ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : रियासी में शिव खोड़ी मंदिर के पास पत्थर की चपेट में आने से दो तीर्थयात्रियों की मौत

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले स्थित शिव खोड़ी मंदिर के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने की वजह से दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया. हादसे में मृत एक व्यक्ति यूपी के गोरखपुर तो दूसरा राजौरी जिले का रहने वाला है. वहीं घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Two pilgrims died after being hit by a stone
पत्थर की चपेट में आने से दो तीर्थयात्रियों की मौत
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 7:54 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 8:13 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में प्रसिद्ध शिव खोड़ी मंदिर के निकट सोमवार को पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक पौनी प्रखंड के रांसू क्षेत्र में गुफा में स्थित भगवान शिव के मंदिर के रास्ते में तीर्थयात्री अपराह्न करीब तीन बजे एक कतार में खड़े हुए थे. बताया जा रहा है सोमवार को भारी संख्या में लोग शिव के दर्शन के लिए पहुंचे थे.

देखें वीडियो

दरअसल,आज सावन के अंतिम सोमवार की वजह से लोग भारी संख्या में शिव दर्शन के लिए धाम में पहुंचे थे. अचानक पहाड़ गिरने से लोग दहशत में आ गए और पत्थर की चपेट में आने की वजह से कुछ लोगों ने जान गंवा दी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस घटना में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले सरवंत साहनी (45) और जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के खावस गांव के निर्मल सिंह (18) की मौत हो गयी जबकि सरवंत साहनी का छोटा भाई साहिब साहनी (32) घायल हो गया. साहिब को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शिव खोड़ी भगवान शिव का एक प्रसिद्ध मंदिर है जो जम्मू से लगभग 140 किलोमीटर उत्तर में पहाड़ियों के बीच स्थित है. यहां देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. मां माता वैष्णो देवी के साथ ही शिवखोड़ी धाम रियासी का प्रसिद्ध देव स्थान है. माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले कई श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए शिवखोड़ी धाम भी पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें - अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटा : 15 तीर्थयात्रियों की मौत, 40 लापता, मोदी-शाह ने ली हालात की जानकारी

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में प्रसिद्ध शिव खोड़ी मंदिर के निकट सोमवार को पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक पौनी प्रखंड के रांसू क्षेत्र में गुफा में स्थित भगवान शिव के मंदिर के रास्ते में तीर्थयात्री अपराह्न करीब तीन बजे एक कतार में खड़े हुए थे. बताया जा रहा है सोमवार को भारी संख्या में लोग शिव के दर्शन के लिए पहुंचे थे.

देखें वीडियो

दरअसल,आज सावन के अंतिम सोमवार की वजह से लोग भारी संख्या में शिव दर्शन के लिए धाम में पहुंचे थे. अचानक पहाड़ गिरने से लोग दहशत में आ गए और पत्थर की चपेट में आने की वजह से कुछ लोगों ने जान गंवा दी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस घटना में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले सरवंत साहनी (45) और जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के खावस गांव के निर्मल सिंह (18) की मौत हो गयी जबकि सरवंत साहनी का छोटा भाई साहिब साहनी (32) घायल हो गया. साहिब को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शिव खोड़ी भगवान शिव का एक प्रसिद्ध मंदिर है जो जम्मू से लगभग 140 किलोमीटर उत्तर में पहाड़ियों के बीच स्थित है. यहां देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. मां माता वैष्णो देवी के साथ ही शिवखोड़ी धाम रियासी का प्रसिद्ध देव स्थान है. माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले कई श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए शिवखोड़ी धाम भी पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें - अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटा : 15 तीर्थयात्रियों की मौत, 40 लापता, मोदी-शाह ने ली हालात की जानकारी

Last Updated : Aug 8, 2022, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.