ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - reliance phone

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 PM
top 10 news at 7 PM
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 7:00 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जम्मू-कश्मीर के नेताओं की पीएम के साथ बैठक आज, टिकीं सबकी निगाहें

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के 14 नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में बैठक की. अनुच्छेद 370 रद्द होने बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में केंद्र और प्रदेश के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के अलावा प्रदेश के कई नेता और गृहमंत्री अमित शाह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह भी शामिल हुए. बैठक करीब तीन घंटे तक चली.

2. यूपी-पंजाब चुनाव के लिए आरपीआई को साझेदार बनाए भाजपा : अठावले

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में अठावले ने कहा कि भाजपा को छोटे दलों को साथ रखकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का विस्तार करना चाहिए और आरपीआई 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के साझेदार के तौर पर काम करना चाहती है.

3. रिलायंस धमाका : 10 सितंबर से मिलेगा जियो-गूगल का सबसे किफायती स्मार्टफोन

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को कहा कि गूगल, जियो द्वारा संयुक्त रूप से विकसित जियोफोन ‘नेक्स्ट’ 10 सितंबर से बाजार में उपलब्ध होगा, जो वैश्विक स्तर पर सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा.

4. ममता का पीएम को पत्र, WHO से कोवैक्सीन के जल्द मंजूरी के लिए करें हस्तक्षेप

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और अपील की है कि वह कोरोना टीका- कोवैक्सीन (Covaxin) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मान्यता दिलाने के मामले में हस्तक्षेप करें.

5. मुकुल रॉय के नामांकन मामले में भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी याचिका

भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष को जांच प्रक्रिया के दौरान लोक लेखा समिति में मुकुल रॉय के नामांकन फॉर्म को स्वीकृत करने को लेकर एक आपत्ति याचिका लिखी है.

6. बैंकों को ₹2435 करोड़ का नुकसान, सीबीआई ने दर्ज किया केस

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने 2435 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड मामले में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शिकायत पर मुंबई की एक प्राइवेट कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया है. साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने कंपनी के तत्कालीन सीईओ, तत्कालीन सीएफओ, तत्कालीन निदेशकों और अज्ञात व्यक्तियों, बैंक अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

7. महाराष्ट्र सरकार आत्मविश्वास के साथ झूठ बोलती है : फडणवीस

भाजपा के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण बहाल होने तक अपना आंदोलन जारी रखेगी. इस आरक्षण को हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने रद्द कर दिया था.

8. 'कर्नाटक अनलॉक' कोरोना टीकाकरण अभियान पर निर्भर : डिप्टी सीएम

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डॉ सीएन अश्वथ नारायण (CN Ashwathnarayan) ने कहा है कि 18 साल से ऊपर के लोगों के टीकाकरण अभियान के आधार पर यह तय किया जाएगा कि कंपनियों के कार्यालय खोले जाएं या नहीं.

9. भारतीय सेना को मिलेंगे 1750 फ्यूचरिस्टिक इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल, 350 हल्के टैंक

दुश्मन के टैंक अब भारतीय सेना (Indian Army) से बच नहीं सकेंगे. भारतीय सेना 1,750 फ्यूचरिस्टिक इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल (Futuristic Infantry Combat Vehicles) और 350 लाइट टैंक (light tanks) खरीदेगी. मेक इन इंडिया पहल के तहत इन्हें खरीदे जाने के लिए गुरुवार को भारतीय सेना ने अनुरोध पत्र (आरएफआई) जारी किया.

10. कश्मीर में 200 आतंकी मौजूद, सेना की साल के अंत तक सफाया करने की योजना

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने बताया कि कश्मीर घाटी में करीब 200 आतंकवादी हैं. उन्होंने कहा कि हमारी योजना है कि साल के अंत तक इनकी संख्या कम की जाए.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जम्मू-कश्मीर के नेताओं की पीएम के साथ बैठक आज, टिकीं सबकी निगाहें

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के 14 नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में बैठक की. अनुच्छेद 370 रद्द होने बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में केंद्र और प्रदेश के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के अलावा प्रदेश के कई नेता और गृहमंत्री अमित शाह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह भी शामिल हुए. बैठक करीब तीन घंटे तक चली.

2. यूपी-पंजाब चुनाव के लिए आरपीआई को साझेदार बनाए भाजपा : अठावले

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में अठावले ने कहा कि भाजपा को छोटे दलों को साथ रखकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का विस्तार करना चाहिए और आरपीआई 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के साझेदार के तौर पर काम करना चाहती है.

3. रिलायंस धमाका : 10 सितंबर से मिलेगा जियो-गूगल का सबसे किफायती स्मार्टफोन

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को कहा कि गूगल, जियो द्वारा संयुक्त रूप से विकसित जियोफोन ‘नेक्स्ट’ 10 सितंबर से बाजार में उपलब्ध होगा, जो वैश्विक स्तर पर सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा.

4. ममता का पीएम को पत्र, WHO से कोवैक्सीन के जल्द मंजूरी के लिए करें हस्तक्षेप

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और अपील की है कि वह कोरोना टीका- कोवैक्सीन (Covaxin) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मान्यता दिलाने के मामले में हस्तक्षेप करें.

5. मुकुल रॉय के नामांकन मामले में भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी याचिका

भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष को जांच प्रक्रिया के दौरान लोक लेखा समिति में मुकुल रॉय के नामांकन फॉर्म को स्वीकृत करने को लेकर एक आपत्ति याचिका लिखी है.

6. बैंकों को ₹2435 करोड़ का नुकसान, सीबीआई ने दर्ज किया केस

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने 2435 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड मामले में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शिकायत पर मुंबई की एक प्राइवेट कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया है. साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने कंपनी के तत्कालीन सीईओ, तत्कालीन सीएफओ, तत्कालीन निदेशकों और अज्ञात व्यक्तियों, बैंक अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

7. महाराष्ट्र सरकार आत्मविश्वास के साथ झूठ बोलती है : फडणवीस

भाजपा के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण बहाल होने तक अपना आंदोलन जारी रखेगी. इस आरक्षण को हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने रद्द कर दिया था.

8. 'कर्नाटक अनलॉक' कोरोना टीकाकरण अभियान पर निर्भर : डिप्टी सीएम

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डॉ सीएन अश्वथ नारायण (CN Ashwathnarayan) ने कहा है कि 18 साल से ऊपर के लोगों के टीकाकरण अभियान के आधार पर यह तय किया जाएगा कि कंपनियों के कार्यालय खोले जाएं या नहीं.

9. भारतीय सेना को मिलेंगे 1750 फ्यूचरिस्टिक इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल, 350 हल्के टैंक

दुश्मन के टैंक अब भारतीय सेना (Indian Army) से बच नहीं सकेंगे. भारतीय सेना 1,750 फ्यूचरिस्टिक इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल (Futuristic Infantry Combat Vehicles) और 350 लाइट टैंक (light tanks) खरीदेगी. मेक इन इंडिया पहल के तहत इन्हें खरीदे जाने के लिए गुरुवार को भारतीय सेना ने अनुरोध पत्र (आरएफआई) जारी किया.

10. कश्मीर में 200 आतंकी मौजूद, सेना की साल के अंत तक सफाया करने की योजना

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने बताया कि कश्मीर घाटी में करीब 200 आतंकवादी हैं. उन्होंने कहा कि हमारी योजना है कि साल के अंत तक इनकी संख्या कम की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.