ETV Bharat / bharat

Border disputed: धर्मेंद्र प्रधान आंध्र-ओडिशा विवादित सीमा पहुंचे, आंध्र प्रदेश के अधिकारी को वापस जाने को कहा

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आंध्र प्रदेश और ओडिशा के विवादित सीमा पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आंध्र प्रदेश के अधिकारियों को वापस जाने को कहा और विवादित गांवों को ओडिशा का हिस्सा बताया.

author img

By

Published : Apr 2, 2023, 7:19 AM IST

Etv Union minister Pradhan reaches Andhra Odisha disputed border asks Andhra Pradesh official to returnBharat
Etv Bharatकेंद्रीय मंत्री प्रधान आंध्र-ओडिशा विवादित सीमा पहुंचे, आंध्र प्रदेश के अधिकारी को वापस जाने को कहा

कोरापुट: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कोरापुट जिले के पोट्टांगी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले कोटिया ग्राम समूह को ओडिशा का अभिन्न हिस्सा बताते हुए 'आंध्र प्रदेश वापस जाओ' का नारा दिया. ओडिशा और आंध्र प्रदेश दोनों का दावा है कि कोटिया उनका हिस्सा है. विवादित कोटिया क्षेत्र में 'उत्कल दिवस' मनाने के लिए गए प्रधान की फत्तू सेनारी गांव में संयोगवश आंध्र प्रदेश के एक अधिकारी से मुलाकात हुई. इस दौरान प्रधान ने अधिकारी से यात्रा के उद्देश्य के बारे में पूछा.

अधिकारी ने दावा किया कि कोटिया क्षेत्र के 21 गांव आंध्र प्रदेश के अधिकार क्षेत्र में आते हैं और इसलिए वह लोगों से मिल रहे हैं. जवाब में, ओडिशा के रहने वाले प्रधान ने उनसे कहा, 'वापस जाओ.' केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान की फत्तू सेनारी यात्रा के दौरान सादी पोशाक में पड़ोसी राज्य के कुछ पुलिसकर्मी घटना की रिकॉर्डिंग कर रहे थे, जिस पर प्रधान ने आपत्ति जताई और उन्हें 'वापस जाने' के लिए भी कहा. उन्होंने कहा कि कोटिया ओडिशा से संबंधित है और वहां कोई घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Bolero falls into canal: ओडिशा के संबलपुर में बोलेरो के नहर में गिरने से 7 लोगों की मौत, 4 घायल

उन्होंने नारा दिया, 'बंदे उत्कल जननी' (ओडिशा मां, मैं आपको नमन करता हूं). ओडिशा का प्राचीन नाम उत्कल था. एक अप्रैल, 1936 को अलग ओडिशा राज्य का गठन किया गया. तब से इस दिन राज्य भर में 'उत्कल दिवस' मनाया जाता है. बता दें कि यह मामला तब से और अधिक विवादित हो गया है जब आंध्र सरकार द्वारा नया जिला बनाने के बाद कोटिया इलाके के गांवों को इसमें शामिल किया गया. इन गांवों पर अरसे से दोनों राज्य अपने- अपने क्षेत्रों में होने का दावा करते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

कोरापुट: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कोरापुट जिले के पोट्टांगी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले कोटिया ग्राम समूह को ओडिशा का अभिन्न हिस्सा बताते हुए 'आंध्र प्रदेश वापस जाओ' का नारा दिया. ओडिशा और आंध्र प्रदेश दोनों का दावा है कि कोटिया उनका हिस्सा है. विवादित कोटिया क्षेत्र में 'उत्कल दिवस' मनाने के लिए गए प्रधान की फत्तू सेनारी गांव में संयोगवश आंध्र प्रदेश के एक अधिकारी से मुलाकात हुई. इस दौरान प्रधान ने अधिकारी से यात्रा के उद्देश्य के बारे में पूछा.

अधिकारी ने दावा किया कि कोटिया क्षेत्र के 21 गांव आंध्र प्रदेश के अधिकार क्षेत्र में आते हैं और इसलिए वह लोगों से मिल रहे हैं. जवाब में, ओडिशा के रहने वाले प्रधान ने उनसे कहा, 'वापस जाओ.' केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान की फत्तू सेनारी यात्रा के दौरान सादी पोशाक में पड़ोसी राज्य के कुछ पुलिसकर्मी घटना की रिकॉर्डिंग कर रहे थे, जिस पर प्रधान ने आपत्ति जताई और उन्हें 'वापस जाने' के लिए भी कहा. उन्होंने कहा कि कोटिया ओडिशा से संबंधित है और वहां कोई घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Bolero falls into canal: ओडिशा के संबलपुर में बोलेरो के नहर में गिरने से 7 लोगों की मौत, 4 घायल

उन्होंने नारा दिया, 'बंदे उत्कल जननी' (ओडिशा मां, मैं आपको नमन करता हूं). ओडिशा का प्राचीन नाम उत्कल था. एक अप्रैल, 1936 को अलग ओडिशा राज्य का गठन किया गया. तब से इस दिन राज्य भर में 'उत्कल दिवस' मनाया जाता है. बता दें कि यह मामला तब से और अधिक विवादित हो गया है जब आंध्र सरकार द्वारा नया जिला बनाने के बाद कोटिया इलाके के गांवों को इसमें शामिल किया गया. इन गांवों पर अरसे से दोनों राज्य अपने- अपने क्षेत्रों में होने का दावा करते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.