नासिक: नासिक के कॉम्बैट एविएशन स्कूल में लड़ाकू हेलीकॉप्टर पायलटों के 40वें बैच का दीक्षांत समारोह बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया. चीता, चेतक, ध्रुव लड़ाकू हेलीकॉप्टरों के लुभावने फ्लाईपास्ट ने कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. युद्ध के मैदान का रोमांच नासिक के गांधीनगर आर्मी बेस पर महसूस किया गया. मौका था कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल (सीएएटीएस) के लड़ाकू पायलटों के 40वें बैच के दीक्षांत समारोह का.
यह जमीनी बलों को रसद प्रदान करना, दुश्मन पर हवाई हमले करना, घायल सैनिकों को इलाज के लिए सुरक्षित स्थानों पर ले जाना आदि सहित विभिन्न पहलुओं की गहन जानकारी प्रदान करता है, जैसे लड़ाकू हेलीकॉप्टर पायलटों का स्क्वाड्रन जो युद्ध के दौरान महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करता है, देश की रक्षा के लिए तैयार है. पायलटों को एविएशन विंग और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.
इसके बाद वायुसेना की चेतक, चीता, ध्रुव हेलीकॉप्टर टीम ने हैरतअंगेज अभ्यास कर दर्शकों का दिल जीत लिया. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावक भी अपने बच्चों की सराहना करने के लिए बड़ी संख्या में यहां उपस्थित थे.
इस अवसर पर ट्रॉफी विजेताओं में कैप्टन हस्जा शर्मा को सिल्वर चीतल ट्रॉफी, मेजर आकाश मल्होत्रा को मेजर प्रदीप अग्रवाल ट्रॉफी, मेजर दिवाकर शर्मा को बेस्ट इन ग्राउंड सब्जेक्ट ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. इस बैच में दो महिला पायलटों ने भी प्रशिक्षण लिया, साथ ही एक नाइजीरियाई सैनिक ने भी ये ट्रेनिंग पूरी की.