ETV Bharat / bharat

केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए टोकन सिस्टम लागू, लाइन से मिली छुट्टी, रेन शेल्टर भी बने

केदारनाथ धाम में यात्रियों की सहूलियत के लिये टोकन सिस्टम लागू कर दिया गया है. टोकन में मिले समय के अनुसार ही अब भक्त बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं. टोकन सिस्टम लागू होने से भक्तों को अतिरिक्त लाइन से निजात मिलेगी.

Etv Bharat
केदारनाथ धाम में टोकन सिस्टम लागू
author img

By

Published : May 17, 2023, 1:28 PM IST

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों को प्रशासन की ओर से इस बार टोकन सिस्टम के जरिए दर्शन कराए जा रहे हैं. जिससे तीर्थ यात्री अपनी बारी आने पर ही दर्शन कर रहे हैं. इससे यात्रियों को घंटों तक लाइन में नहीं लगना पड़ रहा है.

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दिन केदारनाथ मंदिर में दर्शनों को लेकर भक्तों की भारी भीड़ मची थी. स्थिति यह थी कि भक्तों के बीच धक्का मुक्की तक हो रही है. इसी को देखते हुए पुलिस को भी सख्त रवैया अपनाना पड़ा. धाम पहुंचने वाले भक्तों को घंटों तक लाइन में ना लगना पड़े और कम समय में अच्छे दर्शन हों, इसके लिए यात्रियों को टोकन दिया जा रहा है. टोकन में दिए गए समय के अनुसार ही यात्री दर्शन करने आ रहे हैं. इस व्यवस्था से जहां मंदिर में दर्शनों के लिए लंबी लाइन नहीं लग रही है, वहीं भक्त कम समय में बाबा केदार के अच्छे दर्शन कर रहे हैं.
पढे़ं- लैंड जिहाद पर 'हल्ला', अवैध खनन पर 'चुप्पी', उत्तराखंड में कुछ ऐसी है नेचुरल रिसोर्सेज पर 'दोहरी' नीति

दूसरी ओर दर्शनों के लिए लगने वाली लाइन की जगह पर रेन शेल्टर का भी निर्माण किया गया है. इतना ही नहीं धाम पहुंच रहे जरूरतमंद लोगों को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की और से रेन कोट, छाते और गर्म कपड़े भी वितरित किए जा रहे हैं. रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए टोकन सिस्टम लागू किया गया है. रेन शेल्टर भी लगाए गए हैं. जरूरतमंद यात्रियों को गर्म कपड़े, छाते आदि का भी वितरण किया जा रहा है.

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों को प्रशासन की ओर से इस बार टोकन सिस्टम के जरिए दर्शन कराए जा रहे हैं. जिससे तीर्थ यात्री अपनी बारी आने पर ही दर्शन कर रहे हैं. इससे यात्रियों को घंटों तक लाइन में नहीं लगना पड़ रहा है.

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दिन केदारनाथ मंदिर में दर्शनों को लेकर भक्तों की भारी भीड़ मची थी. स्थिति यह थी कि भक्तों के बीच धक्का मुक्की तक हो रही है. इसी को देखते हुए पुलिस को भी सख्त रवैया अपनाना पड़ा. धाम पहुंचने वाले भक्तों को घंटों तक लाइन में ना लगना पड़े और कम समय में अच्छे दर्शन हों, इसके लिए यात्रियों को टोकन दिया जा रहा है. टोकन में दिए गए समय के अनुसार ही यात्री दर्शन करने आ रहे हैं. इस व्यवस्था से जहां मंदिर में दर्शनों के लिए लंबी लाइन नहीं लग रही है, वहीं भक्त कम समय में बाबा केदार के अच्छे दर्शन कर रहे हैं.
पढे़ं- लैंड जिहाद पर 'हल्ला', अवैध खनन पर 'चुप्पी', उत्तराखंड में कुछ ऐसी है नेचुरल रिसोर्सेज पर 'दोहरी' नीति

दूसरी ओर दर्शनों के लिए लगने वाली लाइन की जगह पर रेन शेल्टर का भी निर्माण किया गया है. इतना ही नहीं धाम पहुंच रहे जरूरतमंद लोगों को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की और से रेन कोट, छाते और गर्म कपड़े भी वितरित किए जा रहे हैं. रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए टोकन सिस्टम लागू किया गया है. रेन शेल्टर भी लगाए गए हैं. जरूरतमंद यात्रियों को गर्म कपड़े, छाते आदि का भी वितरण किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.