ETV Bharat / bharat

Budget 2023: वित्त मंत्रालय के 'स्पेशल-6', इन्होंने तैयार किया बजट

बजट को बनाने में किन-किन अधिकारियों की मुख्य भूमिका होती है. वित्त मंत्रालय के वो कौन से अधिकारी हैं, जो बजट को अंतिम रूप प्रदान करते हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

budget team of finance minister
वित्त मंत्री की बजट टीम
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 10:37 AM IST

Updated : Feb 1, 2023, 10:45 AM IST

नई दिल्लीः इस साल का बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस बजट को कैसे तैयार किया जाता है. दरअसल बजट तैयार करने में वित्त मंत्री की सहायता कई अधिकारी करते हैं. अधिकारियों को बजट से संबंधित अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जाती हैं. इस बार वित्त मंत्री की कोर टीम में 6 सदस्य हैं, जिन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट तैयार किया है.

वित्त सचिव टीवी सोमनाथन
तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी टीवी सोमनाथन इस समय वित्त सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वित्त मंत्रालय में व्यय विभाग की जिम्मेदारी टीवी सोमनाथन के पास है. वित्त सचिव का कार्य मंत्रालय के विभिन्न विभागों के काम-काज में समन्वय बनाए रखना होता है. टीवी सोमनाथन ने अर्थशास्त्र में पीएचडी की है. आपको बता दें कि वित्त सचिव भारत के वित्त मंत्रालय का वरिष्ठ आईएएस अधिकारी होता है जो मंत्रालय के विभिन्न विभागों के काम-काज में समन्वय रखता है. इसके अलावा एक रुपए के नोट पर वित्त सचिव के ही सिग्नेचर होते हैं.

budget team of finance minister
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टीम

आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ
कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अजय सेठ आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव हैं. अजय सेठ भी बजट तैयार करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं. आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव होने के नाते बजट से संबंधित सलाह और सिफारिशों का विश्लेषण करने और वित्तीय विवरण को अंतिम रूप देने वाले बजट डिविजन की जिम्मेदारी इन्हीं के पास है. वित्त मंत्रालय में 2021 में आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में नियुक्ति हुई थी. बजट से संबंधित सभी सलाह और सिफारिशों का विश्लेषण भी यही कर रहे हैं.

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडे
1987 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी तुहिन कांत पांडे निवेश और सार्वजनिक संपत्ति विभाग के सचिव हैं. केंद्रीय बजट में सरकार के विनिवेश कार्यक्रम को तैयार करने की जिम्मेदारी निवेश और सार्वजनिक संपत्ति विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडे निभा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने एयर इंडिया के निजीकरण और भारतीय जीवन बीमा निगम का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

राजस्व विभाग सचिव संजय मल्होत्रा
1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा राजस्व विभाग के सचिव हैं. वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय मल्होत्रा के पास केंद्रीय बजट तैयार करने के दौरान राजस्व का अनुमान तय करने की चुनौती है. इससे पहले वह वित्तीय सेवा विभाग में सचिव के पद पर थे. मल्होत्रा पिछले साल राजस्व विभाग में शामिल हुए थे. संजय मल्होत्रा सरकारी कंपनी आरईसी लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी भी रह चुके हैं.

वित्तीय सेवाओं के सचिव विवेक जोशी
हरियाणा कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी वरिष्ठ नौकरशाह विवेक जोशी वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव हैं. वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवाओं के सचिव विवेक जोशी को नॉर्थ ब्लॉक के काम-काज के तरीकों की अच्छी समझ है. विवेक जोशी दो सरकारी बैंकों और लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के निजीकरण से संबंधित मसौदे का जिम्मा भी विवेक जोशी के पास है. वित्तीय विभाग से पहले विवेक जोशी गृह मंत्रालय के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त थे.

मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन
देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार (चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर) नागेश्वरन बजट तैयार करने के अलावा 2022-23 का इकोनॉमिक सर्वे तैयार करने की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. नागेश्वरन को पिछले साल बजट पेश होने के कुछ दिन पहले ही आर्थिक सलाहाकार नियुक्त किया गया था. नागेश्वरन 2019-2021 के बीच प्रधानमंत्री की इकोनॉमिक एडवायजरी काउंसिल के पार्ट-टाइम मेंबर रह चुके हैं. इस नियुक्ति से पहले डॉ. नागेश्वरन एक लेखक, शिक्षक और सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने भारत और सिंगापुर में कई बिजनेस स्कूल और प्रबंधन संस्थान में पढ़ाया है. वहीं बड़े पैमाने पर उनकी किताबें भी प्रकाशित हुई हैं.

बजट पर आम से खास तक की निगाहें
बजट बनाने की प्रक्रिया कई महीने पहले से शुरू हो जाती है. बजट में महत्वपूर्ण तौर पर देश की इकोनॉमी की रिकवरी तेज करने, कर्ज के बोझ में कमी लाने, मध्यम वर्ग को राहत देने और राजकोषीय घाटा कम करने जैसी बड़ी चुनौतियां हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट 2023 पेश करेंगी. ऐसे में अर्थ जगत में चर्चाएं बजट की ही हैं. कैसा होगा इस बार का आम बजट, क्या कुछ होगा आम जनता के लिए खास. बजट तैयार करने की जरूरत क्यों पड़ती है, वित्त मंत्रालय कब से और कैसे बजट तैयार करने की कवायद शुरू करता है. फिलहाल भारतीय अर्थव्यवस्था G20 देशों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी है. घरेलू बाजार में महंगाई में गिरावट जारी है. इससे रिजर्व बैंक के नीतिगत ब्याज दर में बढ़ोतरी थम सकती है.

ये भी पढ़ेंः Budget 2023 Live Updates : कैबिनेट बैठक में बजट 2023 को मिली मंजूरी, थोड़ी देर में वित्त मंत्री करेंगी पेश

नई दिल्लीः इस साल का बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस बजट को कैसे तैयार किया जाता है. दरअसल बजट तैयार करने में वित्त मंत्री की सहायता कई अधिकारी करते हैं. अधिकारियों को बजट से संबंधित अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जाती हैं. इस बार वित्त मंत्री की कोर टीम में 6 सदस्य हैं, जिन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट तैयार किया है.

वित्त सचिव टीवी सोमनाथन
तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी टीवी सोमनाथन इस समय वित्त सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वित्त मंत्रालय में व्यय विभाग की जिम्मेदारी टीवी सोमनाथन के पास है. वित्त सचिव का कार्य मंत्रालय के विभिन्न विभागों के काम-काज में समन्वय बनाए रखना होता है. टीवी सोमनाथन ने अर्थशास्त्र में पीएचडी की है. आपको बता दें कि वित्त सचिव भारत के वित्त मंत्रालय का वरिष्ठ आईएएस अधिकारी होता है जो मंत्रालय के विभिन्न विभागों के काम-काज में समन्वय रखता है. इसके अलावा एक रुपए के नोट पर वित्त सचिव के ही सिग्नेचर होते हैं.

budget team of finance minister
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टीम

आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ
कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अजय सेठ आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव हैं. अजय सेठ भी बजट तैयार करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं. आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव होने के नाते बजट से संबंधित सलाह और सिफारिशों का विश्लेषण करने और वित्तीय विवरण को अंतिम रूप देने वाले बजट डिविजन की जिम्मेदारी इन्हीं के पास है. वित्त मंत्रालय में 2021 में आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में नियुक्ति हुई थी. बजट से संबंधित सभी सलाह और सिफारिशों का विश्लेषण भी यही कर रहे हैं.

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडे
1987 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी तुहिन कांत पांडे निवेश और सार्वजनिक संपत्ति विभाग के सचिव हैं. केंद्रीय बजट में सरकार के विनिवेश कार्यक्रम को तैयार करने की जिम्मेदारी निवेश और सार्वजनिक संपत्ति विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडे निभा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने एयर इंडिया के निजीकरण और भारतीय जीवन बीमा निगम का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

राजस्व विभाग सचिव संजय मल्होत्रा
1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा राजस्व विभाग के सचिव हैं. वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय मल्होत्रा के पास केंद्रीय बजट तैयार करने के दौरान राजस्व का अनुमान तय करने की चुनौती है. इससे पहले वह वित्तीय सेवा विभाग में सचिव के पद पर थे. मल्होत्रा पिछले साल राजस्व विभाग में शामिल हुए थे. संजय मल्होत्रा सरकारी कंपनी आरईसी लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी भी रह चुके हैं.

वित्तीय सेवाओं के सचिव विवेक जोशी
हरियाणा कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी वरिष्ठ नौकरशाह विवेक जोशी वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव हैं. वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवाओं के सचिव विवेक जोशी को नॉर्थ ब्लॉक के काम-काज के तरीकों की अच्छी समझ है. विवेक जोशी दो सरकारी बैंकों और लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के निजीकरण से संबंधित मसौदे का जिम्मा भी विवेक जोशी के पास है. वित्तीय विभाग से पहले विवेक जोशी गृह मंत्रालय के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त थे.

मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन
देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार (चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर) नागेश्वरन बजट तैयार करने के अलावा 2022-23 का इकोनॉमिक सर्वे तैयार करने की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. नागेश्वरन को पिछले साल बजट पेश होने के कुछ दिन पहले ही आर्थिक सलाहाकार नियुक्त किया गया था. नागेश्वरन 2019-2021 के बीच प्रधानमंत्री की इकोनॉमिक एडवायजरी काउंसिल के पार्ट-टाइम मेंबर रह चुके हैं. इस नियुक्ति से पहले डॉ. नागेश्वरन एक लेखक, शिक्षक और सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने भारत और सिंगापुर में कई बिजनेस स्कूल और प्रबंधन संस्थान में पढ़ाया है. वहीं बड़े पैमाने पर उनकी किताबें भी प्रकाशित हुई हैं.

बजट पर आम से खास तक की निगाहें
बजट बनाने की प्रक्रिया कई महीने पहले से शुरू हो जाती है. बजट में महत्वपूर्ण तौर पर देश की इकोनॉमी की रिकवरी तेज करने, कर्ज के बोझ में कमी लाने, मध्यम वर्ग को राहत देने और राजकोषीय घाटा कम करने जैसी बड़ी चुनौतियां हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट 2023 पेश करेंगी. ऐसे में अर्थ जगत में चर्चाएं बजट की ही हैं. कैसा होगा इस बार का आम बजट, क्या कुछ होगा आम जनता के लिए खास. बजट तैयार करने की जरूरत क्यों पड़ती है, वित्त मंत्रालय कब से और कैसे बजट तैयार करने की कवायद शुरू करता है. फिलहाल भारतीय अर्थव्यवस्था G20 देशों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी है. घरेलू बाजार में महंगाई में गिरावट जारी है. इससे रिजर्व बैंक के नीतिगत ब्याज दर में बढ़ोतरी थम सकती है.

ये भी पढ़ेंः Budget 2023 Live Updates : कैबिनेट बैठक में बजट 2023 को मिली मंजूरी, थोड़ी देर में वित्त मंत्री करेंगी पेश

Last Updated : Feb 1, 2023, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.