अहमदनगर : कोरोना की दूसरी लहर में महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. पिछले दो महीने में 18 साल से कम उम्र के करीब 17,688 बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए है.
इस संबंध में जिले के सर्जन डॉ. सुनील पोखराना ने संवाददाताओं को बताया कि अप्रैल व मई महीने में 18 साल से कम उम्र के 17,688 बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आए. इनमें अप्रैल में 7,760 व मई में 9,928 बच्चे शामिल थे.
पढ़ें - कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 1.52 लाख नए मामले, 3,128 मौत
जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र भोसले ने भी बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की. वहीं कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित हुए बच्चों की संख्या ने चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि विशेषज्ञ कह रहे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए अधिक संवेदनशील है.