ETV Bharat / bharat

मजिस्ट्रेट के घर चोर को नहीं मिला 'माल' तो लिखा-जब पैसे नहीं थे तब घर लॉक क्यों किया कलेक्टर - छोड़ा नाराजगी भरा नोट

मध्य प्रदेश के देवास जिले के एक सरकारी अधिकारी के घर में पर्याप्त नकदी एवं बहुमूल्य सामान न मिलने से नाराज चोर वहां एक नोट लिख कर छोड़ गया. जिसमें लिखा था कि जब पैसे नहीं थे, तो घर को लॉक नहीं करना था कलेक्टर.

The
The
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 5:14 PM IST

देवास (मप्र) : मध्य प्रदेश के देवास जिले के एक सरकारी अधिकारी के घर में पर्याप्त नकदी एवं बहुमूल्य सामान न मिलने से नाराज चोर वहां एक नोट लिखकर छोड़ा कि जब पैसे नहीं थे तो घर को लॉक नहीं करना था कलेक्टर.

पुलिस ने यह जानकारी दी. चोर द्वारा लिखे गए इस नोट की प्रति सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित भी हो रही है. चोर ने इस नोट को लिखने के लिए उसी अधिकारी की डायरी के पेज और पेन का उपयोग किया.

कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि चोर ने देवास जिले के खातेगांव के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) त्रिलोचन सिंह गौड़ के घर से एक सोने की अंगूठी, चांदी की पायल और सिक्के सहित करीब 30000 रुपए नकद चोरी किए हैं.

चोर ने लिखा लेटर
चोर ने लिखा लेटर

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोर की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि 15-20 दिन पहले ही गौड़ को देवास के उपजिलाधिकारी के पद से तबादला कर जिले के खातेगांव का एसडीएम नियुक्त किया गया है. वह अपनी नई तैनाती पर खातेगांव चले गए थे और उन्होंने अपना देवास शहर स्थित सिविल लाईन इलाके का सरकारी आवास खाली नहीं किया था.

सिंह ने बताया कि इसी बीच, उनके सिविल लाईन इलाके के इस सरकारी आवास पर पिछले 15 दिनों से ताला लटका देखकर चोर ने इस वारदात को अंजाम दिया. सिंह ने बताया कि इस बात का खुलासा तब हुआ, जब गौड़ 15 दिन बाद अपने इस आवास पर पहुंचे. उन्होंने अपने घर के ताले टूटे देख तुरंत पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें-Lakhimpur Kheri Violence : आशीष मिश्र पुलिस रिमांड पर, तीन दिन तक होगी पूछताछ

इसके बाद घर में प्रवेश करने पर उन्होंने पाया कि घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा है व एक सोने की अंगूठी, चांदी की पायल और सिक्के सहित करीब 30000 रुपए नकद गायब हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की है. सूत्रों के अनुसार मौके पर एसडीएम को टेबल पर उन्हीं की डायरी से फटा यह कागज मिला, जिस पर चोर ने नाराजगी जाहिर करते हुए नोट लिखा था.

(पीटीआई-भाषा)

देवास (मप्र) : मध्य प्रदेश के देवास जिले के एक सरकारी अधिकारी के घर में पर्याप्त नकदी एवं बहुमूल्य सामान न मिलने से नाराज चोर वहां एक नोट लिखकर छोड़ा कि जब पैसे नहीं थे तो घर को लॉक नहीं करना था कलेक्टर.

पुलिस ने यह जानकारी दी. चोर द्वारा लिखे गए इस नोट की प्रति सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित भी हो रही है. चोर ने इस नोट को लिखने के लिए उसी अधिकारी की डायरी के पेज और पेन का उपयोग किया.

कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि चोर ने देवास जिले के खातेगांव के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) त्रिलोचन सिंह गौड़ के घर से एक सोने की अंगूठी, चांदी की पायल और सिक्के सहित करीब 30000 रुपए नकद चोरी किए हैं.

चोर ने लिखा लेटर
चोर ने लिखा लेटर

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोर की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि 15-20 दिन पहले ही गौड़ को देवास के उपजिलाधिकारी के पद से तबादला कर जिले के खातेगांव का एसडीएम नियुक्त किया गया है. वह अपनी नई तैनाती पर खातेगांव चले गए थे और उन्होंने अपना देवास शहर स्थित सिविल लाईन इलाके का सरकारी आवास खाली नहीं किया था.

सिंह ने बताया कि इसी बीच, उनके सिविल लाईन इलाके के इस सरकारी आवास पर पिछले 15 दिनों से ताला लटका देखकर चोर ने इस वारदात को अंजाम दिया. सिंह ने बताया कि इस बात का खुलासा तब हुआ, जब गौड़ 15 दिन बाद अपने इस आवास पर पहुंचे. उन्होंने अपने घर के ताले टूटे देख तुरंत पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें-Lakhimpur Kheri Violence : आशीष मिश्र पुलिस रिमांड पर, तीन दिन तक होगी पूछताछ

इसके बाद घर में प्रवेश करने पर उन्होंने पाया कि घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा है व एक सोने की अंगूठी, चांदी की पायल और सिक्के सहित करीब 30000 रुपए नकद गायब हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की है. सूत्रों के अनुसार मौके पर एसडीएम को टेबल पर उन्हीं की डायरी से फटा यह कागज मिला, जिस पर चोर ने नाराजगी जाहिर करते हुए नोट लिखा था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.