त्रिवेंद्रम: केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन में तिरुवनंतपुरम से कासरगोड तक चेयर कार टिकट की कीमत 1590 रुपये है. वहीं, एक्जीक्यूटिव चेयर कार सीटिंग के लिए टिकट 2880 रुपये में उपलब्ध है. फिलहाल तीन मई तक एक्जीक्यूटिव चेयर कार में टिकट उपलब्ध नहीं है. बुकिंग को पहले दिन ही शानदार रिस्पॉन्स मिला.
वंदेभारत की नियमित सेवा 28 अप्रैल से संचालित होगी. ट्रेन प्रतिदिन सुबह 5.20 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. कासरगोड पहुंचने में आठ घंटे पांच मिनट लगते हैं. कोल्लम ट्रेन का पहला पड़ाव है. ट्रेन वहां 6.07 बजे पहुंचेगी. कोट्टायम 7.25, एर्नाकुलम टाउन 8.17, त्रिशूर 9.22, शोरनूर 10.02, कोझिकोड 11.03, कन्नूर 12.03 और कासरगोड 1.25 बजे पहुंचेगी. ट्रेन की वापसी यात्रा दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी. यह कन्नूर 3.28 बजे पहुंचेगी, कोझीकोड 4.28 बजे, शोरनूर 5.28पर, त्रिशूर 6.03 बजे, एर्नाकुलम7.05 पर, कोट्टायम 8 बजे, कोल्लम 9.18 बजे और तिरुवनंतपुरम 10.35 पर लौट आएगी.
बता दें कि वंदेभारत की अधिकतम गति 180 किमी प्रति घंटा है. लेकिन केरल रेल मार्ग में लगभग 600 मोड़ हैं, इसलिए अनुमान है कि तिरुवनंतपुरम से कन्नूर तक शुरू होने वाली पहले चरण की सेवा के लिए अधिकतम गति 100 से 110 होगी. ट्रेन की बोगियों का निर्माण पेरम्बूर इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया गया है. वंदेभारत ट्रेनों की खासियत यह है कि ये 52 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती हैं. फ्रंट और रियर ड्राइवर केबिन हैं. सभी एसी कोच हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने आज इस ट्रेन को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाई. केरल के लोगों को इस ट्रेन के परिचालन से आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी.