राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी के बरियामा इलाके में रविवार सुबह मुठभेड़ हुई जिसमें एक आतंकवादी ढेर हुआ. आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है. सुरक्षा बलों ने फिलहाल इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. इलाके में पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मुठभेड़ में भारतीय सेना के पैरा कमांडो भी शामिल हुए.
जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को बरियामा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली. इस सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों में बरियामा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षा बल के आगे बढ़ने के दौरान वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आंतकी मारा गया. सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चलाया. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इलाके में कितने आतंकी फंसे हैं.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर
इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी के खवास इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था. जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने यह जानकारी दी थी. जानकारी के अनुसार कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान सेना के तीन जवानों की हत्या की घटना के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान तेज कर दिया. आतंकियों के सुराग का पता लगाने के लिए खुफिया विभाग को भी सक्रिय किया गया. संभावित इलाकों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया. बता दें कि जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ समय में आतंकी घटनाओं में कमी आई है. हालांकि, केंद्र शासित प्रदेश में अभी भी छिटपुट घटनाएं सामने आ रही है.
(एएनआई)