बैतूल : मध्य प्रदेश के बैतूल में एक शावक हादसे का शिकार हो गया. घोड़ाडोंगरी के भौंरा नदी के पास ट्रेन के टकराने से एक टाइगर शावक की मौत हो गई. शावक लगभग डेढ़ साल का था. सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया.
घटना की सूचना मिलते ही बैतूल सीसीएम मोहन मीना, डीएफओ तत्काल अपने वन अमले के साथ मौके पर पहुंचे. मौका मुआयना कर बाघ शावक की मौत ट्रेन से टकराने के कारण होना बताया जा रहा.
पढ़ें- परिवार को कोरोना से बचाने के लिए खुद दे दी जान
बताया जा रहा है कि भौंरा रेंज में आने वाले नागपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर खंबा 7919 के पास भौंरा नदी के पास बाघिन शावक ट्रेन की चपेट में आ गया. रेलवे के ट्रैकमैन राम स्वरूप मीना की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा. उन्होंने बताया कि शावक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का है.