हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. पर्यटकों का फिर से स्वागत करने के लिए रामोजी फिल्म सिटी तैयार, 18 फरवरी से शुरुआत
इंतजार खत्म हुआ. दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी पर्यटकों के लिए फिर से खोली जा रही है. रामोजी फिल्म सिटी में 18 फरवरी से पर्यटन संचालन शुरू हो रहा है. इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित सभी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. करीब 2000 एकड़ में फैले सिने-जादू की इस दुनिया में अनेकों लुभावनी जगह हैं. विषयगत आकर्षण, अचंभित कर देने वाले स्थान, तड़कते-भड़कते खूबसूरत उद्यान, मनमोहक फव्वारे और रचनात्मक मनोरंजन आपको गुदगुदा देंगे.
2. विशाखापट्टनम स्टील प्लांट के निजीकरण को स्वीकार नहीं करेगी तेलुगु भूमि
तेलुगु लोगों द्वारा किए गए संघर्ष और बलिदान के परिणामस्वरूप विशाखापट्टनम स्टील प्लांट की नींव रखे पांच दशक बीत चुके हैं. कई बाधाओं को पार करने के बाद 1992 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के समय स्टील प्लांट ने उत्पादन शुरू किया. अब इस संयंत्र को पूरी तरह से निजी कंपनियों को सौंपने के सरकार के फैसले को पचाना मुश्किल हो रहा है.
3. लोक सभा में बोले राहुल गांधी- हम दो हमारे दो की तर्ज पर चल रही केंद्र सरकार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को तीन नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि यह 'हम दो, हमारे दो' की सरकार है. उन्होंने लोकसभा में आम बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
4. भारत ने एलएसी पर चीन के 1959 के दावे को 'मजबूती' दी : रक्षा विश्लेषक
केंद्र सरकार ने हालांकि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ भारत-चीन के तनातनी को एक जीत के रूप में करार दिया है, लेकिन सेना के दिग्गज लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एच.एस. पनाग ने इसे बीजिंग के 1959 के दावे को व्यावहारिक स्वीकृति बताया.
5. स्मृति का राहुल पर निशाना, बजट को बताया देश को जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने वाला
लोक सभा में राहुल गांधी बजट पर चर्चा न करते हुए किसानों के मुद्दे पर बोलते गए. इसको लेकर केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे पीठ दिखाकर चले गए.
6. हाथरस दुष्कर्म कांड के बाद सांप्रदायिक दंगे एवं आतंक फैलाना चाहती थी पीएफआई : ईडी
ईडी ने पीएफआई और इसकी छात्र इकाई के खिलाफ धनशोधन के मामले में पहला आरोप पत्र दखिल किया है. ईडी ने आरोप पत्र में दावा किया है कि संगठन के सदस्य पिछले साल हाथरस में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद सांप्रदायिक दंगे भड़काना एवं आतंक फैलाना चाहते थे.
7. लद्दाख गतिरोध पर बोले सेना प्रमुख, अतीत से मिली चुनौतियां अभी खत्म नहीं हुईं
बड़े युद्ध प्लेटफार्मों के बढ़ते अप्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए भारतीय सेना प्रमुख ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर स्पेस, हाइपरसोनिक और डिजिटल क्षमताओं जैसी नई विघटनकारी तकनीकों को प्राथमिकता देने की मांग की है.
8. वर्चुअली आयोजित होगा 'भारत खिलौना मेला'
आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाते हुए भारत खिलौना मेला का आयोजन वर्चुअल माध्यम के जरिए 27 फरवरी 2021 से दो मार्च 2021 तक किया जाएगा.
9. ट्यूशन जा रहीं दो छात्राओं से छेड़छाड़, विरोध करने पर बुरी तरह पीटा, एक गिरफ्तार
झारखंड के चतरा में मनचलों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में शहर में टयूशन जा रहीं दो छात्राओं के साथ टाइगर ग्रुप के अपराधियों ने छेड़छाड़ कर दी. छात्राओं के विरोध करने पर मनचलों ने छात्राओं के साथ गाली-गलौज व मारपीट कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
10. प्रधानमंत्री के कथन पर किसानों को भरोसा नहीं, लंबा चलेगा आंदोलन
ईटीवी भारत ने सिंघु बॉर्डर स्थित संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यालय पर पहुंच कर जय किसान आंदोलन के नेता गुरबख्श सिंह बरनाला और उनके जत्थे में शामिल किसानों से बातचीत की. गुरबख्श सिंह बरनाला ने कहा कि जिस तरह से एक प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी ने शुरुआत में लोगों को मुफ्त का प्रलोभन देकर पूरे बाजार को अपने अधीन कर लिया और BSNL जैसी सरकारी कंपनी को बंद होने के कगार पर ला खड़ा किया.