कोलकाता : आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में लोगों में बेहद नाराजगी है. वहां पर प्रदर्शनकारियों ने जहां राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया वहीं पीएम के निजी आवास में आग लगा दी. दूसरी तरफ राष्ट्रपति अपना आवास छोड़कर फरार हो गए हैं. श्रीलंका में अस्थिरता के माहौल को लेकर भारत में भी सियायत शुरू हो गई है. टीएमसी विधायक इदरीस अली (TMC MLA Idris Ali) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने श्रीलंका के हालात का जिक्र करते हुए दावा किया कि कुछ ऐसा ही भारत में भी होगा. उन्होंने कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ जो हुआ है, वही हाल यहां के पीएम मोदी के साथ होगा.
विधायक इदरीस ने आगे कहा कि भारत में जो हालात चल रहे हैं, पीएम मोदी पूरी तरह फेल हैं. उन्होंने कहा कि यहां के हालात श्रीलंका से भी ज्यादा खराब होंगे और नरेंद्र मोदी को भी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भागना पड़ेगा.
बता दें कि आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में सरकार के खिलाफ पिछले कई महीने से विरोध-प्रदर्शन चल रहे हैं. 9 जुलाई को बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन में प्रवेश कर लिया था. इस दौरान लोगों ने राष्ट्रपति भवन में 1 करोड़ 78 लाख श्रीलंकाई रुपये मिलने का दावा किया था. हालांकि राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों के कब्जा करने से पहले ही राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे निकल चुके थे. राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों के कब्जे के बाद स्पीकर ने एक बैठक बुलाई थी. जिसके बाद यह घोषणा की गई थी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे 13 जुलाई को पद से इस्तीफा दे देंगे.
ये भी पढ़ें - श्रीलंका : सेना ने की शांति की अपील, राष्ट्रपति भवन में मिले नोटों के 'बंडल'