ETV Bharat / bharat

The Diary of West Bengal: पश्चिम बंगाल पुलिस ने फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा को जारी किया नोटिस - द डॉयरी ऑफ वेस्ट बंगाल

पश्चिम बंगाल पुलिस ने राज्य की छवि खराब करने के आरोप में 'द डॉयरी ऑफ वेस्ट बंगाल' फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा को नोटिस भेजा है. सनोज को इस संबंध में 30 मई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

sanoj misra receives legal notice
फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा को नोटिस
author img

By

Published : May 26, 2023, 5:08 PM IST

कोलकाता : 'द केरल स्टोरी' को लेकर छिड़े विवादों के बीच पश्चिम बंगाल की राजनीति में अब आने वाले हिंदी फिल्म 'द डॉयरी ऑफ वेस्ट बंगाल' को लेकर सियासत शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने राज्य की छवि खराब करने के आरोप में द डॉयरी ऑफ वेस्ट बंगाल फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा को नोटिस भेजकर तलब किया है. कोलकाता पुलिस डीसी (उत्तर) तरुण हलदर ने बताया कि एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर हमने एमहर्स्ट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है.

  • #WATCH | Sanoj Mishra, director of the Hindi film "The Diary of West Bengal" speaks on the notice severed to him by the West Bengal police alleging that the director is trying to defame Bengal with this film, says, "My intention is not to malign the image of the state. We have… https://t.co/N00BlnwqOx pic.twitter.com/SOrakPdjCe

    — ANI (@ANI) May 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि सनोज मिश्रा ने दावा किया है कि बंगाल का अपमान करना उनका इरादा नहीं था. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में गहन शोध के बाद सच्चाई को पेश किया गया है. बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर 8 अप्रैल को रिलीज किया गया था. जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी द्वारा निर्मित इस फिल्म के जरिए पश्चिम बंगाल की छवि को खराब करने को लेकर कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार ने निर्देशक सनोज मिश्रा को 30 मई को पूछताछ के लिए आईपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस दिया है.

ट्रेलर रिलीज होने के बाद से पिछले कुछ दिनों में इसे करीब ढाई लाख दर्शक देख चुके हैं. ट्रेलर में कहा गया है, आजादी से पहले पश्चिम बंगाल भारत की शान था लेकिन वर्तमान में बंगाल तुष्टिकरण की राजनीति के कारण जल रहा है. वोट बैंक को ध्यान में रखकर अल्पसंख्यक समुदायों को प्राथमिकता दी जा रही है. ट्रेलर में यह भी दावा किया गया है कि बंगाल अब भारत का दूसरा कश्मीर बन गया है. ट्रेलर में रोहिंग्या और एनआरसी जैसे विवादित विषयों को भी सामने लाया गया है.

ये भी पढ़ें - The Kerala Story: बंगाल में सिर्फ एक थिएटर में दिखाई जा रही है 'द केरल स्टोरी', मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया

कोलकाता : 'द केरल स्टोरी' को लेकर छिड़े विवादों के बीच पश्चिम बंगाल की राजनीति में अब आने वाले हिंदी फिल्म 'द डॉयरी ऑफ वेस्ट बंगाल' को लेकर सियासत शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने राज्य की छवि खराब करने के आरोप में द डॉयरी ऑफ वेस्ट बंगाल फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा को नोटिस भेजकर तलब किया है. कोलकाता पुलिस डीसी (उत्तर) तरुण हलदर ने बताया कि एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर हमने एमहर्स्ट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है.

  • #WATCH | Sanoj Mishra, director of the Hindi film "The Diary of West Bengal" speaks on the notice severed to him by the West Bengal police alleging that the director is trying to defame Bengal with this film, says, "My intention is not to malign the image of the state. We have… https://t.co/N00BlnwqOx pic.twitter.com/SOrakPdjCe

    — ANI (@ANI) May 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि सनोज मिश्रा ने दावा किया है कि बंगाल का अपमान करना उनका इरादा नहीं था. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में गहन शोध के बाद सच्चाई को पेश किया गया है. बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर 8 अप्रैल को रिलीज किया गया था. जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी द्वारा निर्मित इस फिल्म के जरिए पश्चिम बंगाल की छवि को खराब करने को लेकर कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार ने निर्देशक सनोज मिश्रा को 30 मई को पूछताछ के लिए आईपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस दिया है.

ट्रेलर रिलीज होने के बाद से पिछले कुछ दिनों में इसे करीब ढाई लाख दर्शक देख चुके हैं. ट्रेलर में कहा गया है, आजादी से पहले पश्चिम बंगाल भारत की शान था लेकिन वर्तमान में बंगाल तुष्टिकरण की राजनीति के कारण जल रहा है. वोट बैंक को ध्यान में रखकर अल्पसंख्यक समुदायों को प्राथमिकता दी जा रही है. ट्रेलर में यह भी दावा किया गया है कि बंगाल अब भारत का दूसरा कश्मीर बन गया है. ट्रेलर में रोहिंग्या और एनआरसी जैसे विवादित विषयों को भी सामने लाया गया है.

ये भी पढ़ें - The Kerala Story: बंगाल में सिर्फ एक थिएटर में दिखाई जा रही है 'द केरल स्टोरी', मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.