उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर संभाग में भी बिपरजॉय तूफान असर देखने को मिला. जिसके कारण नदी नालों में पानी उफान पर है. राजसमंद, उदयपुर और अन्य जिलों में तो बारिश का दौर अभी भी जारी है. राजसमंद में तो दो लोगों की हादसे में मौत हो गई. वहीं पानी में फंसे हुए लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला है. सिरोही जिले में भी बिपरजॉय चक्रवात की वजह से बीते 24 घंटो में जमकर बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश शिवगंज में 345 एम एम दर्ज हुई, तो वहीं आबूरोड में 109 एमएण, पिंडवाड़ा में 110 एमएम, सिरोही में 78 एमएम, देलदार में 62 व रेवदर में 155 एम एम बारिश दर्ज किए गए हैं.
राजसमंद में झमाझम बारिश : राजसमंद जिले में तूफान के कारण झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला जिसने रिकॉर्ड तोड़ दिया. पिछले आठ घंटे में चारभुजा में 13 इंच तो देवगढ़, आमेट, कुंभलगढ़, सरदारगढ़ में 6-6 इंच व राजसमंद 5 इंच बारिश हुई. जिले में 24 घंटे में चारभुजा में 18 इंच बारिश दर्ज की गई. लगातार हो रही बारिश अब आफत भी बनती जा रही है. पुठोल के बागोटा में चट्टान खिसकने से बकरियां चरा रहे चरवाहे की चट्टान के नीचे दबने से मौत हो गई. जेसीबी से चट्टान को हटाकर शव को बाहर निकाला. वहीं घर के बाहर बारिश देखने निकली महिला पर छज्जा गिरने से मौत हो गई. इसके साथ ही जिले के ग्रामीण इलाकों में भी जमकर बारिश हुई जिससे नदी नाले उफान पर हैं.
चारभुजा में हुई बारिश से राजसमंद झील को भरने वाली गोमती नदी पूरे वेग से बह रही है. इसके साथ तेज हवाओं के कारण बड़ी संख्या में बिजली के पोल गिर गए.वहीं क्षेत्र में कई जगह पर पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की खबर है. कुंभलगढ़ चारभुजा और आमेट इलाके में तेज बारिश से गोमती नदी चंद्रभागा नदी भी अपने पूरे वेग में बह रही है. तो बरसाती नदी नाले भी उफान पर हैं. जिससे पूरे इलाके में पानी-पानी हो गया.
पढ़ें राजस्थान कहर बरपा रहा बिपरजॉय, तीन जिलों में बाढ़ जैसे हालात...6 लोगों की मौत
उदयपुर में हुई झमाझम बारिश : उदयपुर में भी लगातार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. जिले के गोगुंदा में रविवार को भी 68 मिमी पानी बरसा वहां 33 घंटे में 263 मिमी यानी साढ़े 10 इंच बारिश हो चुकी है. कोटड़ा में साबरमती बांध छलक गया, जबकि शहर के गोवर्धन सागर, पिछोला-फतहसागर सहित जिले के सुखेर का नाका, बक्शी का नाका, जोगीवड़, बारापाल और रेठों का नाका में भी पानी का स्तर बढ़ गया है. लेकिन तेज हवाओं और बरसात से नेशनल हाइवे 8 पूरी तरह जाम कर दिया. करीब 48 घंटो तक देबारी से काया तक जाम लगा रहा. ऐसे में एक तरफा यातयात पूरी तरह से प्रभावित हो गया. जिसके चलते छोटे वाहन व पैसेंजरों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस के जवान जाम को खुलवाने के प्रयास करते दिखे. ऐसे में जाम के दौरान एम्बुलेंस भी फंसी दिखी, जिसे राहगीरों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया.