ETV Bharat / bharat

Rajnandgaon Naxalite attack: राजनांदगांव नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, पार्थिव देह गृहग्राम रवाना

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 9:52 PM IST

राजनांदगांव में सोमवार की सुबह बोरतालाब थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने घात लगाकर 2 जवानों पर हमला कर दिया. इस हमले में दोनों जवान शहीद हो गए. शहीद हुए दोनों जवानों के पार्थिव देह को राजनांदगांव लाया गया. जहां शहीद जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद शहीद जवानों के पार्थिव देह को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया.

Tributes paid to the soldiers martyred
नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

राजनांदगांव: सोमवार को राजनांदगांव के बोरतालाब थाना क्षेत्र में नक्सली हमला हुआ था. नक्सलियों के हमले में 2 जवान शहीद हो गए. हमले में शहीद हुए दोनों जवानों के पार्थिव देह को पुलिस लाइन राजनांदगांव लाया गया. जहां शहीद जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद शहीद जवानों के पार्थिव देह को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया है.इस दौरान पुलिस थाना अधिकारी और कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

शहीद जवानों को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि: नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के पार्थिव देह को पुष्प चक्र चढ़ा कर उन्हे विन्रम श्रद्धांजलि दी गई. जिसके बाद शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम दंतेवाडा और डोंगरगढ़ भेजा गया है. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने आईजी आनंद छाबडा़ राजनांदगांव पहुंचे थे. उन्होने शहीदों के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र चढा़कर उन्हें नमन किया.

नक्सलियों ने घात लगाकर किया जवानों पर हमला: राजनांदगांव के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि "बोरतालाब पुलिस कैम्प से सोमवार की सुबह दोनों आरक्षक पेट्रोलिंग के लिए निकले थे. जैसे ही आरक्षक चेक प्वाइंट पर पहुंचे, वहां पर पहले से ही घात लागाये नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस कायराना हमले में गोली लगने से दोनों जवान शहीद हो गए." उन्होंने बताया कि "14-15 की संख्या में शामिल नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया और घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गये. पूरे घटनाक्रम में प्रधान आरक्षक राजेश सिंह और आरक्षक ललित समरथ शहीद हो गए."

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxal Attack राजनांदगांव में 2 जवान शहीद, दंतेवाड़ा में प्रधान आरक्षक का गला रेता

पुलिस कैम्प से बाहर निकले थे जवान: नक्सली हमले में शहीद हुए दोनों जवान बाइक से बिना हथियार लिए पुलिस कैम्प से बाहर निकले थे. बोरतालाब पुलिस राजनांदगांव और महाराष्ट्र बॉर्डर में शराब तस्करी को रोकने के लिए चेक प्वाइंट लगाया गया था. चेक प्वाइंट के समीप पहुंचते ही नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया. नक्सलियों ने जवानों को गोली मारने के बाद उनकी मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी है और घटना की जांच मे जुटी है.

नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

राजनांदगांव: सोमवार को राजनांदगांव के बोरतालाब थाना क्षेत्र में नक्सली हमला हुआ था. नक्सलियों के हमले में 2 जवान शहीद हो गए. हमले में शहीद हुए दोनों जवानों के पार्थिव देह को पुलिस लाइन राजनांदगांव लाया गया. जहां शहीद जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद शहीद जवानों के पार्थिव देह को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया है.इस दौरान पुलिस थाना अधिकारी और कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

शहीद जवानों को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि: नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के पार्थिव देह को पुष्प चक्र चढ़ा कर उन्हे विन्रम श्रद्धांजलि दी गई. जिसके बाद शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम दंतेवाडा और डोंगरगढ़ भेजा गया है. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने आईजी आनंद छाबडा़ राजनांदगांव पहुंचे थे. उन्होने शहीदों के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र चढा़कर उन्हें नमन किया.

नक्सलियों ने घात लगाकर किया जवानों पर हमला: राजनांदगांव के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि "बोरतालाब पुलिस कैम्प से सोमवार की सुबह दोनों आरक्षक पेट्रोलिंग के लिए निकले थे. जैसे ही आरक्षक चेक प्वाइंट पर पहुंचे, वहां पर पहले से ही घात लागाये नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस कायराना हमले में गोली लगने से दोनों जवान शहीद हो गए." उन्होंने बताया कि "14-15 की संख्या में शामिल नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया और घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गये. पूरे घटनाक्रम में प्रधान आरक्षक राजेश सिंह और आरक्षक ललित समरथ शहीद हो गए."

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxal Attack राजनांदगांव में 2 जवान शहीद, दंतेवाड़ा में प्रधान आरक्षक का गला रेता

पुलिस कैम्प से बाहर निकले थे जवान: नक्सली हमले में शहीद हुए दोनों जवान बाइक से बिना हथियार लिए पुलिस कैम्प से बाहर निकले थे. बोरतालाब पुलिस राजनांदगांव और महाराष्ट्र बॉर्डर में शराब तस्करी को रोकने के लिए चेक प्वाइंट लगाया गया था. चेक प्वाइंट के समीप पहुंचते ही नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया. नक्सलियों ने जवानों को गोली मारने के बाद उनकी मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी है और घटना की जांच मे जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.