ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 7:03 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. प्रतिनियुक्ति पर केंद्र और राज्य आमने-सामने, जानें क्या कहते हैं नियम

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय ने सोमवार को रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें अपना मुख्य सलाहकार नियुक्त कर दिया. केंद्र सरकार ने अलपन को आज दिल्ली रिपोर्ट करने को कहा था. लेकिन इसके बाद भी विवाद थमेगा, ऐसा लग नहीं रहा है. ममता ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को स्टालिन की तरह व्यवहार करने वाला बताया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि क्या केंद्र के पास राज्य के अधिकारियों को बुलाने का अधिकार है या नहीं. और दूसरा कि क्या इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं. आइए इस पर एक नजर डालते हैं.

2. भारत की जीडीपी : 2020-21 में 7.3 फीसदी गिरावट, 40 साल में पहली बार

सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था में 2019-20 में 4 प्रतिशत की वृद्धि के मुकाबले 2020-21 में 7.3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इसका कारण कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से ठीक पहले चौथी तिमाही में वृद्धि दर का कुछ बेहतर रहना है. विश्लेषकों ने आगाह किया है कि टीकाकरण कार्यक्रम की धीमी गति से वृद्धि को जोखिम है.

3. राज्यसभा के लिए मनोनीत किए गए वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी

वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. महेश जेठमलानी पूर्व कानून मंत्री राम जेठमलानी के बेटे हैं.

4. 1971 के युद्ध में भारतीय नौसेना का अभियान अब भी अहम सीख देता है : नौसेना प्रमुख

लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग की ओर से आयोजित वेबिनार में नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना का अभियान अब भी अहम सीख देता है. जानिए नौसेना प्रमुख ने और क्या कहा.

5. कभी सोने की चेन से ज्यादा महंगा था दिल्ली से मुंबई का किराया, 27 पैसे/लीटर मिलता था पेट्रोल

आजादी के ठीक बाद पेट्रोल की कीमत महज 27 पैसे प्रति लीटर थी, महज 88 रुपये में 10 ग्राम सोना खरीद सकते थे, लेकिन आज इतने पैसे में न तो कोई पेट्रोल पंप वाला और न ही कोई स्वर्णकार आपको दुकान में बैठने देगा.

6. यूपी में गोल्ड मेडलिस्ट नेशनल प्लेयर की कहानी, भैंस के सहारे कैसे गुजारे जिंदगानी

नेशनल नेटबॉल टीम से खेलते हुए तीन सिलवर, दो कांस्य और दो गोल्ड मेडल हासिल करने वाला खिलाड़ी वर्तमान में आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. कोरोना काल में अंशकालीन मानदेय कोच की नौकरी छिन जाने से यूपी में इस खिलाड़ी का परिवार आर्थिक तंगी से परेशान है.

7. केंद्र ने बंगाल के 'अब सेवानिवृत' मुख्य सचिव को मंगलवार को दिल्ली बुलाया, स्मरण पत्र भेजा

अलपन बंदोपाध्याय को लेकर बंगाल और केंद्र में रार जारी है. पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय सोमवार को दिल्ली नहीं पहुंचे. ममता ने उन्हें तीन साल के लिए सलाहकार नियुक्त किया है, वहीं केंद्र ने अलपन को मंगलवार पूर्वाह्न 10 बजे कार्मिक मंत्रालय में रिपोर्ट करने के लिए बुलाया है. ऐसा न करने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.

8. अलीगढ़ में हिंदू परिवारों ने किया पलायन का एलान, पीड़ित परिवारों से मिले भाजपाई

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पलायन का एलान कर चुके हिंदू परिवार से सांसद, विधायक सहित एक प्रतिनिधिमंडल मिला. सभी परिवारों को पलायन नहीं करने के लिए समझाया.

9. हर्षवर्धन ने कहा-टीकों की बर्बादी की जांच करें, गहलोत सरकार कराएगी ऑडिट

कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत टीके की बर्बादी के आरोपों के बीच राजस्थान सरकार ने टीकाकरण का ऑडिट करवाने की घोषणा की है. इसके साथ ही गहलोत सरकार ने कहा है कि राज्य में टीकों का वेस्टेज दो फीसदी से कम है.

10. झारखंड के सीएम ने पीएम से नि:शुल्क टीके उपलब्ध कराने का आग्रह किया

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. सोरेन ने 18-44 साल आयु वर्ग के लिए नि:शुल्क कोविड रोधी टीके उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. प्रतिनियुक्ति पर केंद्र और राज्य आमने-सामने, जानें क्या कहते हैं नियम

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय ने सोमवार को रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें अपना मुख्य सलाहकार नियुक्त कर दिया. केंद्र सरकार ने अलपन को आज दिल्ली रिपोर्ट करने को कहा था. लेकिन इसके बाद भी विवाद थमेगा, ऐसा लग नहीं रहा है. ममता ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को स्टालिन की तरह व्यवहार करने वाला बताया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि क्या केंद्र के पास राज्य के अधिकारियों को बुलाने का अधिकार है या नहीं. और दूसरा कि क्या इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं. आइए इस पर एक नजर डालते हैं.

2. भारत की जीडीपी : 2020-21 में 7.3 फीसदी गिरावट, 40 साल में पहली बार

सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था में 2019-20 में 4 प्रतिशत की वृद्धि के मुकाबले 2020-21 में 7.3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इसका कारण कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से ठीक पहले चौथी तिमाही में वृद्धि दर का कुछ बेहतर रहना है. विश्लेषकों ने आगाह किया है कि टीकाकरण कार्यक्रम की धीमी गति से वृद्धि को जोखिम है.

3. राज्यसभा के लिए मनोनीत किए गए वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी

वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. महेश जेठमलानी पूर्व कानून मंत्री राम जेठमलानी के बेटे हैं.

4. 1971 के युद्ध में भारतीय नौसेना का अभियान अब भी अहम सीख देता है : नौसेना प्रमुख

लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग की ओर से आयोजित वेबिनार में नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना का अभियान अब भी अहम सीख देता है. जानिए नौसेना प्रमुख ने और क्या कहा.

5. कभी सोने की चेन से ज्यादा महंगा था दिल्ली से मुंबई का किराया, 27 पैसे/लीटर मिलता था पेट्रोल

आजादी के ठीक बाद पेट्रोल की कीमत महज 27 पैसे प्रति लीटर थी, महज 88 रुपये में 10 ग्राम सोना खरीद सकते थे, लेकिन आज इतने पैसे में न तो कोई पेट्रोल पंप वाला और न ही कोई स्वर्णकार आपको दुकान में बैठने देगा.

6. यूपी में गोल्ड मेडलिस्ट नेशनल प्लेयर की कहानी, भैंस के सहारे कैसे गुजारे जिंदगानी

नेशनल नेटबॉल टीम से खेलते हुए तीन सिलवर, दो कांस्य और दो गोल्ड मेडल हासिल करने वाला खिलाड़ी वर्तमान में आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. कोरोना काल में अंशकालीन मानदेय कोच की नौकरी छिन जाने से यूपी में इस खिलाड़ी का परिवार आर्थिक तंगी से परेशान है.

7. केंद्र ने बंगाल के 'अब सेवानिवृत' मुख्य सचिव को मंगलवार को दिल्ली बुलाया, स्मरण पत्र भेजा

अलपन बंदोपाध्याय को लेकर बंगाल और केंद्र में रार जारी है. पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय सोमवार को दिल्ली नहीं पहुंचे. ममता ने उन्हें तीन साल के लिए सलाहकार नियुक्त किया है, वहीं केंद्र ने अलपन को मंगलवार पूर्वाह्न 10 बजे कार्मिक मंत्रालय में रिपोर्ट करने के लिए बुलाया है. ऐसा न करने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.

8. अलीगढ़ में हिंदू परिवारों ने किया पलायन का एलान, पीड़ित परिवारों से मिले भाजपाई

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पलायन का एलान कर चुके हिंदू परिवार से सांसद, विधायक सहित एक प्रतिनिधिमंडल मिला. सभी परिवारों को पलायन नहीं करने के लिए समझाया.

9. हर्षवर्धन ने कहा-टीकों की बर्बादी की जांच करें, गहलोत सरकार कराएगी ऑडिट

कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत टीके की बर्बादी के आरोपों के बीच राजस्थान सरकार ने टीकाकरण का ऑडिट करवाने की घोषणा की है. इसके साथ ही गहलोत सरकार ने कहा है कि राज्य में टीकों का वेस्टेज दो फीसदी से कम है.

10. झारखंड के सीएम ने पीएम से नि:शुल्क टीके उपलब्ध कराने का आग्रह किया

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. सोरेन ने 18-44 साल आयु वर्ग के लिए नि:शुल्क कोविड रोधी टीके उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.