गंगटोक : सिक्किम के नाथुला में एक सड़क दुर्घटना में सेना के तीन जवानों के साथ कर्नल के एक 13 वर्षीय बेटे की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ, जब बर्फ से ढके जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर सेना के जवानों का वाहन बेकाबू होकर नीचे गिर गया.
यह घटना 20 दिसंबर को नाथुला से करीब 17 किलोमीटर दूर हुई. सूत्रों की मानें तो सड़क हादसे में घायल सेना के एक जवान की हालत खराब है, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.