ETV Bharat / bharat

हर लड़की की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात नहीं हो सकते: गोवा मंत्री

गोवा के कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गौड़े ने कहा कि राज्य में हर लड़की की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात करना संभव नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 1:41 AM IST

गोविंद गौडे
गोविंद गौडे

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ( Goa Chief Minister Pramod Sawant ) शुक्रवार को कहा कि सामूहिक बलात्कार की हालिया घटना को लेकर उनके बयान को संदर्भ से बाहर करके लिया गया. इसके कुछ ही घंटे बाद कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गौडे (Art and Culture Minister Govind Gaude) ने कहा कि हर लड़की की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात करना संभव नहीं है.

गौडे ने संवाददाताओं से कहा, 'ऐसा नहीं है कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है. लेकिन यह माता-पिता की समान रूप से जिम्मेदारी है कि यह जानें कि उनके बच्चे कहां जा रहे हैं और क्या उन्हें किसी दूसरे व्यक्ति के स्थान में होना चाहिए.'

उन्होंने सवाल किया, 'अंत में माता-पिता सबसे अधिक पीड़ित होते हैं. क्या हर लड़की की सुरक्षा के लिए उसके पीछे एक पुलिसकर्मी तैनात करना संभव है?'

इससे पहले दिन में, मुख्यमंत्री सावंत के दो बलात्कार पीड़िताओं को लेकर दिए गए उस बयान की जमकर आलोचना हुई, जिसमें उन्होंने कहा था कि दो किशोरियां देर रात समुद्र तट पर क्यों निकली थीं. आलोचनाओं के बाद उन्होंने कहा कि उनके बयान को संदर्भ से बाहर करके देखा गया.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'एक जिम्मेदार सरकार के मुखिया और एक 14 साल की बेटी के अभिभावक के रूप में, मैं बहुत दुखी और परेशान हूं. इस घटना का दर्द को बयां नहीं किया जा सकता.'

घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

(पीटीआई भाषा)

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ( Goa Chief Minister Pramod Sawant ) शुक्रवार को कहा कि सामूहिक बलात्कार की हालिया घटना को लेकर उनके बयान को संदर्भ से बाहर करके लिया गया. इसके कुछ ही घंटे बाद कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गौडे (Art and Culture Minister Govind Gaude) ने कहा कि हर लड़की की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात करना संभव नहीं है.

गौडे ने संवाददाताओं से कहा, 'ऐसा नहीं है कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है. लेकिन यह माता-पिता की समान रूप से जिम्मेदारी है कि यह जानें कि उनके बच्चे कहां जा रहे हैं और क्या उन्हें किसी दूसरे व्यक्ति के स्थान में होना चाहिए.'

उन्होंने सवाल किया, 'अंत में माता-पिता सबसे अधिक पीड़ित होते हैं. क्या हर लड़की की सुरक्षा के लिए उसके पीछे एक पुलिसकर्मी तैनात करना संभव है?'

इससे पहले दिन में, मुख्यमंत्री सावंत के दो बलात्कार पीड़िताओं को लेकर दिए गए उस बयान की जमकर आलोचना हुई, जिसमें उन्होंने कहा था कि दो किशोरियां देर रात समुद्र तट पर क्यों निकली थीं. आलोचनाओं के बाद उन्होंने कहा कि उनके बयान को संदर्भ से बाहर करके देखा गया.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'एक जिम्मेदार सरकार के मुखिया और एक 14 साल की बेटी के अभिभावक के रूप में, मैं बहुत दुखी और परेशान हूं. इस घटना का दर्द को बयां नहीं किया जा सकता.'

घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.