ETV Bharat / bharat

उदयपुर संभाग में भी झमाझम बारिश से नदी व नाले का जलस्तर उफान पर, दो की मौत - बिपरजॉय से उदयपुर संभाग में भी झमाझम बारिश

बिपरजॉय चक्रवात तूफान का असर उदयपुर संभाग में देखने को मिल रहा है. पूरे इलाके में झमाझम बारिश हो रही है. इससे नदी और नाले में पानी उफान पर हैं वहीं दो लोगों के मौत की खबर भी सामने आयी है. सिरोही में भी चक्रवात का साफ असर दिख रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 8:44 AM IST

Updated : Jun 19, 2023, 8:51 AM IST

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर संभाग में भी बिपरजॉय तूफान असर देखने को मिला. जिसके कारण नदी नालों में पानी उफान पर है. राजसमंद, उदयपुर और अन्य जिलों में तो बारिश का दौर अभी भी जारी है. राजसमंद में तो दो लोगों की हादसे में मौत हो गई. वहीं पानी में फंसे हुए लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला है. सिरोही जिले में भी बिपरजॉय चक्रवात की वजह से बीते 24 घंटो में जमकर बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश शिवगंज में 345 एम एम दर्ज हुई, तो वहीं आबूरोड में 109 एमएण, पिंडवाड़ा में 110 एमएम, सिरोही में 78 एमएम, देलदार में 62 व रेवदर में 155 एम एम बारिश दर्ज किए गए हैं.

झमाझम बारिश से बांधों से पानी ओवरफ्लो
झमाझम बारिश से बांधों से पानी ओवरफ्लो

राजसमंद में झमाझम बारिश : राजसमंद जिले में तूफान के कारण झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला जिसने रिकॉर्ड तोड़ दिया. पिछले आठ घंटे में चारभुजा में 13 इंच तो देवगढ़, आमेट, कुंभलगढ़, सरदारगढ़ में 6-6 इंच व राजसमंद 5 इंच बारिश हुई. जिले में 24 घंटे में चारभुजा में 18 इंच बारिश दर्ज की गई. लगातार हो रही बारिश अब आफत भी बनती जा रही है. पुठोल के बागोटा में चट्टान खिसकने से बकरियां चरा रहे चरवाहे की चट्टान के नीचे दबने से मौत हो गई. जेसीबी से चट्टान को हटाकर शव को बाहर निकाला. वहीं घर के बाहर बारिश देखने निकली महिला पर छज्जा गिरने से मौत हो गई. इसके साथ ही जिले के ग्रामीण इलाकों में भी जमकर बारिश हुई जिससे नदी नाले उफान पर हैं.

झमाझम बारिश से नाला उफान पर
झमाझम बारिश से नाला उफान पर

चारभुजा में हुई बारिश से राजसमंद झील को भरने वाली गोमती नदी पूरे वेग से बह रही है. इसके साथ तेज हवाओं के कारण बड़ी संख्या में बिजली के पोल गिर गए.वहीं क्षेत्र में कई जगह पर पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की खबर है. कुंभलगढ़ चारभुजा और आमेट इलाके में तेज बारिश से गोमती नदी चंद्रभागा नदी भी अपने पूरे वेग में बह रही है. तो बरसाती नदी नाले भी उफान पर हैं. जिससे पूरे इलाके में पानी-पानी हो गया.

झमाझम बारिश से बांध का जलस्तर बढ़ा
झमाझम बारिश से बांध का जलस्तर बढ़ा

पढ़ें राजस्थान कहर बरपा रहा बिपरजॉय, तीन जिलों में बाढ़ जैसे हालात...6 लोगों की मौत

उदयपुर में हुई झमाझम बारिश : उदयपुर में भी लगातार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. जिले के गोगुंदा में रविवार को भी 68 मिमी पानी बरसा वहां 33 घंटे में 263 मिमी यानी साढ़े 10 इंच बारिश हो चुकी है. कोटड़ा में साबरमती बांध छलक गया, जबकि शहर के गोवर्धन सागर, पिछोला-फतहसागर सहित जिले के सुखेर का नाका, बक्शी का नाका, जोगीवड़, बारापाल और रेठों का नाका में भी पानी का स्तर बढ़ गया है. लेकिन तेज हवाओं और बरसात से नेशनल हाइवे 8 पूरी तरह जाम कर दिया. करीब 48 घंटो तक देबारी से काया तक जाम लगा रहा. ऐसे में एक तरफा यातयात पूरी तरह से प्रभावित हो गया. जिसके चलते छोटे वाहन व पैसेंजरों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस के जवान जाम को खुलवाने के प्रयास करते दिखे. ऐसे में जाम के दौरान एम्बुलेंस भी फंसी दिखी, जिसे राहगीरों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया.

उदयपुर संभाग में भी झमाझम बारिश
उदयपुर संभाग में भी झमाझम बारिश
जिले में आज भी स्थगित रहेंगे महंगाई राहत कैंप और प्रशासनिक अभियान: कलेक्टर ताराचंद मीणा के आदेश अनुसार खराब मौसम को देखते हुए एडीएम ओपी बुनकर ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए निर्देश दिए. खराब मौसम में जर्जर भवनों के गिरने की संभावना को जताई गई है इसलिए अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतें.
झमाझम बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ा
झमाझम बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ा
जल स्तर बढ़ने पर डीसी की आमजन से अपील : राजसमन्द में बिपरजॉय की बारिश के बाद राम दरबार बांध,गोमती नदी, बाघेरी नाका बांध, चिकलवास, लाखेला तालाब, चंद्रभाग नदी, बनास नदी का जल स्तर बढ़ गया. जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने आमजन को अनावश्यक रूप से बहाव क्षेत्रों की तरफ ना जाने तथा घरों में रहने की अपील की हैं. उन्होंने तेज आंधी अंधड़ व मेघ गर्जन के दौरान आमजन से घरों के अन्दर रहने, बड़े पेड़ों के नीचे खड़े न होने, कच्ची दीवारों के पास खड़े नहीं होने, पशुओं को पेड़ से नहीं बांधने, घर में बिजली के उपकरणों का संपर्क हटाकर रखने, बिजली के खंभों के पास व नीचे दुपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा नहीं करने, जिन घरों में टीन शेड है उनके गेट बंद रखने, बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहने, विद्युत खंभों तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाए रखने सहित अन्य सावधानियां बरतने की अपील की है.
उदयपुर संभाग में भी झमाझम बारिश
उदयपुर संभाग में भी झमाझम बारिश

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर संभाग में भी बिपरजॉय तूफान असर देखने को मिला. जिसके कारण नदी नालों में पानी उफान पर है. राजसमंद, उदयपुर और अन्य जिलों में तो बारिश का दौर अभी भी जारी है. राजसमंद में तो दो लोगों की हादसे में मौत हो गई. वहीं पानी में फंसे हुए लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला है. सिरोही जिले में भी बिपरजॉय चक्रवात की वजह से बीते 24 घंटो में जमकर बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश शिवगंज में 345 एम एम दर्ज हुई, तो वहीं आबूरोड में 109 एमएण, पिंडवाड़ा में 110 एमएम, सिरोही में 78 एमएम, देलदार में 62 व रेवदर में 155 एम एम बारिश दर्ज किए गए हैं.

झमाझम बारिश से बांधों से पानी ओवरफ्लो
झमाझम बारिश से बांधों से पानी ओवरफ्लो

राजसमंद में झमाझम बारिश : राजसमंद जिले में तूफान के कारण झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला जिसने रिकॉर्ड तोड़ दिया. पिछले आठ घंटे में चारभुजा में 13 इंच तो देवगढ़, आमेट, कुंभलगढ़, सरदारगढ़ में 6-6 इंच व राजसमंद 5 इंच बारिश हुई. जिले में 24 घंटे में चारभुजा में 18 इंच बारिश दर्ज की गई. लगातार हो रही बारिश अब आफत भी बनती जा रही है. पुठोल के बागोटा में चट्टान खिसकने से बकरियां चरा रहे चरवाहे की चट्टान के नीचे दबने से मौत हो गई. जेसीबी से चट्टान को हटाकर शव को बाहर निकाला. वहीं घर के बाहर बारिश देखने निकली महिला पर छज्जा गिरने से मौत हो गई. इसके साथ ही जिले के ग्रामीण इलाकों में भी जमकर बारिश हुई जिससे नदी नाले उफान पर हैं.

झमाझम बारिश से नाला उफान पर
झमाझम बारिश से नाला उफान पर

चारभुजा में हुई बारिश से राजसमंद झील को भरने वाली गोमती नदी पूरे वेग से बह रही है. इसके साथ तेज हवाओं के कारण बड़ी संख्या में बिजली के पोल गिर गए.वहीं क्षेत्र में कई जगह पर पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की खबर है. कुंभलगढ़ चारभुजा और आमेट इलाके में तेज बारिश से गोमती नदी चंद्रभागा नदी भी अपने पूरे वेग में बह रही है. तो बरसाती नदी नाले भी उफान पर हैं. जिससे पूरे इलाके में पानी-पानी हो गया.

झमाझम बारिश से बांध का जलस्तर बढ़ा
झमाझम बारिश से बांध का जलस्तर बढ़ा

पढ़ें राजस्थान कहर बरपा रहा बिपरजॉय, तीन जिलों में बाढ़ जैसे हालात...6 लोगों की मौत

उदयपुर में हुई झमाझम बारिश : उदयपुर में भी लगातार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. जिले के गोगुंदा में रविवार को भी 68 मिमी पानी बरसा वहां 33 घंटे में 263 मिमी यानी साढ़े 10 इंच बारिश हो चुकी है. कोटड़ा में साबरमती बांध छलक गया, जबकि शहर के गोवर्धन सागर, पिछोला-फतहसागर सहित जिले के सुखेर का नाका, बक्शी का नाका, जोगीवड़, बारापाल और रेठों का नाका में भी पानी का स्तर बढ़ गया है. लेकिन तेज हवाओं और बरसात से नेशनल हाइवे 8 पूरी तरह जाम कर दिया. करीब 48 घंटो तक देबारी से काया तक जाम लगा रहा. ऐसे में एक तरफा यातयात पूरी तरह से प्रभावित हो गया. जिसके चलते छोटे वाहन व पैसेंजरों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस के जवान जाम को खुलवाने के प्रयास करते दिखे. ऐसे में जाम के दौरान एम्बुलेंस भी फंसी दिखी, जिसे राहगीरों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया.

उदयपुर संभाग में भी झमाझम बारिश
उदयपुर संभाग में भी झमाझम बारिश
जिले में आज भी स्थगित रहेंगे महंगाई राहत कैंप और प्रशासनिक अभियान: कलेक्टर ताराचंद मीणा के आदेश अनुसार खराब मौसम को देखते हुए एडीएम ओपी बुनकर ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए निर्देश दिए. खराब मौसम में जर्जर भवनों के गिरने की संभावना को जताई गई है इसलिए अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतें.
झमाझम बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ा
झमाझम बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ा
जल स्तर बढ़ने पर डीसी की आमजन से अपील : राजसमन्द में बिपरजॉय की बारिश के बाद राम दरबार बांध,गोमती नदी, बाघेरी नाका बांध, चिकलवास, लाखेला तालाब, चंद्रभाग नदी, बनास नदी का जल स्तर बढ़ गया. जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने आमजन को अनावश्यक रूप से बहाव क्षेत्रों की तरफ ना जाने तथा घरों में रहने की अपील की हैं. उन्होंने तेज आंधी अंधड़ व मेघ गर्जन के दौरान आमजन से घरों के अन्दर रहने, बड़े पेड़ों के नीचे खड़े न होने, कच्ची दीवारों के पास खड़े नहीं होने, पशुओं को पेड़ से नहीं बांधने, घर में बिजली के उपकरणों का संपर्क हटाकर रखने, बिजली के खंभों के पास व नीचे दुपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा नहीं करने, जिन घरों में टीन शेड है उनके गेट बंद रखने, बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहने, विद्युत खंभों तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाए रखने सहित अन्य सावधानियां बरतने की अपील की है.
उदयपुर संभाग में भी झमाझम बारिश
उदयपुर संभाग में भी झमाझम बारिश
Last Updated : Jun 19, 2023, 8:51 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.