ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कच्चे नारियल से तेल का उत्पादन

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 1:03 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.26 जनवरी हिंसा मामले में आरोपी दीप सिद्धू को मिली जमानत

26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा मामले में आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी है. बता दें कि 26 जनवरी के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लालकिला परिसर में हुई हिंसा के मामले में सिद्धू को नौ फरवरी को गिरफ्तार किया गया था.

2. लालू यादव को मिली खुशखबरी, हाई कोर्ट से मिली जमानत

दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव के लिए आज खुशी का दिन है. झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. इस मामले में उन्होंने सजा की आधी अवधि पूरी कर ली थी. लेकिन जमानत लेने के लिए उन्हें कई बार कोर्ट में मूव करना पड़ा था. पिछली कई सुनवाई के दौरान सजा की आधी अवधि पूरी नहीं होने के कारण जमानत नहीं मिली थी. लालू यादव को चाईबासा के दो मामले और देवघर के एक मामले में पहले से ही जमानत मिल चुकी है.

3. कोरोना को लेकर हर्षवर्धन की राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक

कोरोना महामारी को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कई राज्यों के स्वास्थ मंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अब तक 12 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिस में 91 लाख हेल्थ वर्कर को पहला और 56 लाख को दूसरा डोज दिया जा चुका है.

4. छह जिलों की 45 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 36.02% मतदान

टीएमसी के नेता सुजीत बोस ने कहा है कि बिधान नगर में बूथ संख्या 265 और 272 पर भाजपा समर्थकों द्वारा किए गए पथराव में हमारे दो लोग घायल हो गए. हमने चुनाव पर्यवेक्षक और पुलिस को सूचित कर दिया है. अब स्थिति सामान्य है.


5. कर्टनाक : कच्चे नारियल से तेल का उत्पादन कर रहे दो इंजीनियर

कर्नाटक के हासन जिले में दो युवकों ने कच्चे नारियल से तेल का उत्पादन शुरू किया है, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है. दोनों युवक मैकेनिकल इंजीनियर में स्नातक हैं और किसी कंपनी में नौकरी भी कर चुके हैं. लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़कर नारियल तेल उत्पादन प्लांट स्थापित किया.

6. कोरोना के खिलाफ भारत की पहली क्लिनिकली टेस्टेड मेडिसिन की घोषणा

कोरोना के खिलाफ भारत को फिर से बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. भारत की पहली क्लिनिकली टेस्टेड मेडिसिन की घोषणा की गई है. प्लांट बेस्ड लिक्विड फॉर्मूलेशन 'आयुध एडवांस' को दो विस्तृत मानव नैदानिक ​​परीक्षणों (क्लिनिकली टेस्ट) में अत्यधिक प्रभावी और सुरक्षित पाया गया है. इससे कोरोना का उपचार किया जा सकता है.

7. जम्मू-कश्मीर में मानवता की मिसाल, तीन अनाथ बच्चों का सहारा बने फारूक

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में एक मुस्लिम युवक ने तीन अनाथ बच्चों को सहारा देकर मानवता की मिसाल कायम की है. युवक फारूक की इस पहल से धार्मिक सौहार्द का भी उदाहरण मिलता है. तीनों अनाथ बच्चे हिंदू हैं. फारूक दो साल पहले इन तीनों बच्चों को हिंदू अनाथालय से लाए थे. तब से वह बच्चों के सारे खर्चे उठा रहे हैं. जबकि प्रशासनिक स्तर से आजतक बच्चों को कोई मदद नहीं मिली है.

8. 24 घंटे में कोरोना के 2,34,692 नए मामले, 1,341 लोगों की मौत

उत्तराखंड में 67 स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये मामले देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में सामने आए हैं. राज्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एसके गुप्ता ने यह जानकारी दी.

9. कोरोना का कहर- देश के इन राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमण

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हुई. 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है.

10. प. बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित

बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी आज दो बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे. बता दें कि 294 सदस्यीय बंगाल विधानसभा के लिए आठ चरण के विधानसभा चुनावों के 5वें चरण के लिए मतदान हो रहा है. अगले तीन चरण 22, 26 और 29 अप्रैल को होंगे.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.26 जनवरी हिंसा मामले में आरोपी दीप सिद्धू को मिली जमानत

26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा मामले में आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी है. बता दें कि 26 जनवरी के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लालकिला परिसर में हुई हिंसा के मामले में सिद्धू को नौ फरवरी को गिरफ्तार किया गया था.

2. लालू यादव को मिली खुशखबरी, हाई कोर्ट से मिली जमानत

दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव के लिए आज खुशी का दिन है. झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. इस मामले में उन्होंने सजा की आधी अवधि पूरी कर ली थी. लेकिन जमानत लेने के लिए उन्हें कई बार कोर्ट में मूव करना पड़ा था. पिछली कई सुनवाई के दौरान सजा की आधी अवधि पूरी नहीं होने के कारण जमानत नहीं मिली थी. लालू यादव को चाईबासा के दो मामले और देवघर के एक मामले में पहले से ही जमानत मिल चुकी है.

3. कोरोना को लेकर हर्षवर्धन की राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक

कोरोना महामारी को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कई राज्यों के स्वास्थ मंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अब तक 12 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिस में 91 लाख हेल्थ वर्कर को पहला और 56 लाख को दूसरा डोज दिया जा चुका है.

4. छह जिलों की 45 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 36.02% मतदान

टीएमसी के नेता सुजीत बोस ने कहा है कि बिधान नगर में बूथ संख्या 265 और 272 पर भाजपा समर्थकों द्वारा किए गए पथराव में हमारे दो लोग घायल हो गए. हमने चुनाव पर्यवेक्षक और पुलिस को सूचित कर दिया है. अब स्थिति सामान्य है.


5. कर्टनाक : कच्चे नारियल से तेल का उत्पादन कर रहे दो इंजीनियर

कर्नाटक के हासन जिले में दो युवकों ने कच्चे नारियल से तेल का उत्पादन शुरू किया है, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है. दोनों युवक मैकेनिकल इंजीनियर में स्नातक हैं और किसी कंपनी में नौकरी भी कर चुके हैं. लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़कर नारियल तेल उत्पादन प्लांट स्थापित किया.

6. कोरोना के खिलाफ भारत की पहली क्लिनिकली टेस्टेड मेडिसिन की घोषणा

कोरोना के खिलाफ भारत को फिर से बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. भारत की पहली क्लिनिकली टेस्टेड मेडिसिन की घोषणा की गई है. प्लांट बेस्ड लिक्विड फॉर्मूलेशन 'आयुध एडवांस' को दो विस्तृत मानव नैदानिक ​​परीक्षणों (क्लिनिकली टेस्ट) में अत्यधिक प्रभावी और सुरक्षित पाया गया है. इससे कोरोना का उपचार किया जा सकता है.

7. जम्मू-कश्मीर में मानवता की मिसाल, तीन अनाथ बच्चों का सहारा बने फारूक

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में एक मुस्लिम युवक ने तीन अनाथ बच्चों को सहारा देकर मानवता की मिसाल कायम की है. युवक फारूक की इस पहल से धार्मिक सौहार्द का भी उदाहरण मिलता है. तीनों अनाथ बच्चे हिंदू हैं. फारूक दो साल पहले इन तीनों बच्चों को हिंदू अनाथालय से लाए थे. तब से वह बच्चों के सारे खर्चे उठा रहे हैं. जबकि प्रशासनिक स्तर से आजतक बच्चों को कोई मदद नहीं मिली है.

8. 24 घंटे में कोरोना के 2,34,692 नए मामले, 1,341 लोगों की मौत

उत्तराखंड में 67 स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये मामले देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में सामने आए हैं. राज्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एसके गुप्ता ने यह जानकारी दी.

9. कोरोना का कहर- देश के इन राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमण

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हुई. 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है.

10. प. बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित

बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी आज दो बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे. बता दें कि 294 सदस्यीय बंगाल विधानसभा के लिए आठ चरण के विधानसभा चुनावों के 5वें चरण के लिए मतदान हो रहा है. अगले तीन चरण 22, 26 और 29 अप्रैल को होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.