भुवनेश्वर : ओडिशा के प्रसिद्ध नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क (Nandankanan Zoological Park) की टॉय ट्रेन में शुक्रवार को आग लग जाने से 45 पर्यटक बाल-बाल बच गए. इससे बड़ा हादसा टल गया.
इस संबंध में नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क के अधिकारी ने बताया कि टॉय ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी के कारण आग लगने की जानकारी मिली थी. उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना की वजह से शनिवार को टॉय ट्रेन नहीं चलेगी.
बता दें कि ओडिशा के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री बिक्रम केशरी अरुखा ने 8 अक्टूबर को बैटरी से चलने वाली टॉय ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. बैटरी से चलने वाली टॉय ट्रेन में विकलांग व्यक्ति के लिए दो व्हीलचेयर के अलावा 72 सीटों वाले पांच कोच की सुविधा है. चिड़ियाघर में यहां टॉय ट्रेन कुल 1.65 किमी की दूरी तय करती है जिससे लोग हिरण चिड़ियाघर और हाथी चिड़ियाघर को देख सकते हैं. इनके अलावा चिड़ियाघर में आने वाले लोगों को कंजिया झील का भी नजारा देखने काे मिलता है.