उदयपुर. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को उदयपुर के दौरे पर रही, जहां उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. केंद्रीय मंत्री ने यहां युवाओं संग संवाद किया और अपनी बात रखी. दरअसल, केंद्रीय मंत्री भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर में एमबीए के छात्रों के लिए आयोजित विशेष सत्र 'नौकरी विश्लेषण' को संबोधित करने लिए यहां आई थीं. उन्होंने अपने संबोधन में कई अहम बिन्दुओं पर फोकस किया साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए निर्देशित विभिन्न सरकारी पहलों के बारे में बताया.
उन्होंने एमबीए प्रोग्राम के कोर कोर्स "ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट" में तीन बैक-टू-बैक सत्र लिए और छात्रों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए निर्देशित विभिन्न सरकारी पहलों पर भी बात की. केंद्रीय मंत्री ने महिलाओं के मल्टी-टास्किंग पहलू की सराहना की और वैश्विक स्तर पर किए जा रहे बहुत से महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला.
इसे भी पढ़ें - चुनाव परिणाम पर बोलीं स्मृति ईरानी, वोटर्स ने परिवारवाद को नकारा....
अपनी निजी जिंदगी पर कही ये बड़ी बात - स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्होंने टीवी सीरियल 'सास भी कभी बहू थी' से अपने करियर की शुरुआत की. उन्हें शुरुआती दौर में महज 1800 रुपए वेतन मिलता था. इसमें वो काफी लंबे समय तक काम की और फिर राजनीति में चली आईं. उन्होंने कहा कि वो राजनीति में आने का फैसला उस दौर में की, जब अपने करियर की टॉप पर थी. आगे उन्होंने समलैंगिक समानता पर भी अपनी बातें रखी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीरियल और सिसायत से पहले वो एक रेस्टोरेंट में काम करती थी. लेकिन वो कभी भी किसी काम को कमतर कर नहीं आंकी. उनकी मां हमेशा उनके लिए एक रोल मॉडल रहीं, जिनसे उन्होंने बहुत कुछ सीखा है.
मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे - इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास कर रहा है. देश में सरकारी स्तर पर जारी टॉयलेट निर्माण के कारण आज हमारी माता-बहनों को शौच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है. साथ ही जन धन खाते समेत अन्य केंद्रीय योजनाओं का भी केंद्रीय मंत्री ने जिक्र किया.