ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: ईद-ए-मिलाद जुलूस के दौरान भड़काऊ नारे लगाने पर दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 3:43 PM IST

महाराष्ट्र में भड़काऊ नारे लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सात की तलाश की जा रही है. आरोप है कि ईद-ए-मिलाद (Eid e Milad) जुलूस के दौरान नारे लगाए गए.

two held
भड़काऊ नारे लगाने पर दो गिरफ्तार

मुंबई : महाराष्ट्र के अमरावती जिले के एक गांव में ईद-ए-मिलाद जुलूस के दौरान भड़काऊ नारे लगाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सात लोग वांछित हैं (raising inflammatory slogan in maharashtra). पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को अमरावती के परतवाड़ा गांव में आयोजित जुलूस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसके अगले दिन इस संबंध में मामला दर्ज किया गया.

उन्होंने बताया कि 25 और 35 साल की उम्र के दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था, जबकि सात अन्य इस मामले में वांछित हैं. उन्होंने कहा कि ये सभी जुलूस के दौरान कथित तौर पर 'सर तन से जुदा' का भड़काऊ नारा लगा रहे थे.

अधिकारी ने बताया कि अमरावती ग्रामीण पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की संबंधित धाराओं और बॉम्बे पुलिस अधिनियम के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है.

पढ़ें- राजस्थानः जुलूस के दौरान लगाए थे भड़काऊ नारे, दो गिरफ्तार

मुंबई : महाराष्ट्र के अमरावती जिले के एक गांव में ईद-ए-मिलाद जुलूस के दौरान भड़काऊ नारे लगाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सात लोग वांछित हैं (raising inflammatory slogan in maharashtra). पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को अमरावती के परतवाड़ा गांव में आयोजित जुलूस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसके अगले दिन इस संबंध में मामला दर्ज किया गया.

उन्होंने बताया कि 25 और 35 साल की उम्र के दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था, जबकि सात अन्य इस मामले में वांछित हैं. उन्होंने कहा कि ये सभी जुलूस के दौरान कथित तौर पर 'सर तन से जुदा' का भड़काऊ नारा लगा रहे थे.

अधिकारी ने बताया कि अमरावती ग्रामीण पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की संबंधित धाराओं और बॉम्बे पुलिस अधिनियम के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है.

पढ़ें- राजस्थानः जुलूस के दौरान लगाए थे भड़काऊ नारे, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.