हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं को दिल्ली में पीएम के साथ बैठक के लिए किया गया आमंत्रित
24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली एक उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं को शनिवार को आमंत्रित किया गया है.
2. इन राज्यों में चल रहा है सियासी 'खेला', कांग्रेस के साथ बीजेपी के लिए भी 'झमेला'
देश के कई राज्यों में इन दिनों सियासी खेला चल रहा है. कहीं घर वापसी हो रही है तो कहीं दल-बदल का डर और कहीं अपने ही सरकार को घेर रहे हैं. लेकिन इस बार सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बीजेपी के माथे पर भी चिंता की लकीरें हैं क्योंकि कांग्रेस शासित राज्यों के साथ-साथ बीजेपी शासित राज्यों में भी ये खेला हो रहा है.
3. बंगाल में खत्म नहीं हुआ है 'खेला', टीएमसी के बाद भाजपा भी देगी नतीजों को चुनौती
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव बाद राजनीतिक उठापटक का जारी है. इसी बीच बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी उन सीटों पर पुनर्गणना का अनुरोध अदालत से करने के विकल्पों पर मंथन कर रही है, जहां भाजपा हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान बेहद कम मतों के अंतर से पराजित हुई.
4. सरकारी योजनाओं के लिए 'दो-बच्चों की नीति' लागू करेगा असम : सीएम सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि राज्य की सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए 'दो बच्चों की नीति' की लागू की जाएगी. हालांकि, यह चाय बागान श्रमिकों/ एससी-एसटी समुदाय पर लागू नहीं होगा.
5. कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 58,419 नए मामले,1,576 मौतें
भारत में कोरोना के 58,419 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,98,81,965 हुई. 1,576 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,86,713 हो गई है. 87,619 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,87,66,009 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,29,243 है.
6. जल्द हो सकता है मोदी कैबिनेट का विस्तार, इन चेहरों को मिल सकती है जगह
केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चाएं गर्म है. हर राज्य में चुनावी, जातीय और सहयोगियों का गणित देखकर टीम मोदी के विस्तार पर मंथन चल रहा है. ऐसे में कई चेहरे हैं जो केंद्रीय कैबिनेट की दौड़ में शामिल हैं.
7. 23 जून से शुरू होगी अमीरात एयरलाइन की भारत-दुबई फ्लाइट
अमीरात एयरलाइन 23 जून से भारत, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया को दुबई से जोड़ने वाली उड़ानों को फिर से शुरू करेगी. गल्फ न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.
8. कुछ विशेष व्यायाम की मदद से लाएं योनि में कसाव
आमतौर पर महिलाएं अपने निजी अंगों से जुड़ी समस्याओं के बारे में किसी से भी बात नही करती है। यहाँ तक की जब तक समस्या ज्यादा न बढ़ जाए वह चिकित्सकों को भी अपनी समस्या बताने में झिझकती हैं। ऐसी ही समस्या है योनि में ढीलापन आना। यह एक ऐसी समस्या है जो न सिर्फ महिलाओं के यौनिक जीवन यानी सेक्शुअल लाइफ को प्रभावित करती है बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी कम करती है। लेकिन कुछ विशेष प्रकार के व्यायामों की मदद से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
9. ओडिशा : दो लाख कोरोना योद्धाओं ने पंजीकरण के बाद भी नहीं लगवाया टीका
ओडिशा सरकार ने 22 जून तक कोरोना टीके की एक करोड़ खुराक देने का लक्ष्य रखा है. सूत्रों ने बताया कि राज्य में करीब दो लाख कोरोना योद्धाओं ने पंजीकरण करवाने के बावजूद अब तक टीका नहीं लगवाया है.
10. नेपाल में कोविड के चलते बेरोजगारी बढ़ी, पर ओली के भाग्य पर असर के आसार नहीं
नेपाल कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है. कोरोना के चलते नेपाल में बेरोजगारी बढ़ गई है. हिमाचल देश में 60 फीसदी से अधिक व्यवयास पूरी तरह ठप पड़ गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि कई स्रोतों बताया कि बढ़ती बेरोजगारी की समस्या नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (Nepal PM KP Sharma Oli) के लिए एक बड़ी चिंता का विषय नहीं हो सकती है, भले ही नेपाल नवंबर में आम चुनावों के लिए तैयार हो.