ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - TOP 10

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 7:01 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना संकट : देश को लॉकडाउन से बचाना है- पीएम मोदी

भारत में कोरोना संकट के मद्देनजर स्थिति गंभीर होती जा रही है. इसको लेकर पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया उन्होंने राज्यों से कहा कि लॉकडाउन को अंतिम विकल्प रखा जाए.

2. सरकार ने रेमडेसिविर, इसके एपीआई पर आयात शुल्क समाप्त किया

केंद्र की मोदी सरकार ने देर रात रेमेडिसिवर इंजेक्शन और इसके कच्चे माल तथा वायरल रोधी दवा बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान पर सीमा शुल्क समाप्त करने की घोषणा की है.

3. कोरोना का कहर : कहीं 'पिघल' रहा श्मशान, कहीं 'छलनी' होता कब्रिस्तान

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मौत का आंकड़ा रोज़ नए रिकॉर्ड बना रहा है. देश के कई राज्यों और शहरों में हाल इतना खराब है कि श्मशान पिघलने को मजबूर है और कब्रिस्तान का सीना रोज छलनी-छलनी हो रहा है.

4. मोदी के देश के नाम संबोधन को कांग्रेस ने बताए 'खोखले शब्द'

पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि इस समय सभी युवाओं को आगे आकर देशसेवा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक मई के बाद से 18 वर्ष के ऊपर के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेट किया जा सकेगा. अब भारत में जो वैक्सीन बनेगी, उसका आधा हिस्सा सीधे राज्यों और अस्पतालों को भी मिलेगा.

5. कोरोना के खिलाफ ढिलाई नहीं, कड़ाई से ही बचेंगे आप

कोरोना की दूसरी लहर इसलिए कहर बनकर टूट पड़ी क्योंकि हमलोगों ने पहली लहर का असर कम होने के बाद एहतियात बरतना बंद कर दिया था. आज की स्थिति ये है कि अब कड़ाई से नियमों का पालन करके ही इससे बचा जा सकता है. द. कोरिया में लोग दाएं और बाएं हाथों का प्रयोग अलग-अलग कार्यों के लिए करने लगे हैं. इससे बहुत हद तक कोरोना से बचा जा सकता है.

6. गुजरात : कोर्ट ने भाजपा के रेमडेसिविर वितरण अभियान के खिलाफ जारी किया नोटिस

रेमडेसिविर इंजेक्शन की खरीद और इसके वितरण के संबंध में गुजरात उच्च न्यायालय ने भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल और विजय रूपाणी सरकार को नोटिस जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर.

7. कर्नाटक : बेलगावी के एक गांव की आधी आबादी कोरोना संक्रमित

देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक चौंकाने वाली खबर कर्नाटक के बेलगावी से आई है. यहां एक गांव की आधी आबादी को कोरोना की पुष्टि हुई है. प्रशासन प्रभावी कदम उठा रहा है.

8. 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को नि:शुल्क टीका लगवाएगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार 18 साल तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका मुफ्त में लगाएगी. योगी सरकार ने घोषणा की है कि एक मई से ऐसा किया जाएगा.

9. फिर पलायन का दौर : कारण, दावे, आरोप और सुझाव

देश में प्रवासी मजदूरों का बड़े पैमाने पर पलायन शुरू हो गया है. कई राज्यों में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू के बाद वह अपने घरों की ओर रुख कर रहे हैं. 'ईटीवी भारत' ने दिल्ली से पलायन कर रहे मजदूरों और पूरे मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं से बात की. खास रिपोर्ट.

10. आंखों में बेबसी और जिम्मेदारियों का बोझ लेकर फिर लौटने लगे प्रवासी मजदूर !

पिछले साल लॉकडाउन के कारण 'रिवर्स माइग्रेशन' जैसी खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई थी. किसी को भी अंदाजा नहीं था कि लॉकडाउन से कैसे निपटा जाए. आवागमन के साधन भी नहीं थे. लिहाजा मजदूर पैदल ही अपने घर लौटने लगे थे. इस समय कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. पहली लहर के मुकाबले यह अधिक खतरनाक है. कई राज्य सरकारों ने आंशिक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. अब एक बार फिर से बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ दिखने लगी है. दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और पंजाब से सबसे अधिक पलायन देखने को मिल रहा है. हालांकि इस बार केंद्र और राज्य सरकारें मुस्तैद हैं. क्या है अलग-अलग जगहों पर स्थिति, आइए इस पर एक नजर डालते हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना संकट : देश को लॉकडाउन से बचाना है- पीएम मोदी

भारत में कोरोना संकट के मद्देनजर स्थिति गंभीर होती जा रही है. इसको लेकर पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया उन्होंने राज्यों से कहा कि लॉकडाउन को अंतिम विकल्प रखा जाए.

2. सरकार ने रेमडेसिविर, इसके एपीआई पर आयात शुल्क समाप्त किया

केंद्र की मोदी सरकार ने देर रात रेमेडिसिवर इंजेक्शन और इसके कच्चे माल तथा वायरल रोधी दवा बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान पर सीमा शुल्क समाप्त करने की घोषणा की है.

3. कोरोना का कहर : कहीं 'पिघल' रहा श्मशान, कहीं 'छलनी' होता कब्रिस्तान

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मौत का आंकड़ा रोज़ नए रिकॉर्ड बना रहा है. देश के कई राज्यों और शहरों में हाल इतना खराब है कि श्मशान पिघलने को मजबूर है और कब्रिस्तान का सीना रोज छलनी-छलनी हो रहा है.

4. मोदी के देश के नाम संबोधन को कांग्रेस ने बताए 'खोखले शब्द'

पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि इस समय सभी युवाओं को आगे आकर देशसेवा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक मई के बाद से 18 वर्ष के ऊपर के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेट किया जा सकेगा. अब भारत में जो वैक्सीन बनेगी, उसका आधा हिस्सा सीधे राज्यों और अस्पतालों को भी मिलेगा.

5. कोरोना के खिलाफ ढिलाई नहीं, कड़ाई से ही बचेंगे आप

कोरोना की दूसरी लहर इसलिए कहर बनकर टूट पड़ी क्योंकि हमलोगों ने पहली लहर का असर कम होने के बाद एहतियात बरतना बंद कर दिया था. आज की स्थिति ये है कि अब कड़ाई से नियमों का पालन करके ही इससे बचा जा सकता है. द. कोरिया में लोग दाएं और बाएं हाथों का प्रयोग अलग-अलग कार्यों के लिए करने लगे हैं. इससे बहुत हद तक कोरोना से बचा जा सकता है.

6. गुजरात : कोर्ट ने भाजपा के रेमडेसिविर वितरण अभियान के खिलाफ जारी किया नोटिस

रेमडेसिविर इंजेक्शन की खरीद और इसके वितरण के संबंध में गुजरात उच्च न्यायालय ने भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल और विजय रूपाणी सरकार को नोटिस जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर.

7. कर्नाटक : बेलगावी के एक गांव की आधी आबादी कोरोना संक्रमित

देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक चौंकाने वाली खबर कर्नाटक के बेलगावी से आई है. यहां एक गांव की आधी आबादी को कोरोना की पुष्टि हुई है. प्रशासन प्रभावी कदम उठा रहा है.

8. 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को नि:शुल्क टीका लगवाएगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार 18 साल तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका मुफ्त में लगाएगी. योगी सरकार ने घोषणा की है कि एक मई से ऐसा किया जाएगा.

9. फिर पलायन का दौर : कारण, दावे, आरोप और सुझाव

देश में प्रवासी मजदूरों का बड़े पैमाने पर पलायन शुरू हो गया है. कई राज्यों में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू के बाद वह अपने घरों की ओर रुख कर रहे हैं. 'ईटीवी भारत' ने दिल्ली से पलायन कर रहे मजदूरों और पूरे मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं से बात की. खास रिपोर्ट.

10. आंखों में बेबसी और जिम्मेदारियों का बोझ लेकर फिर लौटने लगे प्रवासी मजदूर !

पिछले साल लॉकडाउन के कारण 'रिवर्स माइग्रेशन' जैसी खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई थी. किसी को भी अंदाजा नहीं था कि लॉकडाउन से कैसे निपटा जाए. आवागमन के साधन भी नहीं थे. लिहाजा मजदूर पैदल ही अपने घर लौटने लगे थे. इस समय कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. पहली लहर के मुकाबले यह अधिक खतरनाक है. कई राज्य सरकारों ने आंशिक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. अब एक बार फिर से बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ दिखने लगी है. दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और पंजाब से सबसे अधिक पलायन देखने को मिल रहा है. हालांकि इस बार केंद्र और राज्य सरकारें मुस्तैद हैं. क्या है अलग-अलग जगहों पर स्थिति, आइए इस पर एक नजर डालते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.