ETV Bharat / bharat

BKU अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी, FIR दर्ज

Threat to Chaudhary Naresh Tikait Family: भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के धमकी भरी कॉल की गयी. गौरव ने बताया कि उनको कई बार कॉल किया गया था, जिसके बाद उन्होंने FIR दर्ज करायी.

Etv Bharat
threat to blow up the family of bku president chaudhary naresh tikait fir lodged
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 1:38 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 7:11 PM IST

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने मामले की जांच कराने की मांग की है.

मुजफ्फरनगर: जिले में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. पहले तो इसे किसी का मजाक समझा, लेकिन जब कई बार मोबाइल पर कॉल करके धमकी दी जाने लगी तो परिवार ने इसकी जानकारी मुजफ्फरनगर पुलिस को दी. इसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फोन कॉल करके परिवार को किसान आंदोलन से अलग होने के लिए कहा गया था.

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत को मोबाइल पर धमकी भरी कॉल आयी थी. गौरव ने बताया कि कई बार कॉल की गई थी. पहले परिवार ने इसे किसी की शरारत समझा, लेकिन कई बार कॉल आने की बाद भौराकलां थाने में तहरीर दी गई. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया.

धमकी देने वाले ने भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत और गौरव टिकैत को इससे पहले भी कई बार धमकियां (Threat to Chaudhary Naresh Tikait Family) मिली थीं. किसान आंदोलन के दौरान भी परिवार को कई बार धमकाया गया था. भाकियू नेता नरेश टिकैत ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था. गणेश टिकैत के लड़के गौरव टिकैत भोरा कलां थाना पहुंचे और तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया.

इस मामले में जब भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उनका परिवार और वो ऐसी धमकियों से नहीं डरेंगे. सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेगा. ये किसी की शरारत भी हो सकती है. हो सकता है कि कोई बीजेपी समर्थक ऐसी धमकी भरी कॉल कर रहा हो. पुलिस की जांच के बाद मामला सामने आयेगा.

किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. उन्होंने देश के गृह मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. कहा है कि परिवार के सदस्य दूसरे राज्यों में भी जाते हैं, इसलिए उन्हें वहां भी समुचित सुरक्षा मुहैया कराई जाए. किसान नेता का कहना है कि धमकी देने वाले मानसिक रोगी हैं, इस तरह के लाेग उन्हें हवाई जहाज और एयरपोर्ट पर भी मिलते रहते हैं. सरकार इस मामले में गंभीरता बरते और इसकी जांच कराएं. धमकी देने वाला कह रहा है कि परिवार के सदस्य बिहार और छत्तीसगढ़ में जा रहे हैं, वे यह नहीं चाहते हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार पता लगाए कि यह कौन सा गैंग है. धमकी देने वाला कह रहा है कि सरकार के खिलाफ बोलना बंद करो. वह अश्लील मैसेज भी करता है. कहा कि कृषि बिलों के विरुद्ध आंदोलन में परिवार के सदस्यों की सक्रियता पर भी धमकी देने वाला नाराज लगता है.

ये भी पढ़ें- Murder in Banda: मंदिर के पुजारी की हत्या, घर के अंदर मिला शव

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने मामले की जांच कराने की मांग की है.

मुजफ्फरनगर: जिले में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. पहले तो इसे किसी का मजाक समझा, लेकिन जब कई बार मोबाइल पर कॉल करके धमकी दी जाने लगी तो परिवार ने इसकी जानकारी मुजफ्फरनगर पुलिस को दी. इसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फोन कॉल करके परिवार को किसान आंदोलन से अलग होने के लिए कहा गया था.

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत को मोबाइल पर धमकी भरी कॉल आयी थी. गौरव ने बताया कि कई बार कॉल की गई थी. पहले परिवार ने इसे किसी की शरारत समझा, लेकिन कई बार कॉल आने की बाद भौराकलां थाने में तहरीर दी गई. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया.

धमकी देने वाले ने भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत और गौरव टिकैत को इससे पहले भी कई बार धमकियां (Threat to Chaudhary Naresh Tikait Family) मिली थीं. किसान आंदोलन के दौरान भी परिवार को कई बार धमकाया गया था. भाकियू नेता नरेश टिकैत ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था. गणेश टिकैत के लड़के गौरव टिकैत भोरा कलां थाना पहुंचे और तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया.

इस मामले में जब भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उनका परिवार और वो ऐसी धमकियों से नहीं डरेंगे. सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेगा. ये किसी की शरारत भी हो सकती है. हो सकता है कि कोई बीजेपी समर्थक ऐसी धमकी भरी कॉल कर रहा हो. पुलिस की जांच के बाद मामला सामने आयेगा.

किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. उन्होंने देश के गृह मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. कहा है कि परिवार के सदस्य दूसरे राज्यों में भी जाते हैं, इसलिए उन्हें वहां भी समुचित सुरक्षा मुहैया कराई जाए. किसान नेता का कहना है कि धमकी देने वाले मानसिक रोगी हैं, इस तरह के लाेग उन्हें हवाई जहाज और एयरपोर्ट पर भी मिलते रहते हैं. सरकार इस मामले में गंभीरता बरते और इसकी जांच कराएं. धमकी देने वाला कह रहा है कि परिवार के सदस्य बिहार और छत्तीसगढ़ में जा रहे हैं, वे यह नहीं चाहते हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार पता लगाए कि यह कौन सा गैंग है. धमकी देने वाला कह रहा है कि सरकार के खिलाफ बोलना बंद करो. वह अश्लील मैसेज भी करता है. कहा कि कृषि बिलों के विरुद्ध आंदोलन में परिवार के सदस्यों की सक्रियता पर भी धमकी देने वाला नाराज लगता है.

ये भी पढ़ें- Murder in Banda: मंदिर के पुजारी की हत्या, घर के अंदर मिला शव

Last Updated : Mar 9, 2023, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.