ETV Bharat / bharat

कोलकाता STF ने JMB के तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार - suspected terrorists

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी.

JMB के तीन आतंकी को किया गिरफ्तार
JMB के तीन आतंकी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Jul 11, 2021, 9:49 PM IST

कोलकाता : जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के तीन संदिग्ध आतंकवादियों को रविवार दोपहर को दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बताया कि कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने ये गिरफ्तारियां कीं. जेएमबी के ये तीन संदिग्ध आतंकवादी कुछ महीनों से किराये के एक मकान में रह रहे थे.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया सूचना मिलने के बाद तीन संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा गया.

अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों की पहचान नजीउर रहमान, रबीउल इस्लाम और साबिर के रूप में हुई है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि तीनों ने अपने मकान मालिक को बताया कि वे यहां पर इलाज करवाने के लिए आए हैं. तीनों इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर भारत आए थे.

अधिकारी ने कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इन लोगों के साथ और कौन शामिल है. फिलहाल, जांच की जा रही है.

अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों से दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, निशाने पर थे सीएम योगी समेत कई नेता

यूपी में भी दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
यूपी एटीएस ने रविवार को लखनऊ में काकोरी रिंग रोड पर एक मकान में छापा मारा. यहां से दो संदिग्ध आतंकी को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में पता चला कि उनके निशाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता थे. आईबी, एटीएस और खुफिया टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.

कोलकाता : जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के तीन संदिग्ध आतंकवादियों को रविवार दोपहर को दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बताया कि कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने ये गिरफ्तारियां कीं. जेएमबी के ये तीन संदिग्ध आतंकवादी कुछ महीनों से किराये के एक मकान में रह रहे थे.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया सूचना मिलने के बाद तीन संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा गया.

अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों की पहचान नजीउर रहमान, रबीउल इस्लाम और साबिर के रूप में हुई है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि तीनों ने अपने मकान मालिक को बताया कि वे यहां पर इलाज करवाने के लिए आए हैं. तीनों इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर भारत आए थे.

अधिकारी ने कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इन लोगों के साथ और कौन शामिल है. फिलहाल, जांच की जा रही है.

अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों से दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, निशाने पर थे सीएम योगी समेत कई नेता

यूपी में भी दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
यूपी एटीएस ने रविवार को लखनऊ में काकोरी रिंग रोड पर एक मकान में छापा मारा. यहां से दो संदिग्ध आतंकी को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में पता चला कि उनके निशाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता थे. आईबी, एटीएस और खुफिया टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jul 11, 2021, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.