नई दिल्ली: इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान ने नई दिल्ली में अपने दूतावास को स्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है. नई दिल्ली में अपने दूतावास को बंद करने के लिए आज शुक्रवार को आधिकारिक बयान जारी किया गया. बयान जारी करते हुए अफगान दूतावास ने कहा कि भारत सरकार की लगातार चुनौतियों के चलते 23 नवंबर 2023 से अपना दूतावास स्थाई रूप से बंद करने का फैसला लिया है. बता दें, अफगानिस्तान दूतावास की तरफ से 30 सितंबर को परिचालन बंद करने के बाद लिया गया.
-
The Embassy of the Islamic Republic of Afghanistan announces the permanent closure of its diplomatic mission in New Delhi. pic.twitter.com/PV1AxiXQ0h
— ANI (@ANI) November 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Embassy of the Islamic Republic of Afghanistan announces the permanent closure of its diplomatic mission in New Delhi. pic.twitter.com/PV1AxiXQ0h
— ANI (@ANI) November 24, 2023The Embassy of the Islamic Republic of Afghanistan announces the permanent closure of its diplomatic mission in New Delhi. pic.twitter.com/PV1AxiXQ0h
— ANI (@ANI) November 24, 2023
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अफगान दूतावास ने बयान जारी करते हुए बताया कि अफगान नागरिकों के लिए दूतावास अफगान मिशन की समझ और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता है. बयान में आगे लिखा कि अफगान समुदाय में छात्रों और बिजनेसमैन के देश छोड़ने में लगातार गिरावट देखी गई है.
लगातार घट रही अफगानियों की संख्या
अफगानी दूतावास की मानें तो साल 2021 से लगातार भारत में अफगानियों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है. इस दौरान बहुत ही सीमित मात्रा में नए वीजा जारी किए गए. बता दें, अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान काबिज हो गए थे, जिसके चलते भारत ने सख्त रुख अपनाया था. भारत ने अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता को मान्यता नहीं दी थी. वहीं, इससे पहले भारत ने करीब 2 साल पहले अफगानिस्तान से अपने कर्मियों को निकाल दिया था. इसके बाद से अफगानिस्तान में भारत का कोई भी राजनयिक नहीं था.
पढ़ें: अफगानिस्तान के राजदूत लापता नहीं, 28-29 अगस्त को भारत वापस लौटेंगे : सूत्र