ETV Bharat / bharat

अभिनेत्री से मिलने की 'दीवानगी' में 900 किमी का सफर, नहीं मिली 'निगाहें' - to meet the actress

तेलुगु एवं हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना से मिलने के लिए उनके एक प्रशंसक ने तेलंगाना से कर्नाटक के कोडागु पहुंचने के लिए 900 किलोमीटर से अधिक दूरी का सफर तय कर दिया.

Traveled
Traveled
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 7:34 PM IST

मादीकेरी : फिल्मी अभिनेत्री से मिलने के लिए उसके फैन ने 900 किलोमीटर की दूरी तय तो कर ली लेकिन पुलिस के समझाने पर उसे अभिनेत्री से मिले बिना ही वापस घर लौटना पड़ा. तेलंगाना का रहने वाला आकाश त्रिपाठी अभिनेत्री मंदाना का बहुत बड़ा प्रशंसक है.

मंदाना को देखने की चाहत में त्रिपाठी ने उनके घर पहुंचने के लिए गूगल सर्च की मदद ली और वह मैसूर को जाने वाली ट्रेन में सवार हुआ. इसके बाद त्रिपाठी ने अभिनेत्री के गृह जिले कोडागु पहुंचने के लिए माल ढोने वाले आटो में सवारी की. पूरे रास्ते भर वह अभनेत्री के घर का रास्ता पूछता हुआ आगे बढ़ता रहा.

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना

यह भी पढ़ें-रुबीना दिलैक ने LGBTQLA चैरिटी के लिए शेयर किया 'बिग बॉस' का विनिंग गाउन

ऐसे में युवक पर शक होने पर लोगों ने पुलिस को त्रिपाठी के बारे में सूचना दी. पुलिस ने तत्काल त्रिपाठी को पकड़ा और उसे वापस तेलंगाना जाने को कहा क्योंकि कोडागु में लॉकडाउन लागू था. पुलिस ने बताया कि जब प्रशंसक को यह पता चला कि अभिनेत्री शूटिंग के सिलसिले में मुंबई में हैं तो वह वापस लौट गया.

(पीटीआई-भाषा):

मादीकेरी : फिल्मी अभिनेत्री से मिलने के लिए उसके फैन ने 900 किलोमीटर की दूरी तय तो कर ली लेकिन पुलिस के समझाने पर उसे अभिनेत्री से मिले बिना ही वापस घर लौटना पड़ा. तेलंगाना का रहने वाला आकाश त्रिपाठी अभिनेत्री मंदाना का बहुत बड़ा प्रशंसक है.

मंदाना को देखने की चाहत में त्रिपाठी ने उनके घर पहुंचने के लिए गूगल सर्च की मदद ली और वह मैसूर को जाने वाली ट्रेन में सवार हुआ. इसके बाद त्रिपाठी ने अभिनेत्री के गृह जिले कोडागु पहुंचने के लिए माल ढोने वाले आटो में सवारी की. पूरे रास्ते भर वह अभनेत्री के घर का रास्ता पूछता हुआ आगे बढ़ता रहा.

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना

यह भी पढ़ें-रुबीना दिलैक ने LGBTQLA चैरिटी के लिए शेयर किया 'बिग बॉस' का विनिंग गाउन

ऐसे में युवक पर शक होने पर लोगों ने पुलिस को त्रिपाठी के बारे में सूचना दी. पुलिस ने तत्काल त्रिपाठी को पकड़ा और उसे वापस तेलंगाना जाने को कहा क्योंकि कोडागु में लॉकडाउन लागू था. पुलिस ने बताया कि जब प्रशंसक को यह पता चला कि अभिनेत्री शूटिंग के सिलसिले में मुंबई में हैं तो वह वापस लौट गया.

(पीटीआई-भाषा):

Last Updated : Jun 23, 2021, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.