नई दिल्ली: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा इलाके में एक शोरूम में सेंधमारी कर चोरों ने करोड़ों की ज्वेलरी उड़ा ली. पता चला कि यह घटना उमराव सिंह ज्वेलर्स के यहां हुई, जहां से 30 किलो सोना और 5 लाख रुपए नकद लेकर चोर फरार हो गए. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस की अलग-अलग टीमें इस मामले की जांच में जुट गई हैं. शोरूम में लगे आसपास की सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.
पुलिस अभी ज्वेलर्स से पूछताछ कर रही है. मंगलवार सुबह जब कर्मचारियों ने शोरूम खोला, तब शोरूम के मालिक को पूरे मामले की जानकारी मिली. उमराव ज्वेलर के यहां छत तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने पूरी दुकान साफ कर दी थी.
-
दुकान मालिक ने बताया, "हम रविवार को दुकान बंद कर के गए थे और मंगलवार की सुबह जब दुकान खोली तो हमें पूरी दुकान में धूल दिखाई दी। पता लगाने पर पता चला कि चोरों ने स्ट्रांग रूम की दीवार में गड्ढा कर सामान चोरी किया है। करीब 20-25 करोड़ का सामान चोरी हुआ जिसमें 5-7 लाख रुपए नकद भी… pic.twitter.com/FRFPSvl1QQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दुकान मालिक ने बताया, "हम रविवार को दुकान बंद कर के गए थे और मंगलवार की सुबह जब दुकान खोली तो हमें पूरी दुकान में धूल दिखाई दी। पता लगाने पर पता चला कि चोरों ने स्ट्रांग रूम की दीवार में गड्ढा कर सामान चोरी किया है। करीब 20-25 करोड़ का सामान चोरी हुआ जिसमें 5-7 लाख रुपए नकद भी… pic.twitter.com/FRFPSvl1QQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023दुकान मालिक ने बताया, "हम रविवार को दुकान बंद कर के गए थे और मंगलवार की सुबह जब दुकान खोली तो हमें पूरी दुकान में धूल दिखाई दी। पता लगाने पर पता चला कि चोरों ने स्ट्रांग रूम की दीवार में गड्ढा कर सामान चोरी किया है। करीब 20-25 करोड़ का सामान चोरी हुआ जिसमें 5-7 लाख रुपए नकद भी… pic.twitter.com/FRFPSvl1QQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
सूचना मिलमो पर मौके पर स्थानीय थाना की टीम के साथ पीसीआर की टीम भी पहुंच गई. फिर क्राइम टीम और फोरेंसिक ब्रांच की टीम को वैज्ञानिक ढंग से जांच के लिए बुलाया गया. पुलिस टीमें ज्वेलरी हाउस के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही हैं. साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है. जिला के ऑपरेशन सेल की टीम को भी इस मामले को सुलझाने में लगाया गया है.
"मामले की जांच की जा रही है. शोरूम के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाला जा रहा है. अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि शोरूम से कितने रुपए का माल चोरी हुआ है." -राजेश देव, डीसीपी, दक्षिण पूर्वी दिल्ली
रविवार या सोमवार रात को हुई चोरीः दुकानदारों ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे दुकान बंद हुई थी. आशंका है कि चोरों ने या तो रविवार रात को चोरी की है या फिर सोमवार की रात को. यहां पर मार्केट के साथ ही लोगों के घर भी हैं, इसलिए साप्ताहिक बंदी यानी सोमवार को भी दिन में मार्केट में काफी चहल पहल रहती है. इसलिए दिन में चोरी होने की आशंका कम है.
लगातार चोरी से व्यापारी आक्रोशितः करोड़ों की चोरी के मामले को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर ज्वेलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी जल्द ही पुलिस कमिश्नर से मिलने वालें हैं. हालांकि, अभी तक इस मामले को लेकर साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी राजेश देव द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.
दुकान मालिक के अनुसार, "हम रविवार को दुकान बंद कर के गए थे और मंगलवार की सुबह जब दुकान खोली तो हमें पूरी दुकान में धूल दिखाई दी. पता चला कि चोरों ने स्ट्रांग रूम की दीवार में गड्ढा कर सामान चोरी कर लिया है. चोरों ने CCTV कैमरा भी खराब कर दिया है। हमारे सभी कर्मचारी यहां मौजूद हैं."
ये भी पढ़ें : दरियागंज ज्वेलरी शोरूम से चोरी का आरोपी गिरफ्तार, चोरी के आभूषण गोंडा से बरामद
ये भी पढ़ें : दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला यात्री की ज्वेलरी हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस