा. क्या है अपडेट, पढ़ें पूरी खबर. Israel will finish hamas, Hamas threatens Israel, humanitarian aid in Gaza, Gaza besieged by Israelis military

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 5:55 PM IST

नई दिल्ली : इजराइल ने साफ कर दिया है कि वह फिलिस्तीनी इलाके पर हमले जारी रखेगा. इजराइली अधिकारियों ने कहा कि गाजा में तब तक बिजली, पानी और ईंधन की आपूर्ति नहीं की जाएगी, जब तक कि सारे होस्टेज को वहां से रिहा नहीं करा लिया जाता है.

  • Israel-Hamas war:
    Palestinians in Gaza face worsening humanitarian crisis
    Israel continues airstrikes and prepares for a possible ground invasion
    2,500 killed on both sides. https://t.co/20qVtlCrGp

    — The Associated Press (@AP) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इजराइल के ऊर्जा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि इस मामले में कोई भी हमें नैतिकता का पाठ न पढ़ाए. मंत्री ने कहा कि मानवतावादियों को सहयता प्रदान की जाती है, न कि हमास जैसों को. उन्होंने कहा कि जब तक कि सभी बंदियों को रिहा नहीं करवा लिया जाता है, तब तक गाजा में मूलभूत सुविधाएं बाधित रहेंगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 97 परिवारों ने सूचना दी है कि उनके आदमियों को हमास ने होस्टेज बना रखा है.

  • Hamas, which has ruled the Gaza Strip since 2007, launched an attack inside Israel over the weekend. Here is some of what to know about the group. pic.twitter.com/9urjnOGBSc

    — The Associated Press (@AP) October 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इजराइल के मंत्री के बयान के बाद हमास ने आम लोगों के लिए पानी की मांग की है. फिलिस्तीन ने संयुक्त राष्ट्र से मदद मांगी है. यूएन ने उनकी मांगों पर मानवाधिकार के नजरिए से विचार करने का अनुरोध किया है. यूएन ने कहा कि 6.5 लाख लोगों के सामने पानी का गहरा संकट उत्पन्न हो गया है. साथ ही उन इलाकों में इमरजेंसी मेडिकल सुविधाएं भी बाधित होने लगी हैं.

  • #WATCH | On the Israel-Hamas war, Naor Gilon, Ambassador of Israel to India says, "For us, it is very clear that Iran is involved, maybe in the planning too, for sure equipping them (Hamas) for a very long time...The end game here has to be totally different from the past...We… pic.twitter.com/YeDjy5wdLW

    — ANI (@ANI) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इजराइल के सैन्य कमांडर का एक बयान भी मीडिया में आया है. इसके अनुसार उन्होंने ग्राउंड से गाजा पर हमले की योजना बनाई है. रॉयटर न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस पर औपचारिक रूप से राजनीतिक नेतृत्व फैसला लेगा. सैन्य कमांडर ने साफ कर दिया है कि अगर किसी ने भी गाजा की घेरेबंदी को चुनौती देने का फैसला किया या फिर उसे क्रॉस करने की कोशिश की, तो उसको निशाना बनाया जाएगा.

  • #WATCH | Tel Aviv, Israel | US Secretary of State Antony Blinken says, "We are delivering on our word - supplying ammunition, interceptors to replenish Israel's Iron Dome alongside other defence material. First shipments of US military support have already arrived in Israel and… pic.twitter.com/02vaTkt5iF

    — ANI (@ANI) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज ही इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भी एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इजराइल, हमास के एक-एक सदस्य को मिट्टी में मिलाकर रहेगा. उन्होंने विपक्षी राजनीतिक दलों के साथ मिलकर एक वॉर कैबिनेट का गठन भी किया है. यूनिटी सरकार का भी गठन किया गया है.

इस बीच अमेरिका के रक्षा मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल पहुंच चुके हैं. उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की. वैसे, इजराइल जाने से पहले ब्लिंकन ने साफ कर दिया था कि वह पूरी तरह से इजराइल के साथ खड़े हैं. ब्लिंकन फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से भी मुलाकात करने वाले हैं. वह जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह-11 से भी मिलेंगे. नेतन्याहू से मुलाकात के बाद अमेरिका ने इजराइल को हर संभव मदद देने का ऐलान किया.

  • Mayor of Sderot, in Israel, says, "Three people were injured in this attack...We want to evacuate everyone from here to a safer place. Around 15,000 people stay here in this town." pic.twitter.com/fVangZltJ7

    — ANI (@ANI) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इजराइल द्वारा की जा रही कड़ी कार्रवाई के बावजूद हमास ने धमकी दी है. हमास ने कहा कि वह इजराइल के सामने झुकने वाला नहीं है. वैसे, पूरे मामले पर संयुक्त राष्ट्र ने हमास द्वारा इजराइल में किए गए हमले की निंदा की है. साथ ही यूएन से यह भी कहा कि इसके बदले में इजराइल की जवाबी कार्रवाई में आम नागिरकों को सजा देना ठीक नहीं है.

यूएन के एक अधिकारी ने कहा कि फिलिस्तीनी पिछले 16 सालों से नाकेबंदी में जिंदगी गुजार रहे हैं, उन्होंने पांच से अधिक युद्ध को देखा है. इसलिए अच्छा होगा कि उन्हें न तो निशाना बनाया जाए और न ही इस स्थिति के लिए उन्हें प्रताड़ित किया जाए. निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जाना कहीं से भी उचित नहीं है. अगर ऐसा होता है तो वह इंटरनेशनल लॉ का उल्लंघन होगा. साथ ही हम हमास से भी अपील करते हैं कि उन्होंने जिन इजराइली नागिरकों को होस्टेज बना रखा है, उसे तत्काल रिहा करे.

आईएमएफ की अधिकारी क्रिस्टलिना ज्योरजिवा ने बताया कि युद्ध के माहौल के कारण तेल के दाम में वृद्धि हो सकती है, और इसकी वजह से विश्व अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

जापान में इजराइली दूत ने कहा कि फिलिस्तीनियों को जापान से आर्थिक सहयोग मिलता रहा है, लेकिन अब उन्हें देखना चाहिए कि वे इन पैसों का किस तरह से उपयोग कर रहे हैं.

जर्मनी ने इजराइल को सैन्य मदद देने का भरोसा दिया है. जर्मनी ने कहा कि इजराइल को पांच हेरोन टीपी कॉंबेट ड्रोन में से दो के इस्तेमाल की इजाजत दे दी. ये दोनों ड्रोन पहले से इजराइल में हैं, जिसे ट्रेनिंग के उद्देश्य से इजराइल लाया गया था. इसके साथ ही इजराइल ने जर्मनी से बारूद की भी मदद मांगी है. जर्मनी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में इजराइल को जो भी मदद चाहिए, वह उसे मिलेगा.

भारत में इजराइल के राजदूत ने कहा कि हमले में ईरान की भूमिका है, भले ही वह प्लानिंग लेवल पर ही हो, लेकिन है.

  • "We haven’t heard of any casualty so far," says MEA spokesperson on conflict in Israel.

    "Around 18,000 Indians are in Israel. There is conflict going on and it is a matter of concern. Indians advised to follow advisories issued by our mission," adds MEA. https://t.co/9IEtQtDfYk

    — ANI (@ANI) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है भारत का पक्ष - हमास के हमले को भारत ने आतंकी हमला बताया है. साथ ही भारत सरकार ने इजराइल में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन अजय की घोषणा कर दी है.

ये भी पढ़ें : Israeli military preparing ground assault: इजराइली सेना की जमीनी हमले की तैयारी, मारा गया हमास नौसेना का बड़ा अधिकारी

नई दिल्ली : इजराइल ने साफ कर दिया है कि वह फिलिस्तीनी इलाके पर हमले जारी रखेगा. इजराइली अधिकारियों ने कहा कि गाजा में तब तक बिजली, पानी और ईंधन की आपूर्ति नहीं की जाएगी, जब तक कि सारे होस्टेज को वहां से रिहा नहीं करा लिया जाता है.

  • Israel-Hamas war:
    Palestinians in Gaza face worsening humanitarian crisis
    Israel continues airstrikes and prepares for a possible ground invasion
    2,500 killed on both sides. https://t.co/20qVtlCrGp

    — The Associated Press (@AP) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इजराइल के ऊर्जा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि इस मामले में कोई भी हमें नैतिकता का पाठ न पढ़ाए. मंत्री ने कहा कि मानवतावादियों को सहयता प्रदान की जाती है, न कि हमास जैसों को. उन्होंने कहा कि जब तक कि सभी बंदियों को रिहा नहीं करवा लिया जाता है, तब तक गाजा में मूलभूत सुविधाएं बाधित रहेंगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 97 परिवारों ने सूचना दी है कि उनके आदमियों को हमास ने होस्टेज बना रखा है.

  • Hamas, which has ruled the Gaza Strip since 2007, launched an attack inside Israel over the weekend. Here is some of what to know about the group. pic.twitter.com/9urjnOGBSc

    — The Associated Press (@AP) October 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इजराइल के मंत्री के बयान के बाद हमास ने आम लोगों के लिए पानी की मांग की है. फिलिस्तीन ने संयुक्त राष्ट्र से मदद मांगी है. यूएन ने उनकी मांगों पर मानवाधिकार के नजरिए से विचार करने का अनुरोध किया है. यूएन ने कहा कि 6.5 लाख लोगों के सामने पानी का गहरा संकट उत्पन्न हो गया है. साथ ही उन इलाकों में इमरजेंसी मेडिकल सुविधाएं भी बाधित होने लगी हैं.

  • #WATCH | On the Israel-Hamas war, Naor Gilon, Ambassador of Israel to India says, "For us, it is very clear that Iran is involved, maybe in the planning too, for sure equipping them (Hamas) for a very long time...The end game here has to be totally different from the past...We… pic.twitter.com/YeDjy5wdLW

    — ANI (@ANI) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इजराइल के सैन्य कमांडर का एक बयान भी मीडिया में आया है. इसके अनुसार उन्होंने ग्राउंड से गाजा पर हमले की योजना बनाई है. रॉयटर न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस पर औपचारिक रूप से राजनीतिक नेतृत्व फैसला लेगा. सैन्य कमांडर ने साफ कर दिया है कि अगर किसी ने भी गाजा की घेरेबंदी को चुनौती देने का फैसला किया या फिर उसे क्रॉस करने की कोशिश की, तो उसको निशाना बनाया जाएगा.

  • #WATCH | Tel Aviv, Israel | US Secretary of State Antony Blinken says, "We are delivering on our word - supplying ammunition, interceptors to replenish Israel's Iron Dome alongside other defence material. First shipments of US military support have already arrived in Israel and… pic.twitter.com/02vaTkt5iF

    — ANI (@ANI) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज ही इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भी एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इजराइल, हमास के एक-एक सदस्य को मिट्टी में मिलाकर रहेगा. उन्होंने विपक्षी राजनीतिक दलों के साथ मिलकर एक वॉर कैबिनेट का गठन भी किया है. यूनिटी सरकार का भी गठन किया गया है.

इस बीच अमेरिका के रक्षा मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल पहुंच चुके हैं. उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की. वैसे, इजराइल जाने से पहले ब्लिंकन ने साफ कर दिया था कि वह पूरी तरह से इजराइल के साथ खड़े हैं. ब्लिंकन फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से भी मुलाकात करने वाले हैं. वह जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह-11 से भी मिलेंगे. नेतन्याहू से मुलाकात के बाद अमेरिका ने इजराइल को हर संभव मदद देने का ऐलान किया.

  • Mayor of Sderot, in Israel, says, "Three people were injured in this attack...We want to evacuate everyone from here to a safer place. Around 15,000 people stay here in this town." pic.twitter.com/fVangZltJ7

    — ANI (@ANI) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इजराइल द्वारा की जा रही कड़ी कार्रवाई के बावजूद हमास ने धमकी दी है. हमास ने कहा कि वह इजराइल के सामने झुकने वाला नहीं है. वैसे, पूरे मामले पर संयुक्त राष्ट्र ने हमास द्वारा इजराइल में किए गए हमले की निंदा की है. साथ ही यूएन से यह भी कहा कि इसके बदले में इजराइल की जवाबी कार्रवाई में आम नागिरकों को सजा देना ठीक नहीं है.

यूएन के एक अधिकारी ने कहा कि फिलिस्तीनी पिछले 16 सालों से नाकेबंदी में जिंदगी गुजार रहे हैं, उन्होंने पांच से अधिक युद्ध को देखा है. इसलिए अच्छा होगा कि उन्हें न तो निशाना बनाया जाए और न ही इस स्थिति के लिए उन्हें प्रताड़ित किया जाए. निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जाना कहीं से भी उचित नहीं है. अगर ऐसा होता है तो वह इंटरनेशनल लॉ का उल्लंघन होगा. साथ ही हम हमास से भी अपील करते हैं कि उन्होंने जिन इजराइली नागिरकों को होस्टेज बना रखा है, उसे तत्काल रिहा करे.

आईएमएफ की अधिकारी क्रिस्टलिना ज्योरजिवा ने बताया कि युद्ध के माहौल के कारण तेल के दाम में वृद्धि हो सकती है, और इसकी वजह से विश्व अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

जापान में इजराइली दूत ने कहा कि फिलिस्तीनियों को जापान से आर्थिक सहयोग मिलता रहा है, लेकिन अब उन्हें देखना चाहिए कि वे इन पैसों का किस तरह से उपयोग कर रहे हैं.

जर्मनी ने इजराइल को सैन्य मदद देने का भरोसा दिया है. जर्मनी ने कहा कि इजराइल को पांच हेरोन टीपी कॉंबेट ड्रोन में से दो के इस्तेमाल की इजाजत दे दी. ये दोनों ड्रोन पहले से इजराइल में हैं, जिसे ट्रेनिंग के उद्देश्य से इजराइल लाया गया था. इसके साथ ही इजराइल ने जर्मनी से बारूद की भी मदद मांगी है. जर्मनी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में इजराइल को जो भी मदद चाहिए, वह उसे मिलेगा.

भारत में इजराइल के राजदूत ने कहा कि हमले में ईरान की भूमिका है, भले ही वह प्लानिंग लेवल पर ही हो, लेकिन है.

  • "We haven’t heard of any casualty so far," says MEA spokesperson on conflict in Israel.

    "Around 18,000 Indians are in Israel. There is conflict going on and it is a matter of concern. Indians advised to follow advisories issued by our mission," adds MEA. https://t.co/9IEtQtDfYk

    — ANI (@ANI) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है भारत का पक्ष - हमास के हमले को भारत ने आतंकी हमला बताया है. साथ ही भारत सरकार ने इजराइल में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन अजय की घोषणा कर दी है.

ये भी पढ़ें : Israeli military preparing ground assault: इजराइली सेना की जमीनी हमले की तैयारी, मारा गया हमास नौसेना का बड़ा अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.