काशीपुर (उत्तराखंड): उधम सिंह नगर जिले के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में बौर नदी में एक महिला के दो कटे पैर और एक अन्य कटा अंग मिला है. तीन कटे पैर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद एसपी काशीपुर अभय सिंह और सीओ बाजपुर भूपेंद्र भंडारी और केलाखेड़ा थाना प्रभारी ललित मोहन रावल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
धड़ की तलाश: पुलिस टीम ने ग्रामीणों और जल पुलिस की मदद से नदी में बाकी धड़ को लेकर खोजबीन शुरू कर दी है. मौके पर पुलिस के गोताखोर शव के बाकी हिस्सों को ढूंढने में जुटे हुए हैं. मौके से दो दिन पूर्व लापता 55 वर्षीय महिला जोगिंदर कौर के कपड़े बरामद हुए हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव के टुकड़े जोगिंदर कौर के हो सकते हैं.
![Baur river of Rampurakaji village in Udham Singh Nagar district](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18697857_gf.jpg)
लापता महिला से जुड़े तार: पुलिस स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बौर नदी में छानबीन कर रही है. साथ ही जोगिंदर कौर के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी मिली है कि महिला जोगिंदर कौर (पत्नी पंजा सिंह) बीते रोज यानी 6 जून से घर से गायब थी. 5 जून की रात वो घर पर ही सोई थी लेकिन सुबह से घर पर नहीं दिखी.
महिला की गुमशुदगी की सूचना 7 जून बुधवार को पुलिस को दी गई. इस बीच नदी के पास तीन पैर मिलने पर पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ये पैर किसके हैं. पुलिस ने छह टीमें बनाकर चेकिंग अभियान शुरू किया है. स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. क्षेत्र में हुई इस सनसनी वारदात के बाद हर कोई सन्न है.
![Baur river of Rampurakaji village in Udham Singh Nagar district](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-udh-breakingnewsbajpur-dry-uk10029_07062023173704_0706f_1686139624_1064.jpg)
पढ़ें- बहनोई ने साले की हत्या के लिए उत्तराखंड से पंजाब भेजे थे शूटर, जानिए क्यों किया ऐसा घिनौना काम
एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया रमपुराकाजी गांव में जोगिंदर कौर नामक महिला रहती है. जोगिंदर कौर 5 भाई और एक सौतेले भाई के साथ रहती थी. बीते रोज जोगिंदर कौर के भाइयों ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू की. इसी बीच आज स्थानीय लोगों ने सूचना दी की जोगिंदर कौर के घर के पास 100 मीटर दूरी पर स्थित बौर जलाशय में कटे पैर मिले और कपड़े का टुकड़ा मिला है. जोगिंदर कौर के परिजनों ने कपड़ों से महिला की पहचान की.
![Baur river of Rampurakaji village in Udham Singh Nagar district](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-udh-breakingnewsbajpur-dry-uk10029_07062023173704_0706f_1686139624_232.jpg)
पढ़ें- Laksar Police Action: अवैध खनन से भरी 6 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज, 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
अभी मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड जल पुलिस के गोताखोर भी बाकी शरीर की तलाश करने में जुट गए हैं. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. मामले के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. एसओजी और अन्य टीमें भी मौके पर बुलाई गई हैं. जल पुलिस के 4 जवानों के द्वारा सर्च अभियान अभी जारी है. अन्य अंग खोजने का प्रयास किये जा रहे हैं. स्थानीय ग्रामीण भी पुलिस की सहायता में जुटे हैं.