ETV Bharat / bharat

एएसपी बलबीर सिंह मामले में पीड़ित का यू टर्न, कहा- इन्होंने नहीं तोड़ा, गिरने से टूटे मेरे दांत

अंबासमुद्रम के सहायक पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह शिकायत मामले ने अचानक एक नया मोड़ ले लिया है जब दांत उखाडने के मामले में एक पीड़ित को गवाही के लिए बुलाया गया तो उसने कहा कि गिरने से मेरे दांत टुटे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 5:09 PM IST

तिरुनेलवेली: अंबासमुद्रम में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत बलवीर सिंह आईपीएस ने पारिवारिक समस्या और चोरी जैसे अपराधों में शामिल लोगों को थाने लाकर उनके मुंह में कंकड़ डालकर प्रताड़ित किया और 10 से अधिक लोगों के सरौता से दांत उखाड़ दिए.

जिला कलक्टर कार्तिकेयन के आदेश पर चेरनमहादेवी उपजिलाधिकारी मोहम्मद साबिर आलम मामले की जांच कर रहे हैं. विवादित सहायक पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह के तबादले को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है. कल्लिदैकुरिची के लक्ष्मी शंकर, सुभाष और वेंकटेश, जो इस मामले के शिकार हुए थे, को तलब किया गया और मंगलवार को जांच अधिकारी साबिर आलम के सामने पेश हुए.

इस बीच तमिलनाडु विधानसभा में बुधवार (29 मार्च) को अन्नाद्रमुक की ओर से इस मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया गया. उस पर प्रतिक्रिया देते हुए, मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने कहा कि एएसपी बलवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. सरकार कभी भी विचाराधीन कैदियों के खिलाफ मानवाधिकारों के उल्लंघन की घटनाओं की अनुमति नहीं देगी.

इस मामले में पीड़ितों में से एक सूर्या नाम का युवक बुधवार की शाम चेरनमागदेवी उप समाहरणालय में पेश हुआ. जब वह जांच के बाद बाहर आया तो पत्रकारों से मिला तो उसने कहा, "गिरने से मेरा दांत टूट गया. मैंने कलेक्टर को सारी बात बताई है" और कार में वहां से चला गया. युवक सूर्या के इस बयान से एएसपी बलवीर सिंह के मामले में खलबली मच गई है.

इस बीच, कल (29 मार्च) नेताजी सुभाष सेना के नेता और अधिवक्ता महाराजन और पीड़ित इसाघीमुथु, मारी, चेल्लप्पा, सुभाष, रुबन और मारी चेरनमागदेवी उप समाहरणालय गए. उपजिलाधिकारी द्वारा बताया गया है कि समन भेजे जाने पर ही जांच की जायेगी. बाद में पत्रकारों से मिले महाराजन ने कहा, "सतानकुलम की घटना के समान अत्याचार हुआ है. संदेह है कि इस मामले में पीड़ितों को पुलिस द्वारा धमकी दी जा रही है."

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर कुमार विश्वास ने कहा, निष्कासित आदमी ही क्रांति लाता है

तिरुनेलवेली: अंबासमुद्रम में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत बलवीर सिंह आईपीएस ने पारिवारिक समस्या और चोरी जैसे अपराधों में शामिल लोगों को थाने लाकर उनके मुंह में कंकड़ डालकर प्रताड़ित किया और 10 से अधिक लोगों के सरौता से दांत उखाड़ दिए.

जिला कलक्टर कार्तिकेयन के आदेश पर चेरनमहादेवी उपजिलाधिकारी मोहम्मद साबिर आलम मामले की जांच कर रहे हैं. विवादित सहायक पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह के तबादले को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है. कल्लिदैकुरिची के लक्ष्मी शंकर, सुभाष और वेंकटेश, जो इस मामले के शिकार हुए थे, को तलब किया गया और मंगलवार को जांच अधिकारी साबिर आलम के सामने पेश हुए.

इस बीच तमिलनाडु विधानसभा में बुधवार (29 मार्च) को अन्नाद्रमुक की ओर से इस मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया गया. उस पर प्रतिक्रिया देते हुए, मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने कहा कि एएसपी बलवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. सरकार कभी भी विचाराधीन कैदियों के खिलाफ मानवाधिकारों के उल्लंघन की घटनाओं की अनुमति नहीं देगी.

इस मामले में पीड़ितों में से एक सूर्या नाम का युवक बुधवार की शाम चेरनमागदेवी उप समाहरणालय में पेश हुआ. जब वह जांच के बाद बाहर आया तो पत्रकारों से मिला तो उसने कहा, "गिरने से मेरा दांत टूट गया. मैंने कलेक्टर को सारी बात बताई है" और कार में वहां से चला गया. युवक सूर्या के इस बयान से एएसपी बलवीर सिंह के मामले में खलबली मच गई है.

इस बीच, कल (29 मार्च) नेताजी सुभाष सेना के नेता और अधिवक्ता महाराजन और पीड़ित इसाघीमुथु, मारी, चेल्लप्पा, सुभाष, रुबन और मारी चेरनमागदेवी उप समाहरणालय गए. उपजिलाधिकारी द्वारा बताया गया है कि समन भेजे जाने पर ही जांच की जायेगी. बाद में पत्रकारों से मिले महाराजन ने कहा, "सतानकुलम की घटना के समान अत्याचार हुआ है. संदेह है कि इस मामले में पीड़ितों को पुलिस द्वारा धमकी दी जा रही है."

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर कुमार विश्वास ने कहा, निष्कासित आदमी ही क्रांति लाता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.