ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 1:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत, दिल्ली में बरामद हुआ शव

भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा दिल्ली स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए हैं. 62 वर्षीय राम स्वरूप हिमाचल के मंडी से निर्वाचित सांसद थे. उनके निधन के बाद भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है. शर्मा ने कथित रूप से आत्महत्या की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शर्मा के निधन पर शोक जताया है.

2. भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप गांधी का निधन, मोदी और शाह ने जताया शोक

भाजपा नेता दिलीप गांधी का आज निधन हो गया. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बीजेपी नेता दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे. पीएम मोदी और अमित शाह ने दिलीप गांधी के निधन पर शोक जताया है.

3. दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि के बाद लोकसभा की कार्यवाही एक बजे तक स्थगित

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता दिलीप गांधी का आज निधन हो गया. दिलीप को कोरोना संक्रमण होने के बाद दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने दिलीप गांधी के निधन पर शोक जताया. इसके अलावा भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा दिल्ली स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए. 62 वर्षीय राम स्वरूप हिमाचल के मंडी से निर्वाचित सांसद थे. उनके निधन के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताया.

4. कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता, मुख्यमंत्रियों संग मोदी की बैठक आज

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक बुलाई है. राज्यों से आए सुझाव के आधार पर कोरोना के प्रसार को रोकने की रणनीति बनाई जाएगी.

5. ममता से बोले चुनाव आयुक्त, सत्तारूढ़ दल से करीबी के आरोप में अपमानित करना ठीक नहीं

प्रभारी उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने ममता बनर्जी से कहा है कि आयोग इस बात को पसंद नहीं करेगा कि किसी राजनीतिक दल से कथित निकटता को लेकर उसे सवालों के कठघरे में खड़ा कर अपमानित किया जाए.

6. चुनाव तो सद्दाम और गद्दाफी भी जीतते थे, संस्थाओं की आजादी अहम : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि संसद हो, न्यायपालिका हो या मीडिया हो, मौजूदा सरकार द्वारा संस्थानों पर लगातार हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव केवल मतदान करना नहीं हैं. राहुल ने कहा कि चुनाव तो इराक के सद्दाम हुसैन और लीबिया के मुअम्मर गद्दाफी भी जीतते थे. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं था कि इराक और लीबिया में मतदान नहीं हुए, लेकिन वोट की सुरक्षा के लिए संस्थागत ढांचे नहीं थे.

7. तमिलनाडु का चुनावी रण : आम लोगों के बीच पहुंचे कमल हासन ने ऐसे मांगा समर्थन

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए नेता हर जतन कर रहे हैं, ऐसे में अभिनेता से नेता बने कमल हासन कैसे पीछे रह सकते हैं. मक्कल नीथि मैयम के प्रमुख कमल हासन चुनाव प्रचार के लिए ऑटो रिक्शा में निकले, इस दौरान उन्होंने वोटरों को लुभाने के सभी जतन किए. तमाम राहगीरों से उन्होंने दुआ-सलाम की तो कुछ से हाथ भी मिलाया.

8. बंगाल चुनाव : तृणमूल आज जारी करेगी घोषणा पत्र, तीन बार टल चुका है कार्यक्रम

पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए आठ चरणों में चुनाव होने हैं जिसकी शुरुआत 27 मार्च से होगी. चुनाव के नतीजे दो मई को आएंगे. इसी बीच तीन बार टलने के बाद आज तृणमूल कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी करेगी.

9. गुजरात: भाई ने बड़ी बहन को उतारा मौत के घाट, बताई वजह

छोटा भाई अपनी बड़ी बहन का पीछा करते हुए आया और देखते ही देखते उसको चाकू से गोद दिया. उसने भागने की जरूरत नहीं समझी और सभी लोगों को हत्या के पीछे की पूरी कहानी बताई.

10. कैदी की पत्नी संग दुर्व्यवहार के आरोप में हवलदार गिरफ्तार

ओडिशा के भद्रक जिले में पति के जेल जाने के बाद हवलदार ने घर में घुसकर उसकी पत्नी का फायदा उठाने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने हवलदार को गिरफ्तार कर लिया है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत, दिल्ली में बरामद हुआ शव

भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा दिल्ली स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए हैं. 62 वर्षीय राम स्वरूप हिमाचल के मंडी से निर्वाचित सांसद थे. उनके निधन के बाद भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है. शर्मा ने कथित रूप से आत्महत्या की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शर्मा के निधन पर शोक जताया है.

2. भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप गांधी का निधन, मोदी और शाह ने जताया शोक

भाजपा नेता दिलीप गांधी का आज निधन हो गया. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बीजेपी नेता दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे. पीएम मोदी और अमित शाह ने दिलीप गांधी के निधन पर शोक जताया है.

3. दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि के बाद लोकसभा की कार्यवाही एक बजे तक स्थगित

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता दिलीप गांधी का आज निधन हो गया. दिलीप को कोरोना संक्रमण होने के बाद दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने दिलीप गांधी के निधन पर शोक जताया. इसके अलावा भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा दिल्ली स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए. 62 वर्षीय राम स्वरूप हिमाचल के मंडी से निर्वाचित सांसद थे. उनके निधन के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताया.

4. कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता, मुख्यमंत्रियों संग मोदी की बैठक आज

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक बुलाई है. राज्यों से आए सुझाव के आधार पर कोरोना के प्रसार को रोकने की रणनीति बनाई जाएगी.

5. ममता से बोले चुनाव आयुक्त, सत्तारूढ़ दल से करीबी के आरोप में अपमानित करना ठीक नहीं

प्रभारी उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने ममता बनर्जी से कहा है कि आयोग इस बात को पसंद नहीं करेगा कि किसी राजनीतिक दल से कथित निकटता को लेकर उसे सवालों के कठघरे में खड़ा कर अपमानित किया जाए.

6. चुनाव तो सद्दाम और गद्दाफी भी जीतते थे, संस्थाओं की आजादी अहम : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि संसद हो, न्यायपालिका हो या मीडिया हो, मौजूदा सरकार द्वारा संस्थानों पर लगातार हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव केवल मतदान करना नहीं हैं. राहुल ने कहा कि चुनाव तो इराक के सद्दाम हुसैन और लीबिया के मुअम्मर गद्दाफी भी जीतते थे. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं था कि इराक और लीबिया में मतदान नहीं हुए, लेकिन वोट की सुरक्षा के लिए संस्थागत ढांचे नहीं थे.

7. तमिलनाडु का चुनावी रण : आम लोगों के बीच पहुंचे कमल हासन ने ऐसे मांगा समर्थन

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए नेता हर जतन कर रहे हैं, ऐसे में अभिनेता से नेता बने कमल हासन कैसे पीछे रह सकते हैं. मक्कल नीथि मैयम के प्रमुख कमल हासन चुनाव प्रचार के लिए ऑटो रिक्शा में निकले, इस दौरान उन्होंने वोटरों को लुभाने के सभी जतन किए. तमाम राहगीरों से उन्होंने दुआ-सलाम की तो कुछ से हाथ भी मिलाया.

8. बंगाल चुनाव : तृणमूल आज जारी करेगी घोषणा पत्र, तीन बार टल चुका है कार्यक्रम

पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए आठ चरणों में चुनाव होने हैं जिसकी शुरुआत 27 मार्च से होगी. चुनाव के नतीजे दो मई को आएंगे. इसी बीच तीन बार टलने के बाद आज तृणमूल कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी करेगी.

9. गुजरात: भाई ने बड़ी बहन को उतारा मौत के घाट, बताई वजह

छोटा भाई अपनी बड़ी बहन का पीछा करते हुए आया और देखते ही देखते उसको चाकू से गोद दिया. उसने भागने की जरूरत नहीं समझी और सभी लोगों को हत्या के पीछे की पूरी कहानी बताई.

10. कैदी की पत्नी संग दुर्व्यवहार के आरोप में हवलदार गिरफ्तार

ओडिशा के भद्रक जिले में पति के जेल जाने के बाद हवलदार ने घर में घुसकर उसकी पत्नी का फायदा उठाने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने हवलदार को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.