हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. सीमा विवाद : चालाक ड्रैगन से पाना है पार तो भारत को देना होगा रणनीति को धार
लगभग दस साल पहले चीन के तत्कालीन प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने चीन-भारत संबंधों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि पिछले 2200 वर्षों के दौरान 99.9 प्रतिशत समय हमने दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण सहयोग के लिए समर्पित किया है. लेकिन पंचशील समझौते की भावना का उल्लंघन करते हुए चीन द्वारा भारत के खिलाफ 1962 में जब युद्ध छेड़ दिया गया. वह 0.1 प्रतिशत था.
2. गहलोत सरकार के गले की फांस बनी राजनीतिक नियुक्तियां
राजस्थान में गहलोत सरकार को ढाई साल होने को हैं लेकिन राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से लेकर सभी को है. महिला, अल्पसंख्यक, किसान जैसे महत्वपूर्ण आयोग जो सीधा आम जनता से जुड़े हैं उनमें भी नियुक्तियां नहीं हुई हैं.
3. उपयुक्त समय पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा जरूर देंगे : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक का राज्य के दर्जे से कोई संबंध नहीं है और उपयुक्त समय पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा.
4. जानिए, कहां अकबर के जमाने से चला आ रहा पानी का संकट
उत्तर प्रेदश के फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चहार ने अपने क्षेत्र में पानी के संकट का मुद्दा लोकसभा में उठाया. उन्होंने कहा कि राजस्थान से लगे हुए गांवों में पानी की समस्या अकबर के जमाने से चली आ रही है. यहां जलस्तर 400 मीटर तक नीचे पहुंच गया है. किसानों की जमीन बंजर हो रही है. उन्होंने इस क्षेत्र में एक नहर बनवाने की मांग की.
5. वैज्ञानिकों का दावा, पहले टूटी चट्टान फिर दरके ग्लेशियर से आया जल-प्रलय
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के निदेशक डॉ. कालाचंद साईं ने बताया कि ग्लेशियर ऐसे ही नहीं टूटते, बल्कि ग्लेशियर के टूटने के कई कारण होते हैं. लिहाजा जोशीमठ के रैणी गांव में आई आपदा ग्लेशियर टूटने की वजह से ही हुई है.
6. दिनेश त्रिवेदी ने ममता सरकार पर साधा निशाना, भाजपा की तरीफ में पढ़े कसीदे
तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्य सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद से ही वह टीएमसी पर हमलावर हो रहे हैं. त्रिवेदी का कहना है कि पश्चिम बंगाल में आराजकता का माहौल है. वहां पर काम करना मुश्किल हो रहा है. साथ ही भाजपा की प्रसंशा करते हुए त्रिवेदी ने कहा कि देश की बागडोर सही हाथों में है.
7. रोहतक में पांच हत्याओं का आरोपी सुखविंदर दिल्ली के समयपुर बादली से गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद से पांच लोगों की हत्या के आरोपी सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को दिल्ली के समयपुर बादली से गिरफ्तार किया गया.
8. गाजीपुर बॉर्डर पहुंची महात्मा गांधी की पोती, कहा- सत्य की जीत हो
किसान आंदोलन को शुक्रवार को 80 दिन पूरे हो गये. इन 80 दिनों में तमाम राजनीतिक दल, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. इसी कड़ी में आज महात्मा गांधी की पोती तारा गांधी भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंची.
9. रिंकू शर्मा हत्याकांड : मृतक की मां का बयान, 'घटना के समय आरोपियों ने घर में भी हमला किया'
दिल्ली के मंगोलपुरी में हुई बीजेपी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा हत्याकांड मामले में रिंकू शर्मा की मां ने खुलासा किया है कि आरोपियों ने ना केवल घरवालों के साथ मारपीट की, बल्कि सिलेंडर से घर में भी आग लगाने का प्रयास किया.
10. आश्रम प्रमुख पद खोया तो स्वामी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की
कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के कनकपुरा के योगवन बेट्टा में आश्रम प्रमुख का पद खो देने के बाद एक स्वामी ने जहर खा लिया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.