ETV Bharat / bharat

प. बंगाल: 90 ड्राइवरों और गार्ड के संक्रमित होने से लोकल ट्रेनों का संचालन प्रभावित

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि स्टेशन परिसरों और ट्रेन के भीतर मास्क नहीं लगाने पर यात्रियों को 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा.

90 drivers and guards affected in West Bengal
लोकल ट्रेनों का संचालन प्रभावित
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 4:35 PM IST

कोलकाता: पूर्व रेलवे ने मंगलवार को कहा कि 90 ड्राइवरों और गार्ड के कोरोना संक्रमित होने के बाद उसने अभी तक सियालदह संभाग की 56 लोकल ट्रेनें रद्द की हैं. वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक हावड़ा संभाग की ट्रेनें रद्द करने पर कोई फैसला नहीं किया गया है.

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने पीटीआई/भाषा को बताया कि स्थिति बहुत गंभीर है. कोविड-19 के कारण 90 ड्राइवर और गार्ड ड्यूटी पर आने में अक्षम हैं. हमें 56 लोकल ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं ताकि मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा पर असर ना पड़े.

उन्होंने कहा कि जहां तक संभव है, 'नॉन पीक आवर्स' (ऐसा समय जब भीड़ कम होती है) की ट्रेनों को रद्द किया गया है ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो. पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के कारण सात महीने से ज्यादा वक्त तक बंद रहने के बाद 11 नवंबर, 2020 से लोकल ट्रेन सेवा बहाल की गयी थी.

पढ़े: मुंबई में पुलिस ने रेमडेसिविर की 2,200 शीशियां जब्त की

बता दें, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने हाल ही में घोषणा की है कि रेलवे के परिसरों और ट्रेन के भीतर मास्क नहीं लगाने पर यात्री को 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा.

कोलकाता: पूर्व रेलवे ने मंगलवार को कहा कि 90 ड्राइवरों और गार्ड के कोरोना संक्रमित होने के बाद उसने अभी तक सियालदह संभाग की 56 लोकल ट्रेनें रद्द की हैं. वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक हावड़ा संभाग की ट्रेनें रद्द करने पर कोई फैसला नहीं किया गया है.

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने पीटीआई/भाषा को बताया कि स्थिति बहुत गंभीर है. कोविड-19 के कारण 90 ड्राइवर और गार्ड ड्यूटी पर आने में अक्षम हैं. हमें 56 लोकल ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं ताकि मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा पर असर ना पड़े.

उन्होंने कहा कि जहां तक संभव है, 'नॉन पीक आवर्स' (ऐसा समय जब भीड़ कम होती है) की ट्रेनों को रद्द किया गया है ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो. पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के कारण सात महीने से ज्यादा वक्त तक बंद रहने के बाद 11 नवंबर, 2020 से लोकल ट्रेन सेवा बहाल की गयी थी.

पढ़े: मुंबई में पुलिस ने रेमडेसिविर की 2,200 शीशियां जब्त की

बता दें, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने हाल ही में घोषणा की है कि रेलवे के परिसरों और ट्रेन के भीतर मास्क नहीं लगाने पर यात्री को 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.