बेंगलुरु : युगांडा के नागरिकों ने एक कैब ड्राइवर के साथ बदसुलूकी की और उसके साथ मारपीट भी की. इतना ही नहीं भीड़ के सामने उनलाेगाें ने अभद्रता की, इसमें महिलाएं भी शामिल थीं.
युगांडा के नागरिकाें ने कैब ड्राइवर को चप्पलों से मारा. घटना से शहर में हड़कंप मच गया. युगांडा के नागरिक शनिवार रात कॉलेज के एक कार्यक्रम के लिए राजाजीनगर के होटल गए थे. वहां से रात 10 बजे कायर्क्रम खत्म हाेने पर इनलोगाें ने ओला बुक किया था. मौके पर पहुंचे कैब चालक सागर ने यात्री से ओटीपी मिलने के बाद उन्हें लेकर निकल पड़ा. कार में केवल चार लोग थे, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद एक और व्यक्ति कैब में बैठने वाला था.
कैब ड्राइवर ने कहा कि वह पांच लोगों को नहीं ले जा सकता. उसने उनसे कहा कि कार में केवल चार लोग बैठ सकते हैं और पांच लाेगाें काे लेकर जाने से चालक ने इनकार कर दिया और राइड कैंसल हाेने पर जब ड्राइवर ने 100 रुपये कैंसेलेशन चार्ज मांगा ताे गुस्साए युगांडा के नागरिकाें ने सागर पर हमला कर दिया और उसकी पिटाई की.
इस बात की जानकारी ड्राइवर सागर के दोस्त श्रीकांत ने ईटीवी भारत को दी है. हंगामे के बाद युगांडा के और नागरिक होटल परिसर में जमा हो गए. नागरिकों ने सागर को बेरहमी से पीटा. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने मामले काे शांत कराया.
घटना को लेकर सुब्रमण्यनगर स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है जिन्होंने युगांडा के नागरिक और मुख्य आरोपी लुबेगा रेमंड को हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें : युगांडा : हमले में पूर्व सेना प्रमुख घायल, बेटी और कार चालक की मौत