बेंगलुरु : कर्नाटक में एक लोकसभा और दो विधानसभा उपचुनाव के लिए सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस और जनता दल-सेकुलर (जेडी-एस) के 30 उम्मीदवार के लिए मैदान में हैं. मतदान 17 अप्रैल को होगा, एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
एक मतदान अधिकारी ने कहा कि शनिवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद, बेलगाम लोकसभा सीट के लिए 10 उम्मीदवार, बसवकल्याण के लिए 12 और बीदर और रायचूर जिलों की मास्की (आरक्षित) विधानसभा सीटों के लिए 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. तीन उपचुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों में से 26 पुरुष और चार महिलाएं हैं, जबकि 14 निर्दलीय हैं.
भाजपा ने पूर्व केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगदी की पत्नी को मैदान में उतारा है, जिनकी 23 सितंबर, 2020 को कोविड की अचानक मृत्यु के कारण बेलगाम संसदीय क्षेत्र में पद रिक्त हो गया. अंगदी ने 2004 के बाद से लगातार चौथी बार राज्य के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में हाई-प्रोफाइल सीट जीती थी.
पढ़ें: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : तीसरे चरण के लिए थमा प्रचार
कांग्रेस ने मंगला के खिलाफ अपनी राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जारकीहोली को मैदान में उतारा है. 58 वर्षीय सतीश राज्य के सीमावर्ती जिले में यमकानमर्डी विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं.