कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मंत्री राजीब बनर्जी को एक वीडियो में कथित तौर पर यह कहते सुना गया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ नौकरों जैसा बर्ताव करते हैं. बनर्जी पहले भी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक धड़े को लेकर अपनी शिकायतें जाहिर कर चुके हैं.
रविवार को सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ. कुछ दिन पहले ही मंत्री ने पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी से मुलाकात की थी.
पढ़ें : नेपाल में सियासी बवाल के बीच कल मुंबई आएंगे 'प्रचंड'
वीडियों में मंत्री को कहते सुना गया, कुछ ऐसे नेता हैं जो अपने फायदे के लिए कार्यकर्ताओं को इस्तेमाल कर रहे हैं और उनके साथ अपने नौकरों जैसा बर्ताव कर रहे हैं. मैं ऐसे नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पार्टी के निष्ठावान पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं के साथ नहीं खेलें. इस वीडियो को लेकर बनर्जी की टिप्पणी प्राप्त नहीं की जा सकी.