लखनऊ : मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर की लाइसेंसी पिस्टल से उसके ही घर में विनय श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई. विनय और विकास दोस्त थे. शुक्रवार की सुबह युवक का खून से लथपथ शव मिला. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही इस घटना का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस के अनुसार मंत्री के बेटे विकास किशोर के घर पर नशे में जुए में हार-जीत को लेकर विवाद हुआ था. विनय श्रीवास्तव जुए में अंकित से करीब 12 हजार रुपए हार गया था. इसी के विवाद में यह घटना हुई.
पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा : मीडिया से बातचीत में ज्वाइंट पुलिस कमिश्रर क्राइम आकाश कुलहरि ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक अजय रावत, अंकित वर्मा, शमीम बाबा घर में मौजूद थे. फ्लाइट से जाने के चलते विकास किशोर अपनी पिस्टल घर में छोड़ गया था. विकास के घटनास्थल पर न होने की पुष्टि भी हुई. पुलिस ने अंकित, अजय, शमीम बाबा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों ने बताई कहानी : ज्वाइंट पुलिस कमिश्रर ने बताया कि आरोपी अजय, अंकित, शमीम ने पूछताछ में बताया कि विकास किशोर के घर पर अंकित, अजय, शमीम , सौरभ रावत, अरुण प्रताप सिंह जुआ खेल रहे थे. जुआ खेलने के दौरान शराब पी थी. सभी नशे में थे. जुए में विनय 12 हजार रुपए अंकित से हार गया था. अंकित, अजय व शमीम के कहने पर जुआ बंद हो गया था. हत्या से पहले सौरभ और अरुण घटना स्थल से चले गए थे. विनय इस बात से गुस्सा हो गया. कहा किसलिए सौरभ और अरुण को यहां से भेज दिया. अंकित, अजय और शमीम, विनय की बात सुनकर उत्तेजित हो गए. इन लोगों ने विनय को पीटना शुरू कर दिया. इससे विनय का शर्ट फट गया. वह जमीन पर गिर गया. विनय ने कहा कि तीनों मेरे दुश्मन हो गए हो. गुस्से में विनय ने बेड के नीचे रखी विकास किशोर की पिस्टल उठा ली थी. इसके बाद तीनों ने विनय को पकड़ लिया. इसके बाद माथे पर गोली मार दी.
सीसीटीवी फुटेज से मिले साक्ष्य : घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद हो गई, बरामद पिस्टल विकास किशोर की है. हमने विकास किशोर के दिल्ली में होने की जानकारी भी जुटाई है. प्रथम सूचना के आधार पर विकास किशोर की घटनास्थल पर पुष्टि नहीं हुईं है. पिस्टल के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. 4 टीमें घटना के अनावरण के लिए लगाई गई है. अजय अंकित शमीम को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस के अहम सुराग मिले.
ये भी पढ़ेंः सांसद के बेटे ने खुद का वीडियो वायरल कर पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
ये भी पढ़ेंः आयुष के पक्ष में उतरी मां का आरोप, पत्नी और साले ने मारने की रची थी साजिश
जब पिस्टल मौका ए वारदात पर तो मालिक दिल्ली में कैसे हो सकताः विनय श्रीवास्तव के भाई विकास का कहना है कि जिस घर में उनके भाई की हत्या हुई है वहां बीती रात शमीम बाबा, अंकित वर्मा और अजय रावत मौजूद थे. उन्हें लग रहा है कि तीनों ने मिल कर उनके भाई की हत्या की है. जिस पिस्टल से उनके भाई की हत्या हुई है, वह केंद्रीय मंत्री के बेटे विकास किशोर की है. उन्हें बताया गया है कि विकास किशोर वारदात के समय मौजूद नहीं थे. लेकिन, जब पिस्टल यहां मौजूद थी तो उसका मालिक भी वहीं होना चाहिए था. अब यह पुलिस बताए कि वहां कौन-कौन मौजूद था.
ये भी पढ़ेंः सांसद के बेटे ने वीडियो वायरल कर पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
ये भी पढ़ेंः BJP सांसद के बेटे आयुष और उसके साले के खिलाफ FIR दर्ज
ये भी पढ़ेंः सांसद पुत्र गोलीकांड: पुलिस ने एफआईआर में किया खेल
ये भी पढ़ेंः लखनऊ: हत्या से पहले दुर्गेश यादव की जमकर हुई थी पिटाई, वीडियो वायरल