लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने अंसार गजवतुल हिंद समर्थित दो कथित आतंकवादियों की मदद करने के आरोप में तीन और लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
एटीएस के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पिछले रविवार को राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार कथित आतंकवादियों मिनहाज और मुशीरउद्दीन से पूछताछ में कुछ नाम प्रकाश में आए थे, जिन्हें एटीएस मुख्यालय पर पूछताछ के लिए बुलाया गया था, उनमें से तीन आरोपियों ने उन आतंकवादियों की मदद करना स्वीकार कर लिया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों में लखनऊ के वजीरगंज निवासी शकील, मुजफ्फरनगर निवासी मुस्तकीम और लखनऊ के न्यू हैदरगंज में रहने वाला मोहम्मद मुईद शामिल हैं.
एटीएस ने अलकायदा समर्थित 'अंसार ग़ज़वतुल हिंद' से जुड़े लखनऊ के दुबग्गा निवासी मिनहाज अहमद तथा मड़ियांव के रहने वाले मुशीरउद्दीन को रविवार को गिरफ्तार कर मिनहाज के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री तथा एक पिस्टल बरामद किया था.मुशीरउद्दीन के पास से भी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया था कि ये लोग अलकायदा के उत्तर प्रदेश मॉड्यूल के मुखिया उमर हलमंडी के निर्देश पर अपने साथियों की मदद से आगामी 15 अगस्त को उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों, खासकर लखनऊ के महत्वपूर्ण स्थानों, स्मारकों और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर विस्फोट करने और मानव बम आदि द्वारा आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. इसके लिए हथियार तथा विस्फोटक भी जमा किया गया था.
कुमार ने बताया था कि इस गिरोह में लखनऊ तथा कानपुर के इनके अन्य साथी भी शामिल हैं. अन्य टीमों के द्वारा इन आतंकवादियों के अन्य सहयोगियों की तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है.
यह भी पढ़ें- DA Increase : केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ाया, एक करोड़ से अधिक लोगों को लाभ
परिजनों ने किया हंगामा
शकील की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही उसके परिजन और मोहल्ले के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. शकील की गिरफ्तारी की सूचना पर पहुंचे मीडियाकर्मियों से परिवार और पड़ोसियों ने हाथापाई कर कैमरा भी तोड़ दिया गया. इस हंगामे की सूचना पाते ही वजीरगंज पुलिस ने मौके पर पहुंची जिसके बाद ही माहौल शांत हुआ. पुलिस ने मीडिया कर्मी से बदसलूकी करने वालों की तलाश शुरू कर दी है
क्या कहना है परिजनों का
शकील के परिजनों का कहना है कि शकील बैटरी ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पलता हैं. शकील चार भाई हैं और अभी दो साल पहले ही शकील की शादी हुई है. शकील के छोटे भाई ने बताया कि वह बैटरी वाला ई-रिक्शा चलाता है. रिक्शा की बैटरी खराब होने की वजह से ही वह बैटरी की दुकान पर गया था. इसी कारण मिनहाज का नंबर उसके भाई के पास मोबाइल में था. बैटरी को लेकर उसकी बात मिनहाज से हुई है और इस आधार पर उसको आतंकी घोषित किया जा रहा है. परिजनों का आरोप है कि उसके घर के बड़े बेटे शकील को फंसाया जा रहा है.